BHARAT e MARKET क्या है ? Seller Registration Process in Hindi

दोस्तो आज हम बात करने वाले है भारत का नए App Bharat e Market क्या है ? के बारे में, जी हा जानेंगे आखिर क्या खास बात है इस नए Online Shopping platform या e-Commerce Platform के बारे में क्या है BHARAT e-MARKET Portal/ APP/ Website?

Advertisement
BHARAT e MARKET क्या है

BHARAT e-MARKET Portal/App/Website को CAIT यानी Confederation of All India Traders (भारत के व्यापारियों का संगठन ) द्वारा लांच किया गया है, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन वोकल फॉर लोकल पर आधारित यह अप्प भारत के छोटे से लेकर के बड़े व्यापारियों तक के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है इसमें सभी प्रकार के व्यपारियो को आने का मौका मिलेगा जैसे –

  • Daily Grocery (किराने का सामान)
  • Stationary
  • Fruit and Vegetables (फल और सब्जिया)
  • Medicine (दवाये)
  • Electronics
  • Fashion (वेशभूषा) आदि
BHARAT e MARKET क्या है

दोस्तो जैसे की जानते होंगे की ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज़ हमारे देश में कितनी तेजी से बढ़ा है पिछले कुछ वर्षो में और उसके बाद कोरोना वायरस ने हमारे देश में जो आतंक मचा के रखा है उसकी वजह से लोगो का घर से बहार आना जाना भी बहुत कम हो गया है और लोग यही पसन्द कर रहे है की कैसे कोई भी वस्तु खुद चलकर हमारे पास आ सके और हमें कही बाहर न जाना पड़े.

Advertisement

हाल ही में कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने सभी प्रकार की विदेशी वस्तुओ के इम्पोर्ट पर रोक लगा दी थी उसी को देखते हुए अब भारत सरकार ने यह भारतीय वेबसाइट और app को लांच किया है जिसका नाम है BHARAT e-MARKET, यह माना जा रहा है की आने वाले समय में यह अप्प कई विदेशी कंपनियों को टक्कर देने वाला है

BHARAT e MARKET क्या है ?

दोस्तो आइये जानते है Bharat e Market kya hai? स्टेप by स्टेप –
  • दोस्तो BHARAT e-MARKET न सिर्फ कस्टमर्स को सामान बेचता है बलकी इसके जरिये छोटे व्यापारी और रिटेलर्स बड़े व्यापारियों से सीधे वस्तुओ को खरीद और बेच सकते है
  • BHARAT e-MARKET पर यदि आप Seller बनना चाहते है तो आपको बहुत ही आसान तरीके से BHARAT e-MARKET पर seller registration process करना होता है जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है
  • दोस्तो यह एक भारतीय app है और आपका सारा डाटा भारत सरकार के पास सुरक्षित रहेगा जिसे कोई भी विदेशी कंपनी चुरा नही पायेगी इसके साथ ही इस पर केवल भारत की वस्तुए ही बेचीं और खरीदी जा सकेंगी इसपर विदेशी वस्तुओ का आदान प्रदान बिलकुल भी allow नही है
  • सबसे बड़ी और खास बात तो यह है की इस app या वेबसाइट को उपयोग आप करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई कमीशन नही देना होता है जिससे की छोटे व्यापारी देश के किसी भी हिस्से से इसपर रजिस्टर कर सकेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे

BHARAT e-MARKET बाकि के e-Commerce Platform (Amazon/Flipkart) से कैसे अलग है?

बाकि के e-Commerce Platform और BHARAT e-MARKET में काफी अंतर है जिसको हम बहुत ही आसान भाषा में आपको समझाने जा रहे है –

  • BHARAT e-MARKET प्लेटफार्म पर छोटे से बड़े सभी प्रकार के व्यापारी और रिटेलर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और छोटे व्यापारियों के लिए GST number की भी अनिवार्यता नही होती है जबकि बाकि के जितने भी ecommerce प्लेटफार्म है वो छोटे व्यापारियों को मौका नही दे पाते क्यों की छोटे व्यापारियों के लिए इन प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना बहुत कठिन है और GST नंबर भी अनिवार्य रहता है
  • Amazon/Flipkart जैसे बड़े market players जो की अपना एक अच्छा खासा ब्रांड बना चुके है उनपर सामान बेचना बहुत ही महंगा साबित होता है और इनपर seller के कमीशन बहुत ही अधिक होता है जिससे छोटे व्यापारी इसपर नही आ पाते है जबकि BHARAT e-MARKET पर किसी प्रकार के व्यापारी को किसी प्रकार का कोई कमीशन नही देना होता है और यह पूरी तरीके से मुफ्त है
  • BHARAT e-MARKET भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन पर आधारित है मतलब की आप इसके जरिये अपने आस पास की दुकानों, रिटेलर्स और छोटे व्यापारियों से सीधे अपने पास सामान माँगा सकते है जो की same डे आपको अवेलेबल हो जायेगा जबकि other ecommerce प्लेटफार्म पर आर्डर करने के बाद आपको कुछ समय बाद कूरियर के जरिये सामान प्राप्त होता है

BHARAT e-MARKET Seller registration process in hindi कैसे करे?

BHARAT e-MARKET प्लेटफार्म पर जो भी व्यापारी अपना वस्तुए sell करना चाहते है उनको अपना एक seller रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो की seller अपने द्वारा खुद ही आसानी के साथ कर सकते है

Advertisement

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ओने smartphone या फिर computer या laptop के द्वारा कर सकते है दोनों ही प्रकार से रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बिलकुल सामान है

Q #1 BHARAT e-MARKET पर Computer/laptop से रजिस्टर कैसे करे?

Ans # Computer या laptop से अपना seller रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://www.bharatemarket.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा वह पर आपको सबसे ऊपर बिज़नस Signup का आप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप अपना seller रजिस्ट्रेशन कर सकते है और यह आप स्वयं कर सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार के एक्सपर्ट की जरुरत नही होती है

Advertisement

Q #1 BHARAT e-MARKET पर SmartPhone से  रजिस्टर कैसे करे?

Ans # अपने smartphone से BHARAT e-MARKET पर seller रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको BHARAT e-MARKET का seller app google के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है जिसपर आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिल जायेगा

आईये अब हम Step-by-Step Process जानते है BHARAT e-MARKET पर Seller Registration करने के लिए

Advertisement
  1. सबसे पहले आपको https://www.bharatemarket.in/ की वेबसाइट पर जाये या फिर google प्ले स्टोर से BHARAT e-MARKET seller app डाउनलोड करे
  2. यह पर आपको business SignUp / Register का आप्शन मिला जाता है जिसपर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपका मोबाइल नंबर इंटर करना होता है
  3. मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपको start selling आप्शन पर क्लिक करना होता है उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP (one time password) प्राप्त होता है जिसको इंटर कर के वेरीफाई करना होता है
  4. अब आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना होता है जिसमे की आपका नाम, बिज़नस का नाम, ईमेल आईडी, फोटो और address आदि भरना होता है
  5. पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने बिज़नस की डिटेल भरनी होगी जिसमे की दुकान का नाम, दुकान नंबर, address , ईमेल, कांटेक्ट आदि भरकर सबमिट करना होता है
  6. बिज़नस डिटेल के अलावा आपको अपना बैंक की जानकारी भरनी होगी जिसमे की आपके बैंक का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर अदि भरना होता है जिसमे की आपको पेमेंट प्राप्त करना है
  7. सबसे आखिरी में आपसे कुछ दस्तावेज की जरुरत होती है जिसको की आपको अपलोड करना होता है मगर इसकी अभी कोई अनिवार्यता नही है क्यों की हो सकता है की जो बहुत छोटे व्यापारी है उनके पास ये न हो, ये दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है – GST Document, PAN Card, Aadhaar Card आदि

यह सब प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आपके पास कुछ ऐसा DashBoard खुल के आ जाता है जिसमे की आपके आर्डर की जानकारी, टोटल सेल की जानकारी प्रोडक्ट्स की जानकारी आदि मिल जाती है.

BHARAT e MARKET Seller Registration Process in Hindi

यह पर आप अपनी ऑनलाइन की दुकान में नए प्रोडक्ट्स और अतेगोरिएस आदि ऐड कर सकते है. यह पर आपको केटेगरी मास्टर, आइटम मास्टर, एडिट प्रोफाइल आदि के आप्शन मिल जाते है

Conclusion

दोस्तो उम्मीद है की यह पर बताई गयी सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप में से कोई व्यापारी होगा तो उसको नए ecommerce मार्किट प्लेस के बारे में जानकारी मिली होगी. अगर आपको यह जाकारी अच्छी लगेगी और यह आपके दोस्तो के लिए काम आ सकती है तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य शेयर करे.

Advertisement


Avatar of Amit Rai

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch