Vikram rona movie download telegram link और कुछ अन्य पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो चुका है किसी भी इलीगल या पायरेटेड वेबसाइट से हमे यह फिल्म क्यूं नही देखनी चाहिए या डाउनलोड करनी चाहिए इस लेख के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है।
विक्रांत रोना एक बहुप्रतीक्षित कन्नड़ फिल्म की हिन्दी रीमेक है जिसे अनूप भण्डारी ने डायरेक्ट किया है यह एक हॉरर सस्पेंस वाली कहानी है जो की भूतो की कहानी पर आधारित एक फिल्म है। फिल्म में सुदीप को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है जिनकी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है मगर बता दें की वह कोई मामूली पुलिस वाले नही बल्कि खुद एक हीरो और विलेन का रोल निभा रहे है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव में फिल्माई गई हैं कहा पर लोग अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं देख रहे होते है कई लोग तो मैं के घाट भी उतार chuke hote हैं वही सुदीप एक ऐसा पुलिस वाला बनकर आते है जो की हीरो भी है और विलेन भी।

Vikrant Rona movie download in hindi 480p 1080p HD filmywap
Vikrant Rona movie download फ़िल्म में किच्चा सुदीप जो की मुख्य भूमिका निभा रहे है एक सस्पेंस और थ्रिलर मूवी है फिल्म की कहानी सुदीप के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है हालाकि फिल्म का पहला भाग काफी धीमा और बोरिंग sa lagta hua प्रतीत होता हैं मगर फिल्म के लेखक और निर्माता अनूप भण्डारी ने दर्शकों को रोकने की पूरी कोशिश की है।
इस फिल्म को सिनेमा घरों में 28 जुलाई को लॉन्च किया गया है इस फिल्म में जैकलीन जो की गेस्ट रोल में नजर आ रही है वो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक है इनकी खूबसूरती और डांस के तो हम सभी फैन है।फिल्म के मुख्य अभिनेता सुदीप एक कन्नड़ कलाकार है हालाकि उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपना योगदान दिया है अब आगे फिल्म दर्शकों को कैसी लगती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
Vikrant Rona movie trailer
Vikrant Rona movie download in Hindi का ट्रेलर यूटिब पर टी सीरीज के ऑफिशियल चैनल पर 23 जून को रिलीज किया गया था बता दें कि यह फिल्म एक 3D फिल्म हैं जिसकी कहानी एक डरावने गांव के ऊपर आधारित है जिसमे सुदीप अर्थात विक्रांत रोना एक हीरो का किरदार निभा रहे हैं जो गांव वालो को उनके दर से छुटकारा दिलवाने वाला है।
फिल्म के कलाकार सुदीप उर्फ विक्रम रोना बॉलीवुड में फूंक, रन और रक्त चरित्र जैसे प्रोजेक्ट भी कर चुके है वो साउथ के जाने माने कलाकार हैं।
Vikrant Rona ott release date
जानकारी के लिए bta dein ki film ka ट्रेलर एक महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था फिल्म को 28 जुलाई को थियेटर में लॉन्च किया जा चुका है जो की इसका हिंदी वर्जन है हालाकि अभी इसके OTT पर लांच होने की कोई खबर नहीं आई हैबाप चाहे तो टिकट बुक करके इसे सिनेमा हाल में देख सकते है।
फ़िल्म को IMDb पर 9.3 की रेटिंग मिली है। जो की इस बात का संकेत है कि यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है फिल्म के डायट्रिब्यूशन rights Zee studios, Salman Khan films और PVR pictures को दी गई है ।
फिल्म देखने के लिए किसी भी मूवी टिकट बुकिंग प्लेटफार्म जैसे bookmyshow, paytm आदि से बुक करके आपके पास के सिनेमा घर में देख सकते है।
Vikrant Rona movie download telegram link
Vikrant Rona movie download के लिए आपको जो भी लिंक इंटरनेट पर उपलब्ध है वो सभी पायरेटेड होते है जो कि गैर कानूनी होते है क्यों की किसी भी फिल्म की पायरेसी करना एक दंडनीय अपराध है और ऐसा करने के लिए सजा और दंड का भी प्रावधान है इसीलिए हम आपको यही सलाह देते हैं कि आप फिल्मे देखने के लिए किसी सही माध्यम का ही उपयोग करें।
फिल्म में कई सारी कहानियां एक साथ ही चलती रहती है और पूरी फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है और हमे आशा है कि फिल्म आपको पसंद आने वाली है अब देखन यह है की क्या फिल्म की कहानी और वीएफएक्स VFx लोगो को कितना पसंद आता है।
Related-
Disclaimer: भारतीय कानून के तहत किसी भी प्रकार के Content (like audio, video, text etc) की piracy करना गैरकानूनी है और हिन्दी इंडिया वेबसाइट इसका पूर्णतया विरोध करता है यह लेख मात्र आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है इसका उद्धेश्य किसी भी प्रकार की Piracy या Illegal गतिविधियों को बढ़ावा देना या उन्हें प्रोत्साहित करना बिलकुल भी नहीं है कृपया ऐसी पायरेटेड वेबसाइट से दूर रहे और फिल्में देखने के लिए सही रास्ता चुनें.