माना ये फॅमिली प्लानिंग का जमाना है।
लेकिन अपना विरोध इससे बहुत पुराना है।
अपने ऊपर तो
उपर वाले की दुआ है।
अभी हाल ही में हमारे घर में
एक और बीटा हुआ है।
अब कुल मिलकर हमारे बेटे है चार
सदाचार , शिस्टाचार , अत्याचार और भ्रस्टाचार
सदाचार – रो रहा है
शिस्टाचार – सो रहा है
अत्याचार – बलवान है
भ्रस्टाचार – महान है
हमने आपको एक बात नहीं बताई
हमारे कई एक बेतिया है भाई
सच्चाई , लड़ाई , महंगाई और जगहसाई
सच्चाई – जड़ है
लड़ाई – कंजड़ है
महंगाई – मुहलगी है , चढ़ेगी
जगहसाई – दिल्लगी है बढ़ेगी
ईमान , सराफत , प्रेम और कर्त्तव्य
हमारे बच्चो के मां है
लेकिन आजकल हम सबके सुदामा है
अब अपना भी छोटा सा परिचय पेश है
बन्दे का नाम भारत देश है।
यह भी पढ़ें- हिन्दी सुविचार