Students के लिए घर बैठे online पैसे कमाने के 5 तरीके

दोस्तो अगर आप एक student है और आप ये search कर रहे है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? या फिर आप जानना चाहते है स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, तो मै आपको बता दू की आप बिलकुल सही जगह पर है.

Advertisement

जी हा दोस्तो आज में आपको यह पर कुछ ऐसे उपाय बताने वाला हु जिससे की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका जान पाएंगे और यह कोई बजाक या झूट बात नही है बल्कि पूरी तरह से इसमें सचाई है आप ने internet पर लोगो को यह बताते हुए सुना होगा की वो लोग internet का जरिये लाखो रुपये पहले से ही कम रहे है और आपको जरुर ये सुनकर हैरानी हुयी होगी और आपके मन में भी यह संका जरुर होगी की क्या ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है.

तो में आपको यह बता दू की ये बिलकुल जेनुइन है और ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है और आज हम इन्ही बातो को जानेंगे जिसमे हम आपको बताएँगे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका क्या होता है.

Advertisement

students ke liye online paise kamane ke tarike | स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

Student के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका जानना चाहते है ताकि आप अपनी पढाई के साथ साथ ही part टाइम काम करके कुछ ऑनलाइन पैसा कम सके और अपना खर्च जैसे कॉलेज की फीस, बुक्स की फीस, यूनिफार्म की फीस आदि अपने द्वारा ही चूका पाए तो आपकी तलाश आज ख़त्म होने वाली है यह पर आपको बहुत ही आसन भाषा में ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताया गया है जिसे अपनाकर आप भी internet के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कम सकते है

दोस्तो यह दुनिया ऑनलाइन की है और यह पर बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे आप ऑनलाइन ही पैसा कमा सकते है और ये बाते सभी को पता नही होती इसीलिए सुरुआत में आपको भी यह विश्वास करने में समय लगता है की यह संभव है अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आप भी ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए google पर search करके मेरी इस पोस्ट तक पहुचे है और मुझे उमीद है की मई आपकी पूरी मदत कर पाउँगा और आपको यह से निराश होकर नही जाने दूंगा

तो अब आईये जानते है Students के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में!

Advertisement

1. Blogging करके online पैसा कैसे कमाए?

दोस्तो जब हम Student होते है तो हमारे पास knowledge का अथाह सागर होता है और हम कुछ भी आसानी से सिख सकते है अगर आप भी एक अच्छे या एवरेज स्टूडेंट है जिसे थोडा बहुत पढने लिखने का शौक है और वो लिखने के शौक के साथ ही लिखकर कुछ पैसा बनाना चाहता है तो blogging आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है

दोस्तो मेरा यह मानना है की स्टूडेंट कितना भी एवरेज क्यों न हो उसका कम से कम एक विषय में बहुत ही अच्छी पकड़ होती है जिसके बारे में वो जितना चाहे उतना लिख सकता है और दुसरो को समझा भी सकता है या फिर आपको पढाई में मन नही लगता तो भी आपका कोई न कोई इंटरेस्ट जरुर होगा जिसके बारे में पढना और लिखना आपको अच्छा लगता होगा

बस यही वो समय है की आप अपने उस शौक या टैलेंट को पहचाने और शुरू हो जाये और अपने ज्ञान को दुसरो में भी बतना शुरू कर दे

Advertisement

blogging के लिए किन चीजों की जरुरत होती है :-

  • Blogging या Content राइटिंग के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Blog बनान होगा जो आप Blogger (free में) या फिर WordPress पर भी बना सकते है अगर आपको Blogger या WordPress प्लेटफार्म के बारे में नही पता तो जाइये और google पर इनके बारे में search करिए और आज ही अपना अकाउंट बनाकर शुरू हो जाइये
  • Register करने के बाद आपको एक अच्छी सी थीम या टेम्पलेट में अपनी वेबसाइट या blog को डिजाईन करना होता है जो दिखने में बिलकुल सिंपल और यूजर फ्रेंडली होनी चाहिए
  • उसके बाद आपको अपने रूचि के हिसाब से blogging का एक subject चुनना होगा जिसके बारे में आप लोगो को बताना चाहते है
  • अब आप अपने इंटरेस्ट के टॉपिक पर एक अच्छा सा यूनिक content तैय्रार करे और यह ध्यान दे की इससे लोगो को कुछ वैल्यू मिलना चाहिए और पढने में प्रभावी होना चाहिए वरना आपको जादा लोग नही पढेंगे

2. गेस्ट पोस्टिंग करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तो बहुत से लोग blogging का नाम सुनकर घबरा गए होंगे और सोच रहे होंगे की इतना लफड़ा कौन पाले की हम एक blog/website बनाये फिर उसको डिजाईन करे और फिर content लिखे उसके बाद उसपर ट्रैफिक लेकर आये या SEO करे आदि, जी हा आपके मन में ये सवाल आना लाज़मी है और इतने सरे काम एक अकेले इन्सान की लिए करना भी पॉसिबल नही है क्यों की दोस्तो आप जानते ही है की हम हर एक स्किल में मास्टर नही हो सकते इसीलिए आपको मई एक दूसरा और आसन तरीका बताने जा रहा हु जिसे हम गेस्ट पोस्टिंग के नाम से भी जानते है

Guest Posting का मतलब होता है की हम किसी दुसरे के blog या वेबसाइट के लिए content या आर्टिकल लिखते है और वह हर एक आर्टिकल के लिए हमें कुछ पैसे देता है इसके जरिये हमो हर एक पोस्ट का 300 रुपये से लेकर 2000 तक भी मिल सकते है आपका content जितना अच्छा और प्रभावी होगा और जितने जादा सब्दो में आप यूज़ एक्सप्लेन करते है उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते है

इसीलिए आपको इस बात से परेशां होने की जरुरत नही है की अपना blog कैसे बनाये? या फिर सो क्या है और कैसे करे? और अपने blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये? आदि

Advertisement

गेस्ट पोस्टिंग के लिए क्या करना चाहिए:-

  • दोस्तो सबसे पहले आपको ऐसा काम खोजन होगा जिसे आप डायरेक्टली google search करके गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट search कर सकते है या फिर आप फ्रीलांसर की वेबसाइट पर जाकर भी अपने आप को content राइटर की तरह प्रोफाइल बना सकते है
  • शरू में हो सकता है की आपको कुछ कम पैसे मिले लेकिन जैसे जैसे आपके लिखने की कला निखरेगी और आप एक प्रभावी लेख लिखने में सक्षम हो जायेंगे वैसे वैसे ही आपकी वैल्यू भी बढ़ने लगेगी

3. फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाने का तरीका

दोस्तो अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका खीज रहे होंगे तो आपने हो सकता है की फ्रीलांसिंग के बारे में सुना होगा, फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि कई नौकरी पेशा और प्रोफेशनल्स ऑनलाइन अपनी स्किल के जरिये अच्छा पैसा कमाते है

जी हा दिसतो अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्किल है जिससे की आप ऑनलाइन पैसा कम सकते है तो इसको जरुर try करना चाहिए वैसे तो कई ऐसी trusted फ्रीलांसिंग websites है जिनपर जाकर आप अपना अकाउंट बना सकते है पर एक स्टूडेंट के तौर पर मई आपको सुग्गेस्ट करूंगा की Fiverr Website पर जाकर अपना अकाउंट बनाये,

दोस्तो इसके अलवा Freelancer.com और Upwork.com पर भी आप चाहे तो अपना अकाउंट बना सकते है पर वो हाइली प्रोफेशनल websites है और में चाहूँगा की आप Fiverr से ही शुरुआत करे और जब आप एक प्रोफेशनल हो जाये तब आप other websites को try करें

Advertisement

4. Youtube से पैसा  कैसे कमाए

दोस्तो अगर आप internet का बहुत इस्तेमाल करते है तो आपको वीडियोस देखने का भी शौक होगा और इसके लिए आप Youtube पर जाकर अपने पसन्द के हिसाब से वीडियोस जरुर देखते होंगे जैसे की अगर आपको अपना मूड फ्रेश करना हो तो आप फनी वीडियोस या entertaiment वीडियोस देखेंगे या फिर आप किसी विषय पर जानकारी लेना चाहते है तो आपको youtube पर जाकर उस विषय के बारे में search करना होता है और तमाम तरह के विडियो उस subject से रिलेटेड आपके सामने खुल जाते है

पर क्या अपने कभी सोचा है की ये लोग कौन होते है जो वीडियोस बनाते है आपके लिए और वो इतनी मेहनत करके ये वीडियोस क्यों बनाते है अगर आपको नही पता तो मई आपको बता दू की ये सब वो पैसा कमाने के लिए करते है जी हा youtube से भी लोग आज की डेट में लाखो रुपये कम रहे है

youtube से पैसा कमाने का तरीका :-

  • सबसे पहले आपको अपना youtube चैनल create करना होता है जो की आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है उसके बाद आपको डेली या फिर महीने में कुछ अच्छी वीडियोस बनाकर youtube पर अपलोड करना होता है
  • धीरे धीरे आपके subscribers बढ़ने लगते है और एक लिमिट के बाद youtube आपके वीडियोस पर एड्स दिखाना चालू कर देता है ये एड्स लोगो द्वारा आपकी वीडियोस पर जितना जादा बार दीखता है उसी हिसाब से आपको पेमेंट मिलता है
  • दूसरा तरीका होता है की आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके youtube से पैसा कम सकते है
  • इसके अलवा आप एफिलिएट लिनक्स के जरिये भी youtube से पैसा कमाते है

5. ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कैसे कमाते है?

दोस्तो पैसा कमाने के एक तरीका होता है ऑनलाइन पेड सर्वे यानी की आपको कोई कंपनी एक सर्वे का form देती है और आप उसको भरकर पैसा कमाते है और इसके लिए आपको जादा दिमाग भी नही लगाना होता है यह तरीका सबसे आसन मन जाता है जिसको की आप अपने laptop या मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से कर सकते है

Advertisement

आखिर ये कंपनिया सर्वे का पैसा क्यों देती है? अगर आप भी यही सोच रहे है तो में आपको बता दू की कोई भी कंपनी जब अपना कोई नया प्रोडक्ट लांच करती है तो उसके लिए लोगो से फीडबैक लेती हा और उसके बेसिस पर यह समझने की कोशिश करती है की यह प्रोडक्ट लोगो द्वारा कितना पसन्द किया जा रहा है

मगर एक चीज़ में आपको और बता दू की पेड सर्वे के नाम पर ऑनलाइन बहुत फ्रॉड भी होते है झा पर सर्वे करा लेते है और पेमेंट भी नही करते है इसीलिए ये में आपको recommend नही करूंगा की आप किसी ऐसे लफड़े में फसे और यह बता दू की जब भी आप ऑनलाइन सर्वे करे तो उस कंपनी और उसके पेमेंट सिस्टम के बारे में अच्छे से पढ़ ले और समझ ले

Conclusion

दोस्तो मुझे उम्मीद है की इस लेख में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अगर आप भी एक Student है और search कर रहे है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? या फिर आप जानना चाहते है घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके तो आपको यह से हेल्प जरुर मिली होगी हमारे द्वरा यह कोशिश की जाती है की साडी जानकारी आपको यही पर मिल जाये और आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर search न करना पड़े इससे आपके समय और मेहनत दोनों की ही बचत होगी और आप अपने कीमती समय को अच्छे काम में यूज़ कर पाएंगे

Advertisement

कृपया अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक , इन्स्ताग्राम, twitter आदि पर शेयर जरुर करे ताकि एक विद्यार्थी जो की ऑनलाइन पैसा कमाने का इच्छुक हो उसको थोड़ी बहुत हेल्प मिल सके धन्यवाद्!

Advertisement

Avatar of Priya Singh

1 thought on “Students के लिए घर बैठे online पैसे कमाने के 5 तरीके”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch