Teachers day speech in hindi 2021 | शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण

Teaches day 2021, teachers day speech in hindi 2021, शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण, teachers day speech in hindi for students, teachers day speech in hindi for teachers, teachers day speech in hindi

Teachers day 2021: दोस्तो एक छात्र के जीवन में शिक्षक दिवस 2021 का बहुत अधिक महत्व रहता है यह एक छात्र का अपने शिक्षक के प्रति अपनी भावुकता दिखाने और शिक्षक के प्रति छात्रों का स्नेह और सम्मान व्यक्त करने का एक अनोखा त्यौहार के रूप में मनाया जाता है हम आपके लिए शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण ( teachers day speech in hindi 2021) लेकर आये है जिनके द्वारा आप अपने भावनाओ को अपने प्रिय शिक्षक के प्रति व्यक्त कर सकते है और उन्हें भी भावुक कर सकते है.

शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?

जैसा की आप सब छात्र भली भांति जानते होंगे की Teachers Day(शिक्षक दिवस) प्रति वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है और शिक्षक दिवस 2021 भी इस वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जायेगा, यह दिवस भारत देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है बता दें की डॉक्टर सर्वपल्ली का जन्म 05 सितम्बर 1888 को हुआ था इन्होने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया था.

शिक्षक का हम सभी के जीवन में बहुत अधिक महत्त्व रहता है एक अच्छा शिक्षक ही हमें जीवन की सही राह दिखता है कहते है की बिना गुरु(शिक्षक) के जीवन की नैया पार नही होती.

Teachers day speech in hindi 2021 | शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण

Teachers day speech in hindi 2021
Teachers day speech in hindi 2021

दोस्तो आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हम आपके लिए Teachers day speech in hindi 2021( शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण) लेकर आये है जिसे आप अपने स्कूल और कॉलेज में सुनकर अपने शिक्षक और अन्य छात्रों को भावुक कर सकते है और अपनी भावनाओ और सम्मान को एक शिक्षक के प्रति व्यक्त कर सकते है

teachers day speech in hindi, शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण, शिक्षक दिवस पर भाषण, शिक्षक दिवस भाषण, शिक्षक दिवस पर भाषण छात्रों के लिए, teachers day speech in hindi for students, teachers day speech in hindi for teachers, teachers day speech in hindi 2021

Teachers day speech in hindi 2021 | शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण {Sample-1}

दोस्तो शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण आपके शिक्षक के प्रति न सिर्फ सम्मान दर्शाता है बल्कि आपका आपके शिक्षक के प्रति क्या सोच रखते है यह भी बताता है हर शिक्षक यह चाहता है की उनका छात्र उनका मान सम्मान करे और छात्र भी शिक्षक से यह उम्मीद रखते है की वह उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करें और जीवन की राह उनके लिए आसान बना दें, ऐसे ही कुछ भाषण के लिए सैम्पल आपके लिए लेकर आये है जो आपके काम आ सकते है –

शिक्षक दिवस भाषण -1

“यहा पर मौजूद सभी शिक्षकगण को मेरा चरण स्पर्श एवं मेरे सभी प्रिय सहपाठियों को मेरा स्नेह,

आज 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर हम सब यहा एकत्रित हुए है देश में छात्रों का सबसे बड़ा महापर्व यानी शिक्षक दिवस मनाने के लिए,

दोस्तो शिक्षक का हमारे जीवन में क्या महत्वा है शायद ही कोई इस बात से अनभिज्ञ होगा, शिक्षक ही हमारे जीवन की नींव होता है शिक्षक ही हमें जीवन जीने की नई राह बनाता है और हमें जीवन पथ पर चलना सिखाता है,

दोस्तो हिन्दी विषय में आपने कबीर दास जी का यह दोहा अवश्य सुना होगा-

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय|
बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय||

यहा पर कबीर दास जी कहते है की यदि आपके सामने भगवान और गुरु दोनों समक्ष खड़े हो तो तो आपको सबसे पहले अपने गुरु के चरण स्पर्श करने चाहिए और उसके बाद भगवान के क्यों की गुरु ने ही आपको भगवान के बारे में बताया है.

दोस्तो इसका मतलब है की एक गुरु का स्थान हमारे जीवन में भगवान से भी बढ़कर होता है, माता पिता के बाद गुरु ही होता है जिसका हमारे जीवन में सबसे ऊँचा दर्जा प्राप्त है,

डॉक्टर सर्वपल्ली देश के महान विद्वान और सम्मानित शिक्षक थे उनका योगदान अमूल्य है उनका मानना था की शिक्षक को अपने छात्रों को जीवन में आने वाली हरेक चुनौती के लिए तैयार करना चाहिए,

इनका जन्म 05 सितम्बर 1988 को हुआ था जिसे हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में आज यहा मन रहे है उनके कार्यो के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

वह एक महान शिक्षक थे और उन्होंने अपने छात्रों से यह इक्षा जताई थी की उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाये, जिसे हम आज भी शिक्षक दिवस के रूप में मानते है.

एक शिक्षक हमारे जीवन को आकार देता है हमे सामाजिक बनता है हमारे जीवन का मागदर्शक होता है इसीलिए हम चाहे जितने भी बड़े हो जाये हमें अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनके उपकार को कभी नही भूलना चाहिए,

और अंत में मै एक कविता के साथ अपने भाषण को ख़त्म करना चाहूँगा-

शिक्षक दिवस पर भाषण कविता

ज्ञान की बात सिखाता शिक्षक, जीवन की राह दिखता शिक्षक
जो चुनौतियों से लड़ना सिखाता, ऐसा व्यक्ति कहलाता शिक्षक

मेरे सभी शिक्षको को सम्मान भरा नमस्कार और चरण स्पर्श

धन्वाद, Happy Teachers Day 2021″

यह भी पढ़े – Best Farewell Speech in Hindi

Teachers day speech in hindi for students 2021 | शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण छात्रों के लिए{Sample-2}

शिक्षक दिवस भाषण -2

“आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्रिय सहपाठियों, आप सभी को शुभप्रभात

आज यहा शिक्षक दिवस के अवसर पर हम अपना स्नेह और सम्मान अपने शिक्षकों के प्रति व्यक्त करने के लिए यहा पर एकत्रित हुए है बता दें की शिक्षकों ने समय समय पर राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत बड़े बड़े योदन दिए है हर वर्ष यह त्यौहार 5 सितम्बर को मनाया जाता है जिसमे छात्रों को बहुत उत्साह और ख़ुशी होती है छात्रों का यह महापर्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जैम दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष मनाया जाता है जो एक महान विद्वान और शिक्षक थे तथा राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुत योगदान दिया है,

वह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दुसरे राष्ट्रपति थे शिक्षक दिवस उन्हें को याद करके माने जाता है और अपने वर्तमान शिक्षक को सम्मान को दर्शाने के लिए जिन्होंने छात्रों के चरित्र निर्माण में अहम् भूमिका निभाई है के लिए माने जाता है,

माता पिता तो बच्चे को केवल जन्म देते है मगर उनके व्यक्तित्व को निखारने का कम शिक्षक का होता ही जो निस्वार्थ भाव से अपना कर्त्तव्य पालन करता है और छात्रों के मन मष्तिष्क का विकास करता है

शिक्षक युवायो और छात्रों के प्रेरणा के श्रोत होते है वही हमें जीवन की राह पर चलना सिखाते है और हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते है उनके बिना जीवन में सफलता की कामना भी नही की जा सकती

छात्रों को यह चाहिए की वह शिक्षक का सम्मान करेंउनकी आज्ञा का पालन करें आज के दिन में अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद् देता हु और उनके मार्गदर्शन के लिए उनका चरण स्पर्श करता हु,

आप सभी का धन्यवाद्

Happy Teachers Day 2021″

अंत में

आप सभी को हमारा यह लेख कैसा लगा कृपया हमें कमेंट करके जरुर बताये यदि कुछ कमी रह गयी हो या कुछ सुझाव हो तब भी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये, आप सभी से यही उम्मीद की जाती है की आओ अपने शिक्षकों का सम्मान करे और उनके मार्गदर्शन में रहकर सफल व्यक्ति बनें.


Avatar of Priya Singh

1 thought on “Teachers day speech in hindi 2021 | शिक्षक दिवस पर भावुक भाषण”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Join Telegram
iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch