नम्बी नारायण की बायोग्राफी राकेट्री-द नम्बी इफ़ेक्ट बहुत जल्द सिनेमा घरो में लांच होने वाली है बहुप्रतिस्ठित और अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर आर माधवन फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन(ISRO) के राकेट साइंटिस्ट नम्बी नारायण की बायोपिक और लम्बे संघर्ष की कहानी है जिन्हें झूठे केस में फसाया गया था.
Rocketry – The Nambi Effect movie download filmyzilla 480p 720p hd quality
Rocketry movie download इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नम्बी नारायण के जीवन पर आधारित यह फिल्म न्याय के लिए उनके लम्बे समय तक चले संघर्ष को दर्शाती है बता दें की नम्बी को झूठे आरोपों में फसकर देश की गद्दारी के लिए लम्बे समय तक जेल में दल दिया गया था जिनकी कहानी को लोगो तक लाने जा रहे आर माधवन न सिर्फ फिल्म में लीड रोल में नज़र आ रहे है बल्कि फिल्म के लेखक, सह-निर्माता, सह-निर्देशक भी वही है.
फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल आदि के साथ 6 भारतीय भाषाओ में लांच किया जा रहा है फिल्म का आकर्षक और मनोरंजक बनाने के लिए इसकी शुरुआत नारायण के छात्र जीवन से की गयी है जब वे एक वैज्ञानिक भी नही थे.
नारायण बचपन से ही प्रतिभावान छात्र रहे और इंजीनियरिंग की पढाई के बाद कुछ समय एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने इसरो को ज्वाइन किया जहा पर उन्हें एक विशेष स्पेस प्रोजेक्ट का कार्य सौंपा गया जिसमे उन्हें खुफिया जानकारी अन्य देशो के साथ शेयर करने के फर्जी आरोपों में देश गद्दारी का आरोप लगाकर जेल में दाल दिया गया.
हलाकि फिल्म को इस लेख में बताना न ही संभव है और न ही जायज़ क्यों की इससे फिल्म देखने का आनंद ख़राब होता है और फिल्म देखने का उत्साह भी नही रह जाता. इसीलिए फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इसे अपने पास के सिनेमाघरों में ही जाकर देखें और आनंद लें.
Rocketry – The Nambi Effect Movie Release Date OTT
फिल्म 01 जुलाई 2022 को सिनेमा घरो में हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि भारतीय भाषाओ में लांच को जा रही है फिल्म क्र अभी किसी भी OTT Platform पर लांच होने की कोई घोषणा नही की गयी है.
फिल्म | Rocketry – The Nambi Effect Movie Release Date OTT |
रिलीज़ | 01 जुलाई 2022 |
निर्देशक | माधवन |
निर्माता | माधवन |
अभिनय | आर माधवन, सिमरन बग्गा, शाहरुख़ खान, रंजित कपूर |
भाषा | हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु |
देश | भारत |
Rocketry – The Nambi Effect Movie Trailer
Rocketry – The Nambi Effect Movie Cast
जहा इस फिल्म में आर माधवन मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है वही सिमरन लीड फीमेल करैक्टर में नज़र आ रही है बता दें की माधवन राकेट साइंटिस्ट नारायण का किरदार निभा रहे है वही गुलशन ग्रोवर को फिल्म में एपीजे अब्दुल कलाम के किरदार में देखा जा सकता है.
Rocketry Movie Download Filmywap फिल्म के आकर्षण के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में शाहरुख़ खान और सुरिया(सरवनन शिवकुमार) को देखा जा सकता है यह फिल्म माधवन के लिए इस लिए भी खास है क्यों की इससे वह अपना निर्देशन डेब्यू भी कर रहे है.
Rocketry – The Nambi Effect Movie Download telegram link hindi, tamil, telugu
Rocketry – The Nambi Effect Movie is set to launch in hindi, tamil , telugu and other languages to big screens and can not be download or watch on OTT platforms like Amazon Prime Videos, Zee5, Netflix, Voot etc.
चुकी कुछ पायरेटेड साइट्स भी है जो किसी भी फिल्म के लांच होने के बाद यह दावा करते है की वह लेटेस्ट मूवीज को डाउनलोड या ऑनलाइन ही देखा सकते है मगर हिंदी इंडिया वेबसाइट के द्वारा आपको ऐसा करने की सलाह बिलकुल भी नही दी जाती है क्यों की ऐसा करना एक इललीगल कार्य है और इसके लिए सजा और पेनल्टी का भी कानून है.
यदि आप इस फिल्म को ऑनलाइन देखना या डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सही और लीगल माध्यम का ही इस्तेमाल करना चाहिए न की कोई इललीगल प्लेटफार्म. यह पर आपको कुछ लीगल प्लेटफार्म की सूचि दी जा रही है जिनपर आप लेटेस्ट रिलीज़ Movies, Web Series, TV Shows आदि आसानी से देखा सकते है-
- Amazon Prime Videos
- Netflix
- Youtube
- Disney Hotstar
- Sonyliv
- Zee5
- MX Player
- TVF
- Jio Cinema App etc.
FAQ
Rocketry – The Nambi Effect Movie OTT Release date and Time क्या है?
अभी तक इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नही की गयी है.
AdvertisementRocketry – The Nambi Effect Movie कैसे देखि जा सकती है?
अभी इस फिल्म को 01 जुलाई के बाद सिनेमा घरो में जाकर देख सकते है.
क्या Rocketry – The Nambi Effect Movie Netflix, Amazon Prime, Hotstar पर उपलब्ध है?
नहीं, अभी इस फिल्म को किसी भी OTT प्लेटफार्म पर लांच नही किया जा रहा है.
Disclaimer: भारतीय कानून के तहत किसी भी प्रकार के Content (like audio, video, text etc) की piracy करना गैरकानूनी है और हिन्दी इंडिया वेबसाइट इसका पूर्णतया विरोध करता है यह लेख मात्र आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है इसका उद्धेश्य किसी भी प्रकार की Piracy या Illegal गतिविधियों को बढ़ावा देना या उन्हें प्रोत्साहित करना बिलकुल भी नहीं है कृपया ऐसी पायरेटेड वेबसाइट से दूर रहे और फिल्में देखने के लिए सही रास्ता चुनें.