
क्या आप भी एक छोटे व्यापारी है लेकिन आपको business के लिए Loan लेने में परेशानी आ रही है और किसी भी बैंक या NBFC(Non Banking Finance Corporation) द्वारा आपको लोन प्रोवाइड नही किया जा रहा है तो आपको बता दू की आपके लिए एक बहुत बड़ी खुस खबरी है क्यों की अब Facebook आपके business करने का सपना साकार करने जा रहा है जी है अगर आप भी पूरा Process जानना चाहते है तो यह लेख को पूरा अंत तक पढ़िए इसमें आपको business लोन लेने का पूरा process बताया गया है.
फेसबुक (Facebook) से बिज़नस(Business) लोन (Loan) कैसे मिलेगा?
दोस्तो हाल ही में फेसबुक द्वारा छोटे व्यापारियों को लोन मुहैया करने के लिए Small Business Loans Initiative की शुरुआत की गयी है जिसमे की छोटे और मध्यम (MSME) बिज़नस को करीब 5 लाख से 50 लाख तक का लोन मिल सकेगा, यह लोन भारत के 200 शहरो में फेसबुक के माध्यम से प्रदान किया जायेगा
बता दें की छोटे स्तर के व्यापारियों को इस प्रकार का लोन मुहैया करने के लिए Facebook ने Indifi कंपनी के साथ करार किया है Indifi पहले से ही MSME (Micro Small and Medium Enterprize) को लोन प्रदान करने का काम करती है
Facebook बिज़नस लोन बाकी लोन से कैसे अलग है?
फेसबुक द्वारा शुरू किये गए पहल की सबसे बड़ी बात यह है की इस प्रकार के लोन के लिए कंपनी को किसी भी प्रकार की जमानत फेसबुक के पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और यह लोन आपको मात्र 5 दिनों में संक्सन भी हो जायेगा हालांकि इस प्रकार के लोन के लिए ब्याज दर 17 से 20 परसेंट तक का हो सकता है यह दर आपको दिए गए लोन अमाउंट पर निर्भर करेगा.
इस लोन में महिला व्यापारियो को ब्याज दर में कुछ छुट देने का भी प्रावधान किया गया है जो की लगभग 0.2 परसेंट का होगा, बता दे की फेसबुक ने इस पहल को भारत में सबसे पहले लांच किया है जिसका मुख्या उधेस्य छोटे व्यापारियो को आसानी से बिज़नस लोन मुहैया कराना है जिससे की छोटे व्यापारियो की मदत हो सके.
Facebook बिज़नस लोन लेने का Process क्या है?
दोस्तो फेसबुक द्वारा शुरू किये गए बिज़नस लोन की इस पहल की हर जगह तारीफ़ हो रही है हालांकि इसमें फेसबुक ने Indifi नामक कंपनी से करार किया है लेकिन इसमें फेसबुक कोई भी मुनाफा नही ले रही है आने वाले समय में इस प्रकार का बिज़नस लोन जरुर छोटे कारोबारियो के लिए मील का पत्थर साबित होगा, तो आइये जान लेते है की इस बिज़नस लोन को प्राप्त करने के लिए क्या process है –
- सबसे पहले आपको फेसबुक के Small Business Loan Initiative पेज पर जाना होगा जहा पर आपको लोन की elgibility और required documents आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
- यह पर दी हुयी सभी जानकारी ध्यान से पढने के बाद आपको ‘Apply Now‘ के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Indifi की वेबसाइट पर भेज दिया जायेगा जहा पर आपको एक छोटा से form भरना पड़ेगा जिसमे कुछ इ प्रकार की जानकारी आपको देनी होगी-
- आपके बिज़नस का एनुअल टर्नओवर
- संपर्क व्यक्ति का नाम
- मोबाइल नंबर और
- ईमेल आईडी
- ऊपर दी हुयी जानकारी भरने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आता है जिसको वेरीफाई करने पर आपको अगले पेज पर भेज दिया जायेगा जहा पर आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरनी होगी –
- नाम
- जन्मतिथि
- PAN नंबर
- पता पिनकोड आदि
- इतना डिटेल भरने के बाद आपको अपने बिज़नस की डिटेल और लोन अमाउंट कितना चाहिए वो भी भरना होता है उसके बाद आपका लोन सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाता है.