![]() |
दोस्तों अगर आपको शेयर मार्किट की जानकारी है तो अच्छी बात है मगर यदि आपको नहीं पता की स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट क्या है तो मई आज वो भी आपको बताने वाला हु।
What is Share Market :
दोस्तों शेयर मार्किट उस जगह को कहते है जहाँ आप कंपनियों के शेयर या हिस्सेदारी की खरीद बिक्री करते है। दोस्तों कोई भी कंपनी fund collect करने के लिए मार्किट से पैसा उठती है वह पैसा ये शेयर के माध्यम से retail investor, institutional investor , या anchor investor से उठती है।
इस पैसे पे उसको कोई इंटरेस्ट नहीं पे करना होता है। मगर यदि कम्पनी ग्रो करती है तो investor को भी इसका मुनाफा होता है।
इंडिया में 2 main स्टॉक मार्किट है जिनको है BSE(Bombay Stock Exchange) and NSE(National Stock Exchange) के नाम से जानते है।
शेयर क्या है (What is Share) :
दोस्तों शेयर मतलब होता है किसी कम्पनी में आपकी हिस्सेदारी। कम्पनी अपनी एक न्यूनतम मूल्य से अपना शेयर मार्किट में लांच करती है जिसको आप अपने बजट के हिसाब से जितने चाहे उतने शेयर्स खरीद सकते है।
अगर आपको भी शेयर मार्किट की जानकारी है तो आप पे शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट से पैसे से पैसा बना सकते है।
Demat Account क्या होता है :
Demat अकाउंट वह अकॉउंट होता है जहा कोई इन्वेस्टर अपने शेयर्स रख सकता है इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में। अगर आपको शेयर खरीदना या बेचना है तो Demat account अनिवार्य होता है।
आइये जानते है बेस्ट ट्रेडिंग अप्प इन इंडिया २०२१ के बारे में :
वैसे तो आप कम्प्यूटर या लैपटॉप से भ्ही शेयर ट्रेडिंग कर सकते है मगर आजकल जमाना मोबाइल फोन का है और हम भी मोबाइल फोन पर ही फोकस करेंगे और आपको बेस्ट तरदीन अप्प इन इंडिया २०२१ बताएंगे।
what is trading or investment :
दोस्तों trading और investment दोनों बिलकुल अलग अलग है। इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है हम अपने पैसे को एक लम्बे समय के लिए किसी स्टॉक में लगते है वही ट्रेडिंग एक Small time investment या फिर Intraday को कहते है।
Investor अपना पैसा लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करता है वही Trader बहुत ही छोटे समय के लिए जैसे एक दिन, एक घंटे, एक week या फिर month।
आईये अब मई आपको Best Trading App in India २०२१ के बारे में बता देता हु :
Zerodha का Kite App :

इसमें कोई सक नहीं की Kite app इंडिया का बेस्ट ट्रेडिंग app है यह तक में मै खुद इस अप्प को पेर्सनली उसे करता हु
मात्रा 8 सालो के अंदर ही Zerodha इंडिया का बेस्ट ट्रेडिंग app बन गया है। इसके discount और ऑफर्स सबसे सस्ते है और इसका UI Interface बहुत ही Simple and Clear है। जिससे की किसी beginner को भी इसको उसे करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
सबसे बड़ी बात यह है की zerodha का kite अप्प से Brokerage भी आपको नहीं लगता। अगर किसी कंपनी का शेयर अपने ख़रीदा है और आप Same day में उसको नहीं बेचते है तो आपको कोई brokerage नहीं देना होता है.
अन्य किसी भी ट्रांसक्शन के लिए यह app 20 रुपये प्रति आर्डर का चार्ज कर्ता है।
Advantage of using Kite App by Zerodha :
- ज़ेरोधा app के through आप एक tap से ही किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद या बेच सकते है।
- इसका इंटरफ़ेस इतना सिंपल और क्लियर है की किसी भी नए person के लिए भी उसे करने में आसान है।
- इस app में फण्ड ऐड या withdraw करना बहुत ही आसान है आपको बस अपना UPI आई डी या फिर नेटबैंकिंग का उसे करना है और तुरंत ही आपके दमत अकाउंट में पैसा ऐड कर दिए जाते है। जिसका आप शेयर खरीद या बेच के लिए उसे कर सकते है।
- यह app आपको विभिन्न प्रकार के मार्किट वाच और फंक्शनलिटी प्रोवाइड करता है।
- इस अप्प में आप एनालिसिस चार्ट और ग्राफ की मदत से किसी शेयर का हिस्टोरिकल डाटा देख सकते है।
- आप इसमें सकते है जैसे की रेगुलर आर्डर, MIS (इंट्राडे आर्डर), फ्यूचर ऑप्शन , ब्रैकेट आर्डर , आर्डर इत्यादि।
I have to thank you for
the efforts you’ve put in penning this blog.
I really hope to check out
the same high-grade content from you
in the future as well. In truth, your creative writing
abilities has motivated me to get my own, personal blog now