Agneepath Bharti Yojana 2022: अब देश के हर युवा को मिलेगा सेना में काम करके देश सेवा का मौका

Agneepath Bharti Yojana 2022 के तहत भारत के हरेक युवा को जिनकी उम्र 17 से 21 वर्ष की है सेना में शामिल होकर देश सेवा का मौका मिलेगा, हाल ही में 14 जून 2022 को देश के रक्षा मंत्री ने अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है देश के युवा जिनकी उम्र 17 से 21 साल है इस योजना के पत्र होंगे.अग्निपथ योजना 2022 के तहत हरेक युवा को देश की सेनाओ जल, थल और वायु में चार वर्ष के लिए देश सेवा का मुका मिलेगा, Agneepath bharti yojana online form के लिए जल्द ही आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे जिसके तहत लगभग 46 हज़ार अग्नीवीरो की भारती की जाएगी, साथ ही 44 लाख रुपये तक के बम का लाभ भी प्राप्त होगा.Agneepath Bharti Yojana से जुडी सभी जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़े.

Agneepath Bharti Yojana 2022 Information

विभाग का नामरक्षा मंत्रालय
योजना का नामअग्निपथ भरती योजना
वर्ष2022
लाभार्थीबेरोजगार युवा
वेतनमान30-40 हज़ार
बीमा44 लाख
घोसणाकर्तारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
योजना स्तररास्ट्रीय
ऑफिसियल वेबसाइटindianairforce.nic.in/agniveer/

Agneepath Bharti Yojana 2022 Eligibility

वह आवेदक जिनकी उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच है अग्निपथ भर्ती योजना 2022 में आवेदन के पत्र होंगे. उम्मीदवारों का चयन मात्र 4 वर्षो के लिए किया जायेगा जिसमे से 25% अग्नीवीर सेना में रेगुलर भर्ती के पत्र होंगे और 75% अग्नीवीरो का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा जिसके बाद उन्हें देश के अन्य सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी.

उम्र17 से 21 वर्ष
शिक्षा10वीं या 12 वीं पास
नागरिकताभारतीय

Agneepath Bharti Yojana 2022 Online Form

अग्निपथ भर्ती योजना 2022 के तहत भर्ती प्रक्रिया केन्द्रीयकृत ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण की जाएगी जिसमे चयन की पूरी प्रक्रिया सामान्य भर्ती प्रक्रिया की तरह ही पारदर्शी होगी, भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और साक्षात्कार का भी प्रावधान होगा.

Agneepath Bharti Yojana Online Registration के लिए आवेदक को अग्निपथ भर्ती योजना 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन के दौरान इच्छुक अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत इनफार्मेशन के अलावा एजुकेशनल डिटेल के साथ शिक्षा सम्बन्धी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे

Important Dates:

घोषणा तिथि14-जून-2022
आवेदन प्रारंभ डेट
अंतिम डेट

Important Link:

ऑफिसियल वेबसाइटclick here
अप्लाई ऑनलाइन लिन्कclick here
टेलीग्राम ग्रुपclick here

Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Join Telegram
iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch