उदास हु ये सोच के जाने क्या होगा
लोग कहते है वही होगा जो मंजूरी खुदा होगा
ऐ कोरोना तुजसे लड़ने का मन हो रहा है
पता नहीं क्यों मुझे मरने का मन हो रहा है
तू अगर इंसान होता तेरी हड्डी पसली तोड़ देता
बम पटाखे की तरह तुजे फोड़ देता
मिलेगा जिस दिन तेरी खैर नहीं
ऐसा नचाउंगा जैसे जंगल में मोरनी
मिलेगा तो तेरी बत्ती बनके जला दूंगा
दुनिया से तेरा नमो निशा मिटा दूंगा
जान लेके तेरी चढ़ जाऊंगा फ़ासी
न होगी सर्दी न किसी कोखासी
आज तेरा वक़्त है मचा तू उत्पात
आएगा मेरा समय भी मिलेगी तुजे मात
कोरोना तुजे नसीब होगा नरक
दिल धड़क धड़क दिल धड़क धड़क
कोरोना को बस में बिठा के भेज दूंगा चीन
इसमें भाई चिंगपिंग को दिखा दूंगा आईना
कोरोना तेरा इतना किया अपमान
सरम नहीं आती छोड़ के चला जा हिंदुस्तान
कोरोना तू बता दे अपना असली पता और नाम
क्या तेरे माता पिता नहीं, क्यों कर रहा है उनका अपमान
कोरोना को भी गुस्सा आता
इसमें तेरा घटा मेरा कुछ नहीं जाता
ऐ कोरोना देदो अपना एड्रेस
इतना तोडूंगा की डोनटोर बोलेंगे लाइफटाइम बेडरेस्ट
मई खता हु राइस और रोटी
कोरोना तेरी कर दूंगा बोटी बोटी
यह भी पढ़ें- हिन्दी सुविचार