नई फिल्में 2022: दोस्तों इस साल कई बड़ी फिल्मे रिलीज़ हुयी है जिनमे कुछ हिट हुयी तो कोई सुपरहिट वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी रही जिनका नईया पार नही हो पायी, बॉलीवुड में हर सप्ताह फिल्में रिलीज़ होती है और इस साल कई बड़ी फिल्मे रिलीज़ हो चुकी है और आने वाले समय में कुछ नई फिल्में ऐसी भी है जिनका इंतज़ार एक अरसे से किया जा रहा है चुकी इस साल कोरोना वायरस के कारण कई फिल्मों का काम रोक दिया गया था जो साल के अंत तक रिलीज़ होंगी.
आज हम जानेंगे की आने वाले समय में इस साल रिलीज़ होने वाली कुछ बड़ी फिल्मे कौन सी है वैसे तो बहुत सी फिल्मे साल के अंत तक रिलीज़ होने वाली है लेकिन हम उन फिल्मो के बारे में बताने वाले है जो की बड़े परदे पर रिलीज़ होंगी और जिनका बजट भी बड़ा होने वाला है.

1. एक विलन रिटर्न्स
फिल्म एक विलन बॉलीवुड की एक बड़ी और कामयाब फिल्म मानी जाती है जिसका अगला भाग एक विलन रिटर्न्स इस साल रिलीज़ होने जा रही है चुकी फिल्म का प्रोडक्शन बालाजी और टी-सीरीज के हाथो में होने वाली है इसीलिए इसे बड़े परदे की फिल्म मानी जा रही है हलाकि फिल्म की कहानी इसके पहले भाग एक विलन से काफी अलग होने वाली है, फिल्म में जॉन अब्राहम और दिशा पटानी मुख्या किरदार में नज़र आने वाले है फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज़ होने जा रही है फिल्म दर्शको को कितना पसंद आएगी ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा मगर इसको एक अच्छा एंटरटेनर माना जा रहा है.
2. आदिपुरुष
फिल्म आदिपुरुष इस साल की एक और सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है जिसमे की बाहुबली के मुख्य कलाकार प्रभाष मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है साथ ही सैफ अली खान और कृति सेनन भी इस फिल्म में नज़र आने वाले है फिल्म की कहानी रामायण ग्रन्थ पर आधारित है जिसका बजट लगभग 500 करोड़ का बताया जा रहा है.
3. हेरा-फेरी 3
फिल्म हेरा-फेरी से कौन परिचित नही होगा जिसे कॉमेडी फिल्मो में एक नंबर माना जाता है फिल्म के पिछले भागों हेराफेरी-1 और हेराफेरी-2 को दर्शको का जबरदस्त रेस्पोंस मिल चूका है अब देखना यह है की इसका अगला भाग हेराफेरी-3 का रेस्पोंस कैसा रहता है हलाकि पहले की तरह ही फिल्म में सुनील सेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी नज़र आने वाली है जो आपको पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश करेंगे फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा सकता है और अभी तक फिल्म के रिलीज़ की कोई खबर नही आई है माना जा रहा है की दिसम्बर 2022 तक फिल्म का ट्रेलर देखने को मिल सकता है.
4. रामसेतु
पिछले काफी समय से चर्चा में एही फिल्म रामसेतु अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है जिसे इस साल अक्टूबर 2022 में लांच किया जा सकता है लीड रोल में नज़र आ रहे अक्षय कुमार की फिल्म भगवन राम द्वारा बनाये गए रामसेतु की कहानी पर आधारित होगी, फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा का मानना है की इस फिल्म में अक्षय बिलकुल ही अलग किरदार में नज़र आने वाले है जिसमे उनका लुक और करैक्टर उनकी बाकी की फिल्मो से काफी अलग होने वाला है और उम्मीद लगायी जा रही है की दर्शको को अक्षय का यह अवतार काफी पसंद आने वाला है.
5. कभी ईद कभी दिवाली
बॉलीवुड के किंग सलमान खान किसी तारीफ़ के मोहताज़ नही है हर साल वो कुछ ऐसी बड़ी फिल्मे लेकर आते है जो दर्शको के दिलोदिमाग पर छा जाती है सुल्तान, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिन्दा है और भारत जैसी बड़े बजट और एंटरटेनमेंट वाली फिल्मे केवल सलमान ही दे सकते है इसी बिच उनकी नई फिल्म कभी ईद कभी दिवाली इस साल एक और मनोरंजक फिल्म होने वाली है जिसे दिसम्बर 2022 में रिलीज़ किया जा सकता है, यह फिल्म तमिल की फिल्म वीरम की रीमेक है जो की एक सुपरहिट फिल्म रह चुकी है.
6. शमशेरा
शमशेरा इस साल आने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक है इस फिल्म में आपको रणवीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर नज़र आने वाले है फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा तमिल तेलुगु आदि भाषाओ में भी रिलीज़ किया जा सकता है फिल्म में रणवीर एक आजाद डकैत के रूप में नज़र आ रहे है वही संजय दत्त विलन का रोल कर रहे है शमशेरा के ट्रेलर का रेस्पोंस काफी अच्छा मिला है अब यह देखना है की यह फिल्म लोगो को कितना पसंद आएगी, बता दें की फिल्म के जरिये रणवीर लगभग 4 सालों बाद किसी फिल्म में नज़र आयेंगे.
7. ब्रम्हास्त्र
अपने उच्च क्वालिटी के वीएफेक्स के लिए मशहूर यह फिल्म ब्रम्हास्त्र में रणवीर कपूर और अलिया जिनकी हाल ही में शादी भी हुयी है मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है फिल्म को 3 भागों में बाटा गया है जिसका पहला भाग ‘शिवा’ इस साल सितम्बर 2022 में रिलीज़ होगी, एक्शन और वीएफेक्स से भरपूर यह बॉलीवुड फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्मो से भी की जा रही है, यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक होने वाली है जिसे अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और अमिताभ, रणवीर, अलिया तथा मोनी रॉय जैसे भरी भरकम स्टार फिल्म में काम कर रहे है.
8. लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी एक और बड़ी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ साल के अंत तक नज़र आने वाले है थ्री इडियट्स, पीके, दंगल और धूम 3 जैसी हिट फिल्मे देने के बाद फिल्म थुग्स ऑफ़ हिदुस्तान उतना अच्छा नही कर पायी जिसके बाद अब लाल सिंह चड्ढा क्या धमाल मचाएगी ये देखने लायक होगा, फिल्म में करीना कपूर खान आमिर के अपोजिट लीड रोल में नज़र आने वाली है बता दें की हॉलीवुड की ‘फारेस्ट गंप’ नमक फिल्म की हिंदी रीमेक यह फिल्म कैसा परफॉर्म कर पाती है यह तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चल पायेगा.
9. पठान
बॉलीवुड किंग कहे जाने शाहरुख़ खान की नई फिल्म पठान का इंतज़ार पूरा देश काफी समय से कर रहा है अपने बॉलीवुड करियर के 30 साल पूरा होने के उपलक्ष में किंग खान ने अपने फिल्म पठान की घोसना की, बता दें की इस फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले है. फिल्म बॉलीवुड की बड़ी फिल्मो में शुमार होगी जिसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओ में भी लांच किया जायेगा.
10. रक्षा बंधन
आनंद एल राय की फिल्म रक्षा बंधन ने अपने गाने ‘डन कर दो’ के कारण काफी सुर्खियों में रहा, चुकी यह पहला गाना है जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर लांच किया गया लेकिन अक्षय कुमार और भूमि पेद्नेकर की यह फिल्म क्या कमल कर पायेगी ये तो आने वाला वक्क ही बताएगा, बता दें की यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है जिसे रक्षा बंधन के अवसर पर 11अगस्त 2022 को लांच किया जायेगा, फिल्म की कहानी समाज में मौजूद एक कुप्रथा जिसे दहेज़ के नाम से जाना जाता है, पर आधारित एक फिल्म है जिसमे अक्षय अपनी 4 बहनों की शादी करना चाहते है पर दहेज़ की कमी के कारण काफी दिक्कते आती है, फिल्म के रिलीज़ पर इसे दर्शको द्वारा कितना पसंद किया जायेगा यह देखने योग्य होगा.