If you are searching for best Facebook Whatsapp Fb status in hindi then you can read this article here we have provided best 50+ social media fb status shayari in hindi language that will give you an idea for posting fabulous status on all you social media account including Facebook, Whatsapp, Instagram etc.
यह भी पढ़ें-
- 50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity
- 25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life
- 25+ Most Beautiful Nature Quotes in Hindi प्रकृति पर सुन्दर सुविचार हिन्दी में
- [100+] Best Motivational Quotes in Hindi 2022 | प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
Fb Status in hindi
![[50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi [50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi](https://www.hindiindia.co.in/wp-content/uploads/2022/05/दूनिया-की-फ़िक्र-मत-करो-क्यों-की-मंजिल-शर्म-से-नही-कर्म-से-मिलती-है.-1-1024x576.jpg)
दूनिया की फ़िक्र मत करो क्यों की,
मंजिल शर्म से नही कर्म से मिलती है.
बुरे वक़्त का आना भी बहुत जरुरी है क्यों की,
बुरे वक़्त में ही अपने और गैरो की परख होती है.
जरुरत से जादा वक़्त और इज्ज़त देने से,
अक्सर लोग बेईज्ज़त करने लगते है.
![[50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi [50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi](https://www.hindiindia.co.in/wp-content/uploads/2022/05/जरुरत-से-जादा-वक़्त-और-इज्ज़त-देने-से-लोग-आपका-क़द्र-करना-भूल-जाते-है.-1-1024x576.jpg)
जरुरत से जादा वक़्त और इज्ज़त देने से,
लोग आपका क़द्र करना भूल जाते है.
महंगाई का दौर है जनाब अक्सर लोग,
बात भी औकात देखकर करना चाहते है.
समय ख़राब है तो मेहनत जारी रखें,
भविष्य बेहतर होगा ऐसा उम्मीद बनाये रखें.
![[50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi [50+] Facebook, Whatsapp FB status in hindi](https://www.hindiindia.co.in/wp-content/uploads/2022/05/कड़ी-मेहनत-के-दौरान-नींद-और-निंदा-को-विसर्जित-कर-देंगे-1024x576.jpg)
कड़ी मेहनत के दौरान नींद और निंदा को विसर्जित कर देंगे,
तो बड़ी से बड़ी सफलता भी आसानी से अर्जित कर लेंगे.
Facebook Status in hindi
ये कत्तई जरुरी नही की सब आप की भावनाओ की क़द्र करें,
क्यों की तराजू केवल वजन के लिए होता है क्वालिटी के लिए नहीं.
जिस प्रकार फूल काँटों में भी खिलते है,
ठीक उसी प्रकार अच्छे इन्सान विपत्ति में भी मुस्कुराते है.
बहुत जादा क्रोध आये तो शांत हो जाना चाहिए,
क्यों की बाद में नुकसान अपने को ही उठाना पड़ता है.
आपकी बड़ाई करने वाला आपका हौसला बढाता है,
जबकि आपकी बुराई करने वाला आपको उत्तम बनाता है.
बुराई करने से आपके काम में सुधर होगा,
जब की अच्छाई करने से अहंकार होगा.
परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहे,
चाहे वह स्कूल का हो या जीवन का.
पैसा और पॉवर से जादा,
समय पर समझ की जरुरत होती है.
मंजिल पाने के लिए जिद्द ठान लें तो,
बुराई करने वाले सीढ़िया बनाते हुए नज़र आयेंगे.
Fb whatsapp status in hindi attitude
शिकार और अहंकार में चुक हो गयी,
तो ये आप को ही खा जाते है.
सपने को सच करने के लिए लगातार सही दिशा में,
साहस के साथ प्रयास करना पड़ता है.
कोई भी इन्सान तब तक बुआ नही होता,
जब तक उसमे अच्छाईया दिखती है.
टेंशन, डिप्रेशन और बेचैनी तभी होती है,
जब इन्सान के सब्र का बांध टूट जाता है.
जब सब्र का बांध टूटता है तो,
तो क्रोध की आंधी में जलना पड़ता है.
जब प्रेम और शब्र का संचार करेंगे दिल में,
तब खुशिया गूंजेंगी हर महफ़िल में.
सुखा हुआ पेड़ और हिम्मत से हारा हुआ इन्सान,
जब गिरता है तो केवल जलने के काम आता है.
जो समय रहते अपने आप पर नियंत्रण कर लिया,
वो दुनिया के ताकतवर इंसानों में जगह बना लिया.
New hindi status
दिल से लिए गए फैसले को दिमाग का सही इस्तेमाल करके,
अमल करें तो दुनिया का हरेक काम आसन हो जाता है.
मंजिल को पाने के लिए रास्ते में आने वाले कंकड़, पत्थर और कांटो पर चलना पड़ता है,
ये जिंदगी है जनाब हार को भी हस्ते हुए सहन करना पड़ता है.
जिस प्रकार माली फूल पर और शिकारी शिकार पर नज़र दाल दे तो हासिल कर लेता है,
उसी प्रकार हम अपनी मंजिल को पाने की ठान लें तो हासिल कर लेंगे.
अक्सर वो टूटकर बिखर जाते है जिनका समय ख़राब होता है,
हौसला बनाये रखे तो वही सबसे बड़ा इतिहासकार होता है.
अकेले सूर्य देव पूरी दुनिया का अंधकार मिटाते है,
हिम्मत रखें तो हम भी प्यार और संस्कार से अपना अलग मुकाम पाते है.
सूरज अपनी रौशनी से करोड़ो तारो को पीछे छोड़ता है,
हम भी अपनी मेहनत से करोड़ो लोगो से आगे हो सकते है.
जिंदगी एक जंग है ये भी जीवन का अभिन्न अंग है,
सहारे मिलते तो बहुत है लेकिन हौसला मृदंग है.
जिंदगी जीना है तो हौसले की चिंगारी को जलाये रखो,
जिस दिन हौसले की चिंगारी बुझी समझो तुमने आत्महत्या कर ली.
Attitude caption for instagram in hindi
समय ख़राब हो तो उनकी भी सुननी पड़ती है,
जिनका खुद का कोई अस्तित्व नही है.
हर एक कामयाबी के पीछे किसी इस्त्री का हाथ हो ऐसा हमेशा नही होता है,
कामयाबी में पीछे कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प का भी साथ होता है.
परिस्थितिया प्रतिकूल हो तो अपने भी साथ छोड़ देते है,
लेकिन जब अनुकूल हो तो गैर भी साथ देते है.
परिस्थितिया विपरीत होती है तो मज़बूरी में,
जहर भी हंस करके पीना पड़ता है.
जब हम मजबूर होते है तो अपने भी साथ छोड़ मुह मोड़ लेते है,
लेकिन जब हम मजबूत होते है तो गैर भी पास खड़े होते है.
विपरीत परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए,
भरपूर साहस के साथ सही दिशा में लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
भीड़ में शामिल होकर चलने से बेहतर है की अकेले चलें.
hindi shayari status
भीड़ में अक्सर कमजोर व्यक्ति शामिल होते है,
साहसी व्यक्ति तो अकेले ही काफी होते है.
ज्ञान और अनुभव एक दुसरे के पूरक है,
क्यों की ज्ञान से शब्द और अनुभव से अर्थ का पता चलता है.
आपको डूबने के लिए अक्सा वही तैयार रहते है,
जिन्हें आप अच्छे से तैरना सिखाते है.
नशा कामयाबी का और जिद्द मंजिल पाने का रखोगे,
तो बाकी जरुरत की चीज़े अपने आप मिल जाएँगी.
मंजिल पाने के लिए हौसला और घोसला,
को कभी भी टूटने से बचाना चाहिए.
खुल जायेंगे मंजिल पाने के सभी रास्ते बाधाओं से लड़े तो,
हासिल तो सब हो जायेगा अपने जिद पर अड़े तो.
बहुत जादा क्रोध और आग के शांत होने के बाद ही,
पता चलता है की नुकसान कितने का हुआ है.
टूटे हुए पेड़ और टूटे हुए परिवार का,
विकास कम हो जाता है.
किसी भी काम को तन और मन दोनों से करें,
क्यों की तन से हारा हुआ कभी भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ मृतक के समान होता है.
ख़ुशी से हस्ते हुए लोगो की संगत, एक चलती फिरती परफ्यूम की दुकान की तरह होती है,
कुछ ना खरीदो फिर भी कुछ पल उनके साथ बिता लेने से मन महक उठता है.