Navi se Personal Loan kaise le: नमस्कार दोस्तो! पैसा सभी व्यक्ति विशेष की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का एक जरिया है और हम सभी को कभी न कभी हमारी आय और बचत के अतिरिक्त कुछ अन्य पैसो की जरुरत पड़ ही जाती है वह चाहे वह चाहे हमारे अतिरिक्त बढ़े हुए खर्चे हो या फिर किसी क़र्ज़ को चुकाने के लिए तत्काल कुछ पैसो की आवश्यकता हो, पैसा एक ऐसी चीज़ है जो जिसके पास जितना ही उतना भी कम पड़ जाता है.
पैसो की जरुरत किसी को भी अचानक पड़ सकती है जिसके लिए हरेक इन्सान अपने दोस्तो या सगे संबंधियों से मदत मांगने में हिचकिचाता है और बैंक से लोन(Personal Loan) लेने की सोचता है मगर बैंक की भाग दौड़ और चक्कर काटने के बावजूद भी कभी कभी हमें सही मायने में लोन मिल पाना मुस्किल हो जाता है ऐसे में व्यक्ति के मन में यह प्रश्न जरुर आता है की क्या कोई ऐसा तरीका है जिसमे बिना बैंक के चक्कर काटे घर बैठे ही लोन(Navi Personal Loan) मिल जाये? तो आपको बता दें की हां, यह संभव है.
दोस्तो आज के इस आधुनिक डिजिटल युग में इन्टरनेट(Internet) के माध्यम से लगभग हर एक चीज़ संभव होती जा रही है चाहे वह आपकी जरुरत का सामान मंगवाना हो, राशन मंगवाना हो या फिर खाना हर चीज़ ऑनलाइन मिल जाती है तो फिर अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन(Personal Loan) क्यों नहीं, जी हा आज आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसे ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे व्यक्तिगत क़र्ज़(Personal Loan) प्राप्त कर सकते है.
Navi Personal Loan App क्या है?
दोस्तो नवी(Navi) आधुनिक युग का एक डिजिटल उधारी प्लेटफार्म है जो की 20 लाख तक का तत्काल व्यक्तिगत कर्ज यानी Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है और वह भी बिना किसी बैंक या संस्था के चक्कर काटे, नवी(Navi) से लोन(Personal Loan) प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है यानी आप को कही जाने की जरुरत नही पड़ती, और घर बैठे ही अपनी जरुरत के अनुसार आप Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और तत्काल अपने बैंक अकाउंट में लोन का पैसा प्राप्त कर सकते है.
About Navi App: नवी(Navi App), Navi Tech Private Limited के स्वामित्व वाला एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो की फाइनेंसियल सर्विसेज, पर्सनल लोन, होम लोन आदि की सुविधा प्रदान करता है पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए नवी(Navi) की सहायक कंपनी Navi Finserv Private Limited जो की एक Non Banking Financial company है के द्वारा किया जाता है जिसे सेबी(SEBI) द्वारा विनियमित किया जाता है.
Personal Loan(व्यक्तिगत कर्ज) क्या होता है?
व्यक्तिगत कर्ज या Personal Loan एक प्रकार का निजी कर्ज होता है जो व्यक्ति अपनी अतिरिक्त निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए इकट्ठा करता है यह व्यक्ति के कुछ निजी खर्चो जैसे घर में शादी पड़ जाना, छुट्टिया बिताने हेतु घुमने का खर्च यह क्रेडिट कार्ड आदि का पुराना क़र्ज़ भरने हेतु बैंक या अन्य संस्थाओ से एकत्रित करता है बता दें की इस प्रकार का लोन लेने हेतु अन्य कर्जो(Loan) की तरह कठिन प्रक्रिया नही होती है बल्कि कुछ सामान्य दस्तावेजो और अच्छे क्रेडिट स्कोर होने पर भी यह लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
Navi Personal Loan Detail
बता दें की नवी(Navi) द्वरा प्रारंभ में 10,000 से लेकर 5,00,000 तक का क़र्ज़ प्रदान किया जाता था जो की अपडेट करके कुछ निम्न प्रकार से कर दिया गया है जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले है
- Loan Amount: नवी(Navi App) से आपको 10,000 से लेकर 20,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है
- Interest Rate: उपरोक्त लोन प्राप्त करने के लिए Loan Amount और Loan period के हिसाब से 9.99% से लेकर 36% तक के प्रतिवर्ष ब्याज दर पर ले सकते है
- Tenure: नवी(Navi App) से आपको 3 से 72 महीने तक की अवधि के लिए लोन प्रदान किया जाता है
- Processing Fee: Navi App से लोन प्राप्त करने हेतु आपको 2.3% से लेकर 6% तक की लोन प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो की लोन अमाउंट और अवधि पर निर्भर करता है (बता दें की यह Min. 1499+GST से Max. 7499+GST तक हो सकता है)
Navi Personal Loan Eligibility
जैसा की आपको मालूम होगा की किसी भी बैंक या संस्था से किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त करने हेतु कुछ पराक्र की शर्ते और पात्रता होना आवश्यक होती है ठीक उसी प्रकार Navi app से Personal Loan प्राप्त करने हेतु कुछ आवश्यक पात्रता होना आवश्यक है आईये जानते है-
- Age: नवी से Perosnal Loan प्राप्त करने हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की होनी चाहिए इसके अतिरिक्त आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए
- Credit Score: पर्सनल लोन प्राप्त करने हेतु आपका क्रेडिट स्कोर न्यूनतम 650 अंको का होना चाहिए इससे कम होने पर आपका पर्सनल लोन आवेदन निरस्त भी किया जा सकता है
- Employment: Navi App से पर्सनल लोन प्राप्त करने हेतु आवेदक एक पेशेवर व्यावसायिक या फिर नकरी में होना आवश्यक है
- Income: उपरोक्त के अलावा Navi App से लोन प्राप्त करने हेतु एक न्यूनतम कमाई होना भी आवश्यक है जो आप प्रति माह किसी संस्था या स्वयं के व्यवसाय से प्राप्त करते हो
Navi Personal Loan App- Required Documents
दोस्तो किसी भी बैंक या संस्था से पर्सनल लोन प्राप्त करने हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेजो की आवश्यकता होती है परन्तु नवी (Navi) ने इस प्रक्रिया को आसन बनाते हुए कुछ आसन से मौलिक दस्तावेजो को ही आवश्यक कर रखा है जो कुछ इस प्रकार है-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- खुद के द्वारा ली गयी अपनी फोटो
check this: म्यूचुअल फंड में सिप क्या है जो आपको बना सकता है करोड़पती?
Navi Personal Loan App- Feature and Benefits
दोस्तो हम यह पर आपको Navi Loan App की कुछ विशेस्ताये बताने जा रहे है जो आपके के लिए जानना लाभदायक हो सकता है-
- सबसे पहले आपको बता दें की Navi एकमात्र ऐसी संस्था है जो आपको लगभग 20 लाख तक का Personal Loan प्रदान करती है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी या प्रॉपर्टी को गारंटी के रूप में नही रखना होता है
- Navi द्वारा आपका Personal Loan मंजूर होने के बाद आपके बैंक खाते में तत्काल पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाते है
- Navi से पर्सनल लोन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से होती है जो की पूरी तरीके से Paperless प्रक्रिया होती है यानी आपको कही पर भी जाने या भौतिक रूप से दस्तावेज जमा करने की जरुरत नही पड़ती है
- यह से लोन प्राप्त करने हेतु आपको कई प्रकार के लचीले आप्शन भी प्रदान किये जाते है जिसके तहत आप अपनी सुविधा के अनुसार आसान किश्तों में अपनी EMI की पूर्ति कर सकते है यहा से चेक करें – Navi Personal Loan EMI calculator
- नवी आपको यह भी सुविधा प्रदान करता है की यदि आपके पास समय से पहले पैसो का इन्तेजाम हो जाता है तो आप बिना किसी Forclosure charges के साथ अपना पूरा लोन अमाउंट भर के लोन बंद करवा सकते है
Personal Loan प्राप्त करने के लिए Navi App क्यों बेहतर है?
दोस्तो देखा जाये तो बाज़ार में कई बैंक और संस्थाए पहले से मौजूद है जो Personal Loan की सुविधा प्रदान करते है ऐसे में आपको Navi Personal लोन ही क्यों चुनना चाहिए हम आपको बताने वाले है-
- सबसे पहले यह बता दें की नवी से पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है तथा कम समय में तत्काल लोन प्राप्त करने का एकमात्र जरिया है जो की मात्र एक से दो दिन में ही लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में तत्काल पैसा त्रास्फेर करता है
- नवी(Navi) से आप 20 लाख तक का लोन आसानी से लें सकते है जो की आप कुछ बेसिक जानकारी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो अपलोड करके ही पर्सनल लोन की योग्यता मात्र 10 मिनट में ही चेक कर सकते है
- नवी(Navi) से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नही पड़ती है बल्कि आप अपने फ़ोन पर ही Navi Personal Loan App डाउनलोड करके घर बैठे ही आवेदन कर सकते है
- Navi App को 1 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा लोन प्राप्त करने हेतु उपयोग किया जाता है तथा इसकी रेटिंग Google Play Store पर 4+ की है जिससे यह प्रतीत होता है की यह एक भरोसेमंद संस्था है
check this: 1 सप्ताह में पैसा दोगुना कैसे करें? | 1 week me paisa double kaise karein?
Navi App से Personal Loan कैसे लें?
Navi से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नही होती है बल्कि आप घर बैठे ही Navi App द्वारा आवेदन कर सकते है जो की पूरी तरीके से एक डिजिटल प्रक्रिया होती है मात्र 10 मिनटों में ही आपको यह बता देता है की आप लोन प्राप्त करने हेतु योग्य है या नही. Navi App पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज और बेसिक जानकारी प्रदान करनी होती है, आईये जानते है Navi से Personal Loan प्राप्त करने हेतु पूरी प्रक्रिया-
- सबसे पहले Google play store या App Store से Navi Loan App डाउनलोड करें
- अब Apply now पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से app में रजिस्टर करें
- उसके बाद अपनी कुछ मूलभूत जानकारी जैसे नाम, उम्र और पिनकोड आदि भरें
- अब आपको अपने इनकम से जुडी जानकारी भरनी होती है
- और आख़िरकार अपना PAN नंबर भरें
- इसके बाद आप द्वारा भरी गयी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और आपकी पात्रता चेक की जाएगी जिसके लिए लगभग 10 मिनट का समय लग सकता है
- आपका Personal Loan आवेदन मंजूर होने के बाद अपना लोन अमाउंट और EMI आप्शन चुनें
- इसके बाद आपको अपनी KYC अपडेट करनी होती है जिसके लिए अपना आधार कार्ड और खुद की फोटो लेकर अपलोड करें
- अंत में अपने बैंक खाते की जानकारी भरें जिसमे आपको लोन अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जायेगा
- Congratulations! बस हो गया
QnA
- Navi App से पर्सनल लोन कैसे लें?
बता दें की नवी द्वारा व्यक्तिगत क़र्ज़ प्राप्त करने के लिए एक आसन सी प्रक्रिया होती है जिसके लिए आपकी कहीं भी जाने की जरुरत नही पड़ती और आप गहर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से लोन के लिए आवेदन करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है. - क्या नवी(Navi) से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है?
जी हां! नवी से पर्सनल लोन पूरी तरह से सुरक्षित है और लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग नवी पर भरोसा करते है आप इसको google प्ले स्टोर पर जाकर चेक कर सकते है.
3 thoughts on “Navi Personal Loan App: यहा से लें तत्काल व्यक्तिगत क़र्ज़ जानें ब्याज दर, पात्रता व आवश्यक दस्तावेज”