दोस्तो हाल ही में डांस की क्वीन माधुरी दीक्षित कपिल शर्मा के शो में आयी हुयी थी जहा पर कपिल शर्मा द्वारा एक अजीब सवाल इश्कबाजी से लेकर के पूछा गया था जिसपर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर कपिल शर्मा भी चुप हो गए.
दर असल अदाकारा माधुरी दीक्षित अपनी ओटीटी प्लेटफार्म पर NETFLIX आने वाली नयी सीरीज द फेम गेम के प्रमोशन के लिए सोनी टेलीविज़न के शो द कपिल शर्मा शो पर गयी हुई थी जहा पर कपिल शर्मा ने सेट पर माधुरी दीक्षित के साथ फ़्लर्ट करते हुए इश्क़बाजी से जुड़ा एक सवाल कर दिया जिसका जवाब सुनकर कपिल शर्मा भी हसने लगे.
कपिल शर्मा शो पर कपिल शर्मा ने माधुरी दीक्षित से क्या पूछा
माधुरी दीक्षित स्टारर द फेम गेम netflix सीरीज बहुत जल्द लांच होने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए सीरीज की स्टारकास्ट और लीड एक्ट्रेस माधुरी भी कपिल शर्मा के सेट पर पहुचे हुए थे जहा पर कपिल शर्मा द्वारा flirting से जुड़ा यह सवाल सुनकर सभी की हसी छूट गयी. आईये जानते है कपिल ने माधुरी से क्या पूछा.
प्रश्न: आप क्या करती है जब आपके आस पास मौजूद हरेक शक्स आपसे Flirt(इश्कबाजी) करने की कोशिस करता है?
जवाब: माधुरी दीक्षित ने हसते हुए और बड़ी ही शालीनता के साथ इसका जवाब देते हुए कहा जब कोई मुझसे फ़्लर्ट करने की कोशिश करता है तब में डॉक्टर नेने को याद कर लेती हू.
दोस्तो जानकारी के लिए बता दें की माधुरी दीक्षित की नयी वेब सीरीज थे फेम गेम बहुत ही जल्द 25 फ़रवरी को netflix प्लेटफार्म पर लांच होने जा रही है जिसका प्रमोशन जोरो शोरो से पूरी स्टारकास्ट टीम द्वारा किया जा रहा है. यह वेब सीरीज बॉलीवुड में कदम रखने वाले बड़े अदाकारों की कहानी को बयां करता है इस सीरीज में माधुरी दिक्सित के साथ संजय कपूर भी लीड रोल में नज़र आयेंगे जो माधुरी के हस्बैंड का किरदार निभा रहे है.
2 thoughts on “जब कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित से पूछा गया इश्कबाजी से जुड़ा सवाल, जानिए क्या दिया एक्ट्रेस ने जवाब”