हाल ही में फिल्म गुडबाय के रिलीज़ का ऐलान किया गया है जो की 07 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में लांच होने जा रही है फिल्म में साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही है बता दी की उनसे पहले भी इन साउथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर करोड़ो दर्शको को अपने अभिनय का कायल बना चुकी है.
बालाजी मोशन पिक्चर के बैनर टेल रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘गुडबाय‘ जिसे बॉलीवुड की जानी मानी निर्देशक और निर्माता एकता कपूर द्वारा निर्देशित किया गया है 07 अक्टूबर को सिनेमा घरो में लांच होने जा रही है फिल्म में साउथ की ‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना नज़र आ रही है यह फिल्म इसलिए भी खास है क्यों की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महानायक अमिताभ बच्चन इस फिल्म में रश्मिका के साथ नज़र आने वाले है साथ ही नीना गुप्ता भी मुख्या किरदार में नज़र आएँगी.

रश्मिका ऐसी पहली साउथ अभिनेत्री नही है जो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है बल्कि उनसे पहले भी बहुत सी ऐसी अभिनेत्रिया रही है जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन और अभिनय के जरिये बॉलीवुड में बहुत अधिक नाम कमाया है और मिलियन में उनके चाहने वाले भी है आज हम ऐसी 5 सफल अभिनेत्रियों के बारे में आपको बताने जा रहे है.
1 असिन थोत्तुमकल

फिल्म गजिनी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली असिन जो की उन्ही की अभिनीत एक तमिल फिल्म थी, हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है जिसमे गजिनी के अलावा हाउसफुल 2, रेडी, खिलाडी 786 रही है फिल्म गजिनी में उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एक्टिंग के पुरस्कार भी प्राप्त किये है हलाकि की उन्होंने बहुत अधिक हिंदी फिल्मे नही की पर उनका करियर काफी अधिक उचाईयो तक पंहुचा है उन्होंने हिंदी सिनेमा के सर्श्रेस्ठ अभिनेताओ के साथ काम किया है.
2 तपसी पन्नू

फिल्म चश्मे बदूर से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली तपसी पन्नू अपने बोल्ड अंजाद और शानदार अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया, किसने सोचा था की एक सॉफ्टवेर इंजिनियर के तौर पर काम कर चुकी तपसी भी करोड़ो लोगो की धड़कन बन जाएँगी, जी हाँ बेबी, पिंक, द ग़ाज़ी अटैक और जुड़वाँ 2 जैसी शानदार हिंदी फिल्मे देने के बाद तपसी को काफी लोकप्रियता मिली उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर करोड़ो में अपने चाहने वाले बटोरे है फिल्म चश्मे बदूर के लिए तो उन्हें फिल्मफेयर प्रथम महिला पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
3 जेनेलिया डिसूजा

अपने क्यूट अंदाज और सुन्दरता से करोड़ो फैन के दिलो पर राज करने वाली जेनेलिया हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने से पहले एक विज्ञापन जिसमे सदी के महानायक अमिताभ भी थे के जरिये काफी सराहा गया था उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम‘ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा हलाकि लोगो द्वारा इस फिल्म को अच्छा रेस्पोंस नही मिला जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे भी दीं जिसमे जाने तू या जाने न से उन्हें हिंदी सिनेमा में बहुत अधिक सराहना मिली और दर्शको में एक अलग पहचान बनाए में सफल रही इसके अलावा उन्होंने फाॅर्स, मेरे बाप पहले आप, फाॅर्स 2 चांस पे डांस आदि हिंदी फिल्मो में काम किया.
4 इलियाना डीक्रूज

फिल्म बर्फी से 2012 में इलियाना ने अपनी बॉलीवुड फ़िल्मी यात्रा शुरू की जिसमे उनकी खूबसूरती और सादगी वाला अंदाज दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए उनके चाहने वालो ने खूब सराहना की तथा पहली ही बॉलीवुड फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इलियाना साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है जिन्होंने हिंदी सिनेमा में बहुत कम फिल्मे ही की है.
5 काजल अगरवाल

काजल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री है उन्होंने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्मे दी है जिनमे साउथ और हिंदी सिनेमा दोनों में उन्होंने नाम कमाया है और अपना एक अलग मुकाम खड़ा किया है 2009 में आई तेलुगु फिल्म मगधिरा से उन्हें बहुत अधिक पहचान मिली और साथ ही उन्होंने इस फिल्म के लिए तमाम पुरष्कार भी प्राप्त किये उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक हिंदी फिल्म क्यों हो गया न से की थी जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में बहुत अधिक नाम कमाया बॉलीवुड में उन्होंने सिंघम और स्पेशल 26 जैसी सुपरहिट फिल्मे दी है.
यह भी देखें-
- 68th National Film Awards: अजय देवगन को फिल्म ‘तानाजी’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, जानें और किन फिल्मों के लिए मिला है
- Best Web Series 2022: इस साल की 10 सबसे बेस्ट वेब सीरीज, इसे नही देखा तो क्या देखा
- नई फिल्में 2022: इस साल आने वाली 10 नई फिल्में जिन्हें न देखा तो क्या देखा, नाम याद कर लें