दोस्तो सपने में कब्रिस्तान देखना (sapne me kabristan dekhna) एक बहुत ही डरावना सपना होता है वैसे तो कब्रिस्तान को लोग हकीकत में देखकर भी दर जाते है तो सोचिये अगर सपने में आपको कब्रिस्तान दिखाई दे तो आपका क्या मतलब होगा .
जी हा सपने में कब्रिस्तान देखकर हमारे सामने दर का माहौल बन जाता है और कभी कभी तो दर के मारे हमारी आँख खुल जाती है और हमारे माथे से पसीना भी टपकने लगता है लेकिन दोस्तो मै आपको यहा पर यह बताना चाहता ही की जरुरी नही की हर डरावना सपना बुरा संकेत नही देता है ठीक उसी प्रकार हर अच्छा सपना भी शुभ संकेत नही देता है, तो आइये जानते है की सपने में कब्रिस्तान देखने का मतलब क्या होता है.
सपने में कब्रिस्तान देखना शुभ या अशुभ

- दोस्तो सपने में कब्रिस्तान देखना डरावना जरुर होता है लेकिन इसका मतलब ये नही की यह एक अशुभ संकेत होता है बल्कि सपने में कब्रिस्तान का दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है.
- दोस्तो सपने में लाश, अर्थी या शव का देखना भले ही अटपटा सा लगे मगर सपने में इन सबका दिखना एक शुभ संकेत माना जाता है.
- यदि कोई सामान्य मनुष्य अपने सपनो में शव आदि को देखता है तो इसका मतलब होता है की बहुत ही जल्द उसको धन की प्राप्ति होने वाली है और वह धनवान बनने वाला है.
- यदि कोई बुमार व्यक्ति सपने में लाश या शव यात्रा देखता है तो भी यह एक शुभ संकेत होता है और यह माना जाता है की वह बहुत ही जल्द ठीक होने वाला है और उसके सारे दुःख दर्द दूर होने वाले है .
यह भी पढ़े:-
meaning of dreams in hindi | सपनो का मतलब
sapne me saap dekhna | सपने में सांप देखना
sapne me bhai ko dekhna | सपने में भाई को देखना
sapne me mandir dekhna | सोने में मंदिर देखना