68th National Film Awards: अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, जानें और किन फिल्मों के लिए मिला है

दोस्तों हाल ही में चल रहे 68 वे राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड उनकी ब्लाकबस्टर फिल्म ‘तानाजी: थे अनसंग वारियर’ में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए दिया गया है उनके फ़िल्मी करियर में उनको ये अवार्ड तीसरी बार मिला है हम जानेंगे की और किन फिल्मो के लिए अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चूका है

Advertisement

मुंबई, महाराष्ट्र में चल रहे 68 वे राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स में 22 जुलाई शुक्रवार को अजय देवगन को उनकी सुपरहिट फिल्म तानाजी के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए चुना गया, हलाकि वे अकेले ऐसे एक्टर नही है जिन्हें यह अवार्ड दिया गया बल्कि साउथ एक्टर ‘सुरिया’ को भी उनकी फिल्म सूरारै पोत्त्रू के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.

Ajay Devgan won Best Actor award at 68th National Film Award for Tanaji

इससे पहले भी दो बार मिल चूका है बेस्ट एक्टर का अवार्ड

बता दें की अजय देवगन बॉलीवुड में सुरुआती एक्टर्स में से एक है उन्होंने अपनी प्रतिभा का कायल लगभग हर उम्र और वर्ग के लोगो को बनाया है 2020 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म तानाजी के लिए हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया, मगर यह पहली बार नही है जब उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है बल्कि इससे पहले भी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ 2002 और ‘जख्म’ 1998 के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया जा चूका है.

Advertisement

अजय देवगन ने कहा “मुझे फिल्म तानाजी के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए चुना गया है साथ ही सुरिया को भी उनकी फिल्म सूरारै पोत्त्रू में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया” उन्होंने फिल्म की पूरी टीम और दर्शको का भी धन्यवाद् किया साथ ही अपने परिवार और भगवान को भी इसके लिए अभिवादन किया और बाकी के कंटेस्टेंट जिनको अवार्ड मिले है उनको भी बधाई दी.

अजय देवगन ने फिल्म तानाजी के बारे में बताते हुए कहा की एक कलाकार की तरह यह अवार्ड लेते हुए उन्हें काफी ख़ुशी महसूस हो रही है और साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी मैंने खुद किया है जिसकी मुझे और जादा ख़ुशी है तानाजी फिल्म एक फुल एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसमे दोस्ती, परिवार, भरोशा और त्याग दिखाया गया हिया उन्होंने फिल्म के सह निर्माता और सह कलाकारों का भी अभिवादन किया उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को ऐसी एतिहासिक फिल्म बनाने के लिए भी धन्यवाद् किया.

2020 में बनी फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुकी है और यह उस साल की एक ब्लाक बस्टर फिल्म भी शाबित हुयी है.

Advertisement

यह भी देखें –

Advertisement

Avatar of Priya Singh

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch