What is Sandesh app and how to download | सन्देश App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे

What is Sandesh app, Sandesh App kya hai, Sandesh app download kaise kare in Hindi. संदेश ऐप डाउनलोड कैसे करें

Advertisement

 

दोस्तो जैसा की अप्प जनतए होंगे अभी हाल मेही में भारत सरकार ने बहुत से चायनीस apps को इंडिया में Ban करा है और इसमें पीछे दो प्रमुख कारन है पहला तो यह है की चीन के ये apps भारत के कोम्सुमेर्स का प्राइवेट डाटा लीक कर रहे थे जिनसे युसेर्स की प्राइवेसी को खतरा था और दूसरा मुख्या कारन है भारत को खुद में Digitally सक्षम बनाना और भारत सरकार के मेक इन इंडिया और डिजिटल भारत को बढ़ावा देना 

Advertisement

 

Sandesh App इंडिया में Whatsapp का Alternative – दोस्तो सन्देश App की बात करे तो यह भारत में बना स्वदेशी अप्प है जिसको नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर (NIC) ने develop किया है जप की Ministry of Electronics एंड Information Technology के अन्तर्गत आता है सन्देश App को भारत में भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा लांच किया गया और इसे Whatsapp का alternative बताया जा रहा है औए इसे whatsapp के alternative के रूप में लांच किया गया है आपको बता दे की whatsapp ने हाल ही में अपने Privacy Policy में कुछ बदलाव किया था जिससे डाटा security के लिए सवाल खड़े हो गए थे यह भी बताया जा रहा था की whatsapp द्वारा आम लोगो का सारा डाटा google और अन्य कंपनियों को शेयर कर दिया जाता जिससे लोगो के अकाउंट हैक होने की संभावना बढ़ जाती है आईये जानतेत है सन्देश app के बारे में.

 

Advertisement
What is Sandesh app and how to download | सन्देश App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे

 

 

 

Advertisement

संदेश ऐप क्या है?| what is Sandesh App in Hindi?

 

दोस्तो सन्देश ऐप एक भारतीय इंस्टेंट messaging App है जो एंड तो एंड डाटा एन्क्रिप्शन पे बेस्ड है यह Government Instant messaging Service (GIMS) का संसोधित version है जिसे पूर्व में केवल भारतीय सरकारी अधिकारियो द्वारा उपयोग के लिए विकसित किया गया था परन्तु अब से पब्लिक के लिए भी allow लार दिया गया है इस app के जरिये आप मेसेज के साथ ही मल्टीमीडिया कन्टेन्ट भी आसानी से शेयर कर पाएंगे यह पूरी तरह से भारतीय ऐप है जिसको इंडिया में ही बनाया गया है

 

Advertisement

सन्देश ऐप को कोसे डाउनलोड करे?| How to Download Sandesh App in Hindi?

 

सन्देश ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको gims की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक है https://www.gims.gov.in/dash/dlink यहा पर आपको एंड्राइड और IOS के लिए डाउनलोड लिंक मिला जायेंगे ह=जिसपर क्लिक करके अप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है दोस्तो आपको यह बता दे की अभी भी इस ऐप को अधिकारिक रूप से लांच नही किया गया है आपको इसका apk फाइल GIMS की वेबसाइट पर मिल जायेगा पर अभी भी यह इसका Beta version ही बताया जा रहा है और पूरी तरह से develop हो जाने के बाद आप इसे google Play Store से भी डाउनलोड कर पाएंगे यह ऐप एंड्राइड 5.0 के बाद वाले version को ही support करेगा

 

Advertisement

सन्देश ऐप में अपना अकाउंट कैसे बनाये? | How to Sign Up in Sandesh App?

 

दोस्तो सन्देश ऐप को GIMS की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी जिसके द्वारा आप इसपर अपना अकाउंट आसानी से बना सकेंगे, 

  • सबसे पहले आप सन्देश ऐप को अपने Androind फ़ोन में डाउनलोड करले इसके लिए आप को apk फाइल को डाउनलोड करके install करना होगा
  • install हो जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना होगा
  • आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको आप इंटर OTP के आप्शन में डालकर आगे की प्रक्रिया पर जाना होगा
  • अब आपसे कुछ permission के लिए पुचा जायेगा जीसमे आपको फ़ोन, कैमरा, कॉल रिकॉर्डिंग आदि के लिए allow करना होगा आपसे अपना लोकेशन allow करने के लिओये भी पुचा जायेगा जिसको आप चाहे तो skip भी कर सकते है
  • जब अप ऊपर की सरे प्रोसेस कम्पलीट कर लेंगे तो आपको कांटेक्ट synch करने के लिए पुचा जायेगा यह करने का फायदा ये है की जो भी लोग इस ऐप को पहले से उपयोग कर रहे होंगे वो आपको कांटेक्ट list में show होने लगेंगे
  • अब सन्देश अरप आपके उपयोग के लिए रेडी है अप अब मेसेज और वीडियोस भेजना start कर सकते है

 

Features of Sandesh Instant Messaging App

 
  • यह ऐप पूरी तरह से भारत में बने गया है
  • इस ऐप को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर द्वारा बनाया गया है
  • यह अप्प एंड तो एंड डाटा एन्क्रिप्शन को support करता है जिससे डाटा लीक और प्राइवेसी की समस्या ख़त्म हो गयी है
  • इस अप्प को अप एंड्राइड या IOS दोनों पर यूज कर सकते है
  • इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल ईद दोनों के ही आप्शन दिए गए है

 

Advertisement

Difference Between Sandesh app and Whatsapp

 

  • यूजर इंटरफ़ेस – देखा जाये तो दो ही के यूजर इंटरफ़ेस लगभग एक जैसे है जहा whatsapp का GUI थोडा colourfull है वही सन्देश अप्प का Neat एंड Clean लुक है दोनों ही apps आपको आसानी से डाउनलोड हो जायेंगे
  • सन्देश ऐप आपको मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आईडी के माध्यम से भी यूजर अकाउंट बनाने का आप्शन भी देता है वही whatsapp केवल मोबाइल नंबर का ही आप्शन देता है
  • सन्देश अप्प पर आपको वेरिफायिद अकाउंट भी देखें को मिलेंगे जो की अभी whatsapp में उपलब्ध नही है
  • डाटा साइज़ – सन्देश अप्प में आपको 500MB तक के डाटा, फाइल या Videos अपने दोस्तो को भेज सकते है जबकि whatsapp में मेसेज या विडियो भेजने का साइज़ इससे बहुत कम है
  • डाटा बैकअप – सन्देश ऐप में आपको डाटा बैकअप के लिए एक्सटर्नल डिवाइस का भी आप्शन उपलब्ध है जबकि whatsapp में आप google drive या iCloud पर ही बैकअप कर सकते है
  • सन्देश app में आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलने का आप्शन नही देता है जबकि whatsapp में अप्प कभी भी अपना मोबाइल नंबर दूसरा बदल सकते है

 

Conclusion 

दोस्तो आपको यह जानकारी कैसी लगी सन्देश ऐप क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे?, उम्मीद है आपको अपने सभी सवालो के जवाब इस एक पोस्ट में मिल जायेंगे ताकि आपको कही और क=जाकर सन्देश अप्प क्या है? के बारे में पढने की जरुरत न पड़े, अगर आपको यह दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपको लगता है की यह जानकारी आपके दोस्तो के लिए काम आ सकती है तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी इसे जरुर शेयर करे जैसे की फेसबुक, Instagram twitter आदि

Advertisement


Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

2 thoughts on “What is Sandesh app and how to download | सन्देश App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करे”

  1. सरकार ने बहुत बढ़िया काम किया है संदेश एप्प बना कर👌👌👌👌👌👌👌

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch