What isValentines Day Sayari in Hindi 2023?
वैलेंटाइन दिवस (Valentines Day Sayari in Hindi 2023 ) प्रतिवर्ष 14 फरवरी को बढ़त धूम धाम से मनाया जाता है। यह पर्व लवर्स (दो प्यार करने वाले ) खास तौर पर बड़े धूम बढम से मानते है। वैसे तो यह पर्व अंग्रेज़ो का था पर अब यह इंडिया में भी युवा कपल्स मानते है। इस दिन लवर्स अपने पार्टनर को गुलाब का फूल, लव कार्ड या कोई गिफ्ट देकर अपने प्यार का इज़हार करते है और पुरे दिन एक दूर के साथ रहकर मानते है। वैसे तो प्यार का इज़हार किसी खास दिन का मोहताज़ नहीं होता यह तो एक एहसास है जो कभी भी किसी दिन भी किसी को भी हो सकता है।
वैलेंटाइन दिवस (Valentines Day ) को सन्त वैलेंटाइन दिवस भी कहते है। वह एक ईसाई अनुयायी थे तथा यह दिवस ईसाईयों का एक सांस्कृतिक पर्व है।
मुख्या तौर पे यह दिवस 14 फरवरी को मनाया जाता है परन्तु इसकी एक विसेसता यह है कि यह मात्रा एक दिवस का पर्व नहीं बल्कि पुरे एक हफ्ते का त्यौहार है।
वैलेंटाइन दिवस (Valentines Day ) रोम के एक पादरी जिनका नाम वैलेंटाइन था उन्ही के नाम पर मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन वीक 7 फ़रवरी को सुरु होता है और 14 फ़रवरी तक मनाया जाता है। फरवरी का महीना आते ही प्यार करने वालो के दिलो में उमंग दौड़ उठती है और एक प्रेमी दूसरे प्रेमी को प्यार का इज़हार करने के लिए बेचैन हो उठता है। हमारे आस पास भी कई ऐसे प्रेमी मिल जायेंगे जो वैलेंटाइन डे आते ही अपने पार्टनर की यादो में खोये हुए रहते है
वैलेंटाइन डे पुराने समय से लव कार्ड्स, लव सायरी, लव कोट्स, लव स्टेटस आदि से आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया पर शेयर करके मनाया जाता है।
आईये वैलेंटाइन वीक के बारे में भी जान लेते है।
वैलेंटाइन वीक (Valentines Week):-
दिवस | दिवस का प्रकार |
7 फ़रवरी | रोज डे |
8 फ़रवरी | प्रोपोज़ डे |
9 फ़रवरी | चोकोलेट डे |
10 फ़रवरी | टेडी डे |
11 फ़रवरी | प्रॉमिस डे |
12 फ़रवरी | हग डे |
13 फ़रवरी | किश डे |
14 फ़रवरी | वैलेंटाइन्स डे |
Valentines Day Sayari in Hindi 2021 is here for you all:-
रहे यूही बरक़रार ये प्यार का मौसम ,
जहां बांहे फैलाए मिलते रहे तुम और हम।
और क्या चाहिए इस ज़िन्दगी से ,
बस है ये दुआ की ये प्यार न हो कम।
बहुत हुआ ये नज़रो का मिलना,
दिल को भी तो मिलाओ ज़रा।
वक़्त का क्या ये कल रहे न रहे ,
बात जो दिल में है उसे जुबां पे लाओ ज़रा।
आया प्यार का ये मौसम ,
मिल गए दिल , तुम और हम।
न जाना कहीं तनहा छोड़कर ,
न आये कभी ज़िन्दगी में कोई गम।
आजमा ले मेरे इश्क़ को एक बार ,
ये मेरी तकदीर होगी।
जो देखेगा मेरी नज़रो में झांककर ,
हर बार तेरी तस्वीर दिखेगी।
इज़हार किया है तुमसे प्यार का,
है छुपा इन आँखों में चेहरा मेरे यार का
कर रही हु इंतज़ार इस मौसम का कबसे,
न बीते ये पल जब साथ मेरे दिलदार का
ना शिकवा करू ना सिकायत करू,
करू तो बस तुझसे मोहब्बत करू
रहे ये प्यार का पल ज़िन्दगी में,
करू तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करू
इश्क़ का फ़साना है नजरोका बहाना है,
मुद्दत से मिले हो तुम मुझे
बाहे फैला कर तुमे सीनेसे लगाना है
खुला आसमान हो, मेरे हाथो में तेरा हाथ हो
न बेटे कभी ये प्यार का मौसम,
हाले दिल जो मेरा हो वही तेरा हो
दिल की दुआ कबूल होती है
प्यार से ज़िन्दगी हसीनहोती है
गर मिल जाये दिल से दिल
तो जिन्दगी बड़ी हसीन होती है
ना नज़र में था कोई ना दिल में
था बस सपनो का बसेरा
जब से मुले हो तुम मुझे ज़िन्दगी में
हो गया है खुशियोंका सवेरा
राहे अंजान थी अंजान थी मन्जिल
रहते थे खफा मुझसेमेरे सपने
ले आयेतुम ढेरो खुशिया
और मिल गए दो अंजान दिल
यह भी पढ़ें- हिन्दी सुविचार
very nice
wahh kya khoob likha hai