दोस्तो मुझे उम्मीद है की Driving Licence Kya hai? इसके बारे में सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप ये जानते है की Driving licence apply online कैसे करे? मई आपको बता दू की अगर आप नही जीने की DL apply online कैसे करे तो आप सही जगह पर है दोस्तो आप सभी ने जो 18 साल से ऊपर के हो चुके है कभी न कभी driving licence के लिए apply किया होगा या किसी से करवाया होगा या फॉर अपने दोस्तो रिश्तेदारो या पड़ोसियों से पुचा होगा की Driving Licence (DL) के लिए apply online कैसे करे? दोस्तो अब भारत सरकार के Driving licence apply online करने के अपने प्रोसेस में काफी बदलाव किये है और अब यह पहले से बहुत आसन हो चूका है और आपको इसके लिए कही और जाने की या किसी से पूछने की कोई जरुरत नही है आप को इसी लेख में driving licence क्या है? और इसके लिए कैसे apply करे? का पूरा प्रोसेस बताया गया है
Driving Licence क्या है?
ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाले एक ऐसा दस्तावेज है जो की यह वैधता प्रदान करता है की आप कोई भी vehycle या साधन चलने के पत्र है या नही, दोस्तो अगर आप कोई भी मोटर जैसे – मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक आदि चलते है तो आपके पास एक वैध ड्राईवर लाइसेंस होना बहुत जरुरी है
ड्राइविंग लाइसेंस आपका एक वैध पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है भारत में यह आपके लिए Proof of Identity(POI) और proof of Address(POA) दोनों ही के लिए काम करता है
1988 में भारत सरकार द्वारा एक Motor Vehycle Act लागू किया गया था जिसमे यह बताया गया था की भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी मोटर गाडी चलाना कानूनी रूम से अपराध की category में आता है ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर आपको एक भरी जुरमाना भी भरना पड़ता है
Driving licence apply online कैसे करे?
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन form भरने से पहले यह जानना जरुरी है की ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार का हो है और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है तथा इसे कहा से अप्लाई कर सकते है
ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार का होता है?
- लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) – दोस्तो अगर आपके पास पहले से कोई ड्राइविंग लाइसेंस नही है या आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए ही अप्लाई करना होता है
- स्थायी लाइसेंस (Permanent Licence) – लर्निंग लाइसेंस 1 महीने के लिए वालिद होता हिया उसके बाद आपको RTO ऑफिस जाकर परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है
- अंतररास्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस(International Driving Licence)- यह लाइसेंस अब एक से अधिक देशो के लिए वालिद होता है
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस(Duplicate Driving Licence) – यदि आपका पुराना ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आपको उसकी दूसरी कॉपी RTO ऑफिस से बनवाना पड़ता है
- हलके मोटर वाहन (Light Weight Motor Vehycle Licence) – यह दो पहिया या चार पहिया वाहन जैसे की मोटरसाइकिल या कार आदि के लिए बनवाया जाता है, जादातर लोग यही वाला लाइसेंस अप्लाई करते है जिनके पास अपनी कोई पर्सनल मोटरसाइकिल या कार होती है
- भारी मोटर वाहन ( Heavy Weight Motor Vehycle Licence) – इस प्रकार का ड्राइविंग लाइसेंस भरी गाडियों जैसे की लोडर, ट्रक या बस आदि के लिए बनवाया जाता है, भरी मोटर वाहन जादातर कमर्शियल वाहनों के लिए बनवाया जाता है
Driving Licence के लिए Documents
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको मुख्या रूप से तिन प्रकार के दस्तावेजो की आवश्यकता होती है
- Proof of Identity (POI)
- Proof of Address (POA)
- Proof of Date of Birth (DOB)
Proof of Identity (POI) या Proof of Address (POA) के लिए कोण से दस्तावेज चाहिए होते है?
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- बिजली बिल (Electricity Bill) etc.
Proof of Date of Birth (DOB) के लिए कोण से दस्तावेज चाहिए होते है?
- हाई स्कूल की मार्कशीट (10th Class Marksheet)
- बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) या
- वोटर आईडी (Voter ID Card)
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Eligibility Criteria क्या होता है?
- Motorcycle जो बिना Gear के होते है उन वाहनों के लिए Minimum 16 वर्ष की आयु होनी चाहिए और 18 वर्ष के निचे तक अभ्यर्थी के माता पिता या किसी गार्जियन की मंजूरी होना आवश्यक है
- Gear वाली Motorcycle के लिए अभ्यर्थी की ब्युनतम आयु 18 वर्ष होना अनिवार्य है
- Commercial भारी वाहनों तथा Transport वाहनों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष के साथ वह 8 वी पास होना अनिवार्य है
- इसके साथ ही अभ्यर्थी को जनरल Traffic rules के बारे में जानकारी होना आवश्यक है
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Driving Licence(DL) Online Apply Process –
- DL (Driving Licence) online apply करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से सबसे पहले परिवहन सारथी की वेबसाइट पर जाना होगा, वह पर आपसे अपना राज्य चुनने के लिए पूछेगा जिसमे आप जहा के निवासी है वह राज्य चुन लें,
- राज्य का चुनाव करने के बाद एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपके पास बहुत सरे आप्शन खुल के आ जायेगा जैसे की –
- Apply for Learning Licence – पहली बार बनवा रहे है तो इसे चुने
- Apply for Driving Licence – अगर आपका लर्निंग लाइसेंस बन गया है तो इसे चुने
- Apply for DL Renewal – अगर आपका DL की अवधि समाप्त हो गयी है तो इसे चुने
- Apply for Duplicate DL – अगर आपका DL खो गया है तो इसे चुने
- Apply for Change of Address – दल में एड्रेस बदलवाए
- Update Mobile number in DL – मोबाइल नंबर बदलवाए
- Book Appointment – DL टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करे
- Application Status check – DL का एप्लीकेशन स्टेटस चेककरे
- Payment Status check – पेमेन्ट का स्टेटस चेक करे
- etc.
- अगर पहली बार अपना DL बनवा रहे है तो आपको Apply for Learning Licence का चुनाव करना होगा, चुनाव के बाद आपको इस प्रकार से पूरा प्रोसेस कम्पलीट करना होगा –
- सबसे पहले पूरा Application Form को ऑनलाइन भरना होगा
- फिर आपको ऊपर बताये गये डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे
- अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा
- पेमेन्ट करना होगा
- पेमेंट स्टेटस को भी वेरीफाई कर लें
- फॉर्म की रसीद को प्रिंट करके रख लें
- इसके बाद आपको टेस्ट के लिए स्लॉट/अपॉइंटमेंट बुक करना होगा
- आपको Application फॉर्म को ध्यान से पढ़कर ही भरना चाहिए जैसे की पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, क्वालिफिकेशन आदि इसके अलावा आपको किस प्रकार की गाडी चलाना चलाना चाहते है उसका सावधानी से चुनाव करें
- जब आप पूरा form भर लेंगे तो आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का आप्शन आ जायेगा
- अब आपको अपना फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करने के लिए पूछेगा जिसको की बहुत छोटी साइज़ में कन्वर्ट करके अपलोड करना होता है
- अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने का आप्शन खुल जायेगा जिसमे की आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट कर लेना चाहिए पेमेंट के बाद उसको वेरीफाई भी करना होता है तथा इसकी रसीद को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें
- पेमेंट करने के बाद आपको अपने DL टेस्ट के लिए स्लॉट/अपॉइंटमेंट बुक करना होगा, जिस प्रकार दिन अवेलेबल हो उसको अपनी सुविधा के अनुसार चुनकर तथा RTO को चुनकर सबमिट कर दें और इसकी रसीद को अपने पास प्रिंट कराकर सुरक्षित रख ले
DL Test प्रोसेस क्या है ?
- आपको लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट/अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद एक दिन तय होता है जिस दिन आपको RTO ऑफिस में जाकर आपका स्किल और ड्राइविंग टेस्ट देना होता है
- इसके लिए आपको टाइम से कुछ चटत रीजन के RTO ऑफिस में सभी दस्तावेजो और रसीदों को लेकर जाना होगा
- अगर आपने 4 व्हीलर गाड़ी के लिए आवेदन किया होगा तो आपसे ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जायेगा जिसमे यह देखा जायेगा की आपको सही सिग्नल और गाड़ी चलाना आता है या नही सीके अलावा आपको टयातायात नियमो का सही ज्ञान है या नही
- यदि आप टेस्ट को पास कर लेते है तो कुछ दिनों बाद आपके पास डाक के माध्यम से आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा
4 thoughts on “[DL] Driving Licence Apply online kaise kare? हिन्दी में जानकारी”