Domain Name Server – दोस्तो अपने टेलीफोन बुक या टेलीफोन डायरेक्टरी का नाम सुना होगा, जिसमे किसी भी व्यक्ति या संस्था का टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर आदि उनके नाम द्वारा सुरक्षित रखा जाता है
smartphone के आने से पहले क्या आपको याद है हम अपने दोस्तो रिश्तेदारो के कांटेक्ट नंबर को कैसे याद या सुरक्षित रखते थे जी हा हम उनको एक छोटी सी डायरी में लिख लिया करते थे और जरुरत होने पर उसमे खोजते थे उनके नाम से और हमें उनका नंबर मिल जाता था
DNS का full form होता है Domain Name System या Domain Name Server जो की internet के लिए एक फ़ोनबुक की तरह ही काम करता है यह किसी भी सिस्टम या सर्वर की ip address को डोमेन नाम के रूप में सुरक्षित रखता है
यह Domain Name को internet protocol address (IP Address) में ट्रांसलेट करता है जिससे की जिस भी सिस्टम या सर्वर से communicate करना चाहते है उस तक ये हमें ip address से नही बल्कि डोमेन नाम के जरिये पहुचाता है
ip address क्या है? के लेख में हमने आपको यह बताया था की internet पर मौजूद हरेक device का एक ip address होता है जिसके द्वारा किसी भी device तक पंहुचा जा सकता है मगर हरेक device का ip address याद रखना एक इन्सान के लिए पॉसिबल नही है इसी के समाधान के लिए DNS का अविष्कार हुआ है

- DNS (Domain Name Server) कैसे काम करता है? | (How DNS work?)
- DNS कितने प्रकार का होता है?
- DNS का इतिहास?