UP Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?

Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) : एक ऐसा सरकारी दस्तावेज (सर्टिफिकेट) होता है जो की व्यक्ति के जन्म लेने के बाद बनाया जाता है और यह जीवन भर काम आता है इसे डॉक्यूमेंट को सरकार द्वारा मान्यता दी जाती है और अपने क्षेत्र के सरकारी कार्यालय से बनवाया जा सकता है यदि आप शहर में रहते है तो अपने एरिया के मुनिसिपल कार्यालय (Municipal Office) से बनवा सकते है और यदि और रूरल एरिया यानि गाँव आदि में रहते है तो इसे आप अपनी ग्राम पंचायत से भी बनवा सकते है

Advertisement


Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?


Advertisement


वैसे तो आजकल जादातर जन्म हॉस्पिटल में या फिर गाँव में प्राथमिक और सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र आदि में होते है जहा पर जन्म के तुरंत बाद ही आपको अपने हॉस्पिटल से ही जन्म प्रमाण पत्र यानी Birth Certificate मिल जाता है हॉस्पिटल द्वारा जन्म की डिटेल्स Municipal Office को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से भेज दी जाती है और आपका जन्म प्रमाण पत्र रजिस्टर हो जाता है


Advertisement

Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) के उपयोग


दोस्तो जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है जो आपके बहुत काम आता है और बहुत जगहों पर उपयोग में आता है जैसे –

  •        Age Proof के लिए दस्तावेज के रूप में
  •       स्कूल में दाखिला लेते समय जरुरी दस्तावेज के रूप में
  •      पासपोर्ट बनवाते समय
  •       भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए
  •      सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए जरुरी दस्तावेज

Advertisement

 

दोस्तो ऐसे बहुत से लोग होते है जो किसी कारनवस अपना जन्म प्रमाण पत्र नही बनवा पाते या पहले का जिनका जन्म होता है जिस समय उनका जन्म का रजिस्ट्रेशन नही हो पाया था तो ऐसे लोगो के लिए जिनके पास जन्म प्रमाण पता नहीं है और वो जानना चाहते है की online जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए? (how to apply birth certificate online in hindi) तो उन सब लोगो के लिए यह लेख बहुत ही जानकारी वाला हो सकता है


Advertisement

जन्म प्रमाण पत्र आप दो तरीको से बनवा सकते है 

  • ऑनलाइन अप्लाई करके
  • ऑफलाइन फॉर्म भरके 

 

 Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) offline apply कैसे करें?


दोस्तो ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ आवश्यक शर्ते होती है जिनको आपको फॉलो करना होता है आइये विस्तार से जानते है पूरी प्रोसेस को –

1. आवश्यक दस्तावेज – जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न लिखित दस्तावेज होने चाहिए जिनको हमने निचे बताया है –

  • शपथ पत्र – शपथ पत्र एक सरकारी form होता है जिसको की जन्म देने वाले माता पिता द्वारा भरकर अपने जिला मजिस्टरेट, रजिस्ट्रार, नगरपालिका या ग्राम पंचायत अधिकारी के अधिकारी के पास जमा करना होता है
  • जन्म सुचना प्रमाण पत्र – जन्म के समय जो भी वह पे मौजूद रहता है वह उसके द्वारा यह भरा जाता है
  • इसके बाद रजिस्ट्रार पंजीकरण करके जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करता है 

2. जन्म की सुचना कौन देता है? – दोस्तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक जन्म सुचना प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जिसको की निम्न लिखित व्यक्तियों द्वरा जो समय पर वह उपस्थित होते है दी जाती है  –

  • घर पर जन्म हुआ हो तो वहा हो कोई कर्यकर्ता या फिर स्वाश्थ्य कार्यकर्ता द्वारा या स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जन्म सुचना प्रमाण पत्र भरा जा सकता है
  • अस्पताल में जन्म हुआ हो तो अस्पताल या संस्था द्वारा यह प्रमाण पत्र भरा जा सकता है (वर्तमान में अस्पताल द्वारा स्वयं ही जन्म प्रमाण पत्र परदान कर दिया जाता है एवं अस्पताल द्वारा सुचना सम्पंधित मुनिसिपल कारपोरेशन , नगर पालिका आदि को दे दी जाती है)
  •   गाँव में जन्म हुआ हो तो गाँव का प्रदान, कोई अधिकारी या फिर वह के पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है
  • यदि जन्म सचल वाहन आदि में हुआ हो तो उस स्थिति में वाहन प्रभारी द्वारा यह सुचना प्रमाण पत्र देना होता है

Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) online कैसे बनाए?

ऑनलाइन Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) बनाने के लिए आपको निम्न steps बताये गए है जीको फॉलो करके आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है –
Step 1: सिटीजन पोर्टल की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले आपको अपने स्टेट के सिटीजन पोर्टल पर जाना होता है जैसे की यदि आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको google पर जाकर अपने स्टेट के e-District पोर्टल पर जाना होगा जहा पर आपको आपके स्टेट के सिटीजन पोर्टल का लिंक मिल जायेगा, इसके लिए आपको google में e-District up type करके search करना होगा फिर जो पहला लिंक आएगा उसको ओपन करके अपने सिटीजन पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होता है
UP Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?
e-District up की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे ऊपर ही आपको आपके सिटीजन पोर्टल की वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा जिसको क्लिक करके आप सिटीजन पोर्टल की वेबसाइट पर पहुच जायेंगे
UP Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?
Step 2 : पंजीकरण करके अपना अकाउंट बनाए

अगर आप पहली बार सिटीजन सर्विस के पोर्टल पर गए है तो आपको अपना नया पंजीकरण करवाना होता है इसके लिए आपको पोर्टल के फ्रंट पेज पर ही एक लिंक मिल जाता है जिसको क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसमे की आपको अपनी कुछ बेसिक डिटेल भरके सबमिट करना होता है 
UP Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?
Step 3 : अब लॉग इन करें और आवेदन भरे

जब आप अपना पंजीकरण कर लेते है तो आपके पास एक otp प्राप्त होता है जिसके द्वारा आपको अपना लॉग इन करना होता है, इसके लिए आपको अपना लॉग इन आईडी और otp भर के लॉग इन करना होता है फिर आपके पास होमपेज खुल जाता है  जिसमे ऊपर नया आवेदन भरे का लिंक पर क्लिक करके आवेदन भरना होता है
आवेदन भरने के लिए एक form खुल के आ जाता है जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होती है और आपको जन्म प्रमाण पत्र का आप्शन सेलेक्ट करना होता है
Step 4 : अब भुगतान करें

आवेदन फार्म भरने के बाद अंत में आपको इसके लिए भगतन करना होता है जिसके लिए भुगतान करें के लिंक पर क्लिक करना होता है आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से आसानी से भगतन कर सकते है
Step 5 : आवेदन चेक करें

भुगतान करने के पश्चात् आपको आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लेना चाहिए  और समय समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए काम आता है आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आपके पास पोस्ट ऑफिस के जरिये आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र आपके दिए हुए पते पर प्राप्त हो जाता है इस तरह से आप स्वयं ही ऑनलाइन अपना जन्म प्रमाण पत्र बना सकते है

Advertisement

Conclusion

दोस्तो उम्मीद है ऊपर दी हुई जानकारी आपको पसन्द आई होगी और आप जान गए होंगे की अपना Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए? यदि आपको लगता है की ये जानकरी किसी और के भी काम आ सकती है तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे, धन्यवाद!


Avatar of Amit Rai

4 thoughts on “UP Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र) कैसे बनवाए?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch