दोस्तो आज की तारीख में हर कोई अपना खुद का बिज़नस करना चाहता है लेकिन एक सफल बिज़नस की शुरुआत करने के लिए हर किसी को एक छोटे बिज़नस से शुरुआत कर के उसको बड़ा करना होता है जिसके लिए Small Business Ideas की आवश्यकता होती है |
चाहे बिज़नस छोटा हो या बड़ा हर किसी को एक यूनिक और कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज(Low Investment Small Business Ideas) की आवश्यकता होती है आजकल हर एक युवा अपना एक खुद का बिज़नस स्टार्ट करना चाहता है लेकिन उसके पास कोई यूनिक बिज़नस आईडिया न होने के कारन नही कर पाता |
इन सबके आलावा किसी भी व्यापर को शुरू करने के लिए कुछ बेसिक जरूरते होती है जैसे –
- यूनिक बिज़नस आईडिया और बिज़नस की समझ
- बिज़नस करने के लिए पूंजी
- बिज़नस प्लानिंग एंड रिस्क अस्सेस्मेंट
- मार्केट रिसर्च
- बिज़नस इम्प्लीमेंटेशन
Small Business Ideas in Hindi

दोस्तो हरेक बड़े बिज़नस की शुरुआत एक छोटे से बिज़नस से ही होती है और आज हम आपको ऐसे वही कुछ कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के नए आइडियाज (Small Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे है जिनको की कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है तथा जिसके लिए कोई बड़ी पूंजी की आवश्यकता नही होती है आपको बस थोड़ी बहुत जानकारी भी एक सफल बिज़नस-मैन मन सकती है |
1 बाइक रिपेयरिंग शॉप बिज़नस (Bike Repairing Shop)
Small Business Ideas: दोस्तो हर किसी को एक अच्छे मकेनिक की जरुरत पड़ती है जो हमारे बाइक आदि को समय पर रिपेयर कर दे और वो भी एक अच्छे कीमत पर मगर एक अच्छा मकेनिक खोजना बहुत कठिन काम है कई बार ऐसा होता है की हम अपनी बाइक service के लिए देते है और वह उसके बेफिजूल के बहुत सारे खर्चे बताकर हमसे अधिक पैसे वसूल लेता है |
बाइक रिपेयरिंग का बिज़नस एक छोटा बिज़नस होने के साथ ही मुनाफा भी बहुत देता है इसमें ना सिर्फ सर्विस करने का पैसा मिलता है बल्कि कुछ पार्ट्स आदि ख़राब होने पर लगाया जाता है जिसका की कमीशन भी हमको मिलता है यह बिज़नस करने के लिए आपको बाइक रेपिरिंग का ज्ञान होना चाहिए जिसको की आप आसानी से किसी छोटी दुकान पर वर्कर की तरह काम करके कुछ महीनो में ही सिख सकते है और पूरा ज्ञान होने के बाद अपनी खुद की दुकान भी खोल सकते है |
2 कंप्यूटर रिपेयरिंग बिज़नस (Computer repairing Shop)
Small Business Ideas: दोस्तो आजकल के बढ़ते हुए कंप्यूटर के इस्तेमाल के हिसाब से कंप्यूटर रेपिरिंग का बिज़नस आपके लिए एक फायदेमंद सौदा हो सकता है जिसके लिए आप किसी भी संस्था से कंप्यूटर रिपेयरिंग का कोर्स सीखकर आसानी से अपना छोटा बिज़नस शुरू कर सकते है |
आजकल सरकार द्वारा भी यह सब कोर्सेज कराये जा रहे है या फिर आपके पास कुछ पैसे हो तो आपको शहर ऐसे कई शास्थाये मिल जायेंगी जो रिपेयरिंग आदि के कोर्सेज कराते है |
3 चाय और स्नैक्स कॉर्नर शॉप बिज़नस (Tea and Snacks Corner shop business)
Small Business Ideas: दोस्तो आजकल के इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में लोगो के पास इतना समय नही होता की वह घर पर चाय नाश्ता भी कर पाए खासकर ऐसे युवा जो शहर में नौकरी करता है वह आमतौर पर चाय नाश्ता घर के बाहर ही करता है इससे उसका समय बचता है जिसको की वह अपने काम में लगा पाटा है |
आजकल के समय में चाय और स्नैक्स कॉर्नर बहुत ही चर्चित बिज़नस है जिसको कम लगत में शुरू किया जा सकता है और मुनाफा भी अधिक रहता है इस तरह का बिज़नस आमतौर पर पार्ट टाइम ही होता है क्यों की सुबह के समय अधिक बिक्री होती है उसके बाद आप चाहे तो कोई दूसरा काम भी कर सकते है |
4 ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग बिज़नस (Online Product Selling Business)
आजकल ऑनलाइन का ज़माना है और हर कोई ऑनलाइन घर पर ही सारा सामान चाहता है वो चाहता है की उसको घर से कही बहार न जाना पड़े और जिस चीज़ की उसको जरुरत है वो घर प[आर ही प्राप्त हो जाये इसके लिए आप चाहे तो फुल टाइम या पार्ट टाइम प्रोडक्ट ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसा कम सकते है |
अब आपके मन में चल रहा होगा की आप प्रोडक्ट कहा से लायेंगे और कैसे उसको ऑनलाइन बेचेंगे तो इसका बहुत ही आसन तरीका है MISHO APP जी हा, यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आपको हर तरीके के प्रोडक्ट मिल जायेंगे और आपको सिर्क इन प्रोडक्ट की images को डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर ऐड करना होता है और कोई आर्डर आने पर मिशो इन प्रोडक्ट को खुद ही डिलीवर कर देता है और आपको कही जाने की भी जरुरत नही पड़ती |
5 ऑनलाइन फ़ूड कॉर्नर (Online Food Corner)
Small Business Ideas: आजकल के समय में सभी के पास इतना तोमे नही होता की वह किसी रेस्तुरांत या होटल में जाकर आराम से खा सके बल्कि हर कोई चाहता है की खाना खुद उसके पास आजाये, इसके लिए आप डिमांड को समझ कर एक ऑनलाइन फ़ूड कॉर्नर दाल सकते है |
आपको किसी भी ऑनलाइन फ़ूड आर्डर प्लेटफार्म पर अपने काम को रजिस्टर करना होता है उसके बाद आपको आर्डर मिलने लगते है और आप अपनी जगह से ही आर्डर तैयार करके उसको भेजवा सकते है |
Other Small Business Ideas in Hindi
6 ट्रेवल एजेंसी में गाड़ी लीज पर देकर पैसे कमाए
7 इ-बुक राइटर
8 फोटोग्राफी
9 इन्सुरांस एजेंट
10 कार ड्राइविंग स्कूल
11 पान शॉप
12 टॉय शॉप
13 जूस शॉप
14 होम टूटर
15 पौधों की दुकान
16 जानवरों के खाने की दुकान
17 पत्तल दोने का बिज़नस
18 ब्लॉग्गिंग
19 डिजिटल मार्केटिंग
20 मकान किराये पर देना
21 इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान
22 किराने की दुकान
23 LIC एजेंट
24 हेल्थ एंड फिटनेस क्लब
25 बेकरी शॉप
26 पापड़ और अचार का बिज़नस
- Part Time Business Ideas: जॉब के साथ करें ये व्यवसाय और कमाएं अतिरिक्त आय
- Low Investment Business Ideas: कैसे कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते है अधिक कमाई वाले व्यवसाय
- Home Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये 6 बिज़नस होगी बम्पर कमाई
- Small Business Ideas: कम पूँजी से शुरू कर सकते है ये 25+ व्यवसाय, होगी बम्पर कमाई
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
2 thoughts on “Small Business Ideas: कम पूँजी से बिज़नेस शुरू ये 25+ व्यवसाय होगी बम्पर कमाई”