Heart Attack Prevention: हृदयाघात से कैसे बचे? जानें हार्ट अटैक से बचने के रामबाण उपाय | Heart Attack se kaise bache

Heart Attack se kaise bache: आजकल ये एक सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है आये दिन हमें सुनने को मिलता है की कम उम्र में ही हृदयाघात(Heart Attack) से मौते हो रही है अभी हाल ही में हमने देखा है की कई फिल्मी सितारे, छोटे परदे के सितारे कम उम्र में ही हृदयाघात से अपनी जान गवा चुके है ह्रदय हमारे शरीर का सबसे प्रमुख अंग है अगर ह्रदय की धड़कन चलना बंद हो जाये तो हमारी जान जा सकती है हमारा दिल एक मिनट में 70 मिली लीटर ब्लड पंप करता है और एक दिन में 7600 लीटर और अपने जीवन काल में 200 मिलियन लीटर ब्लड को पंप करता है. इसलिए हरेक को अपनी सेहत का विशेष खयाल रखना चाहिए जिससे दिल भी सेहतमंद रहे आज हम यही बताने वाले है की दिल को स्वस्थ कैसे रखें.

Advertisement
Heart Attack: हृदयाघात से कैसे बचे? जानें हार्ट अटैक से बचने के रामबाण उपाय | Heart Attack se kaise bache
Pic Credit: Pixabay

हमारा खान-पान

हृदयाघात से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा खानपान, अगर हम सेहतमंद रहना चाहते है तो हमारा खपन भी सेहतमंद होना चाहिए. हमें अपने खानपान में एन्टीओक्सीडेंट, प्रोटीन और फाइबर युक्त खाने को शामिल करना चाहिए जंक फ़ूड का सेवन नही करना चाहिए, जंकफ़ूड दिल की बीमारियों को ज्यादा बढ़ा सकते है खाने में हमें साबूत अनाज, फल, ड्राईफ्रूट्स आदि को शामिल करना आवश्यक है.

नियमित योग करें

दिल को यदि स्वस्थ रखना है तो नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए, कुछ योगाभ्यास जैसे की सूर्यनमस्कार , और प्राणायाम जैसे महत्वपूर्ण आसन योग में मौजूद है आप नियमित योग करके अपने दिल को स्वस्थ रख सकते है.

Advertisement

मोबाइल फ़ोन से दुरी बनाकर रखें

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल फ़ोन ने हमारी जिन्दगी को जितना आसन बनाया है उतना ही इसका नुकसान भी है हमेशा फोन में चिपके रहना फोन में ही लगे रहना भी हृदयाघात को बढ़ावा देता है इसलिए फोन से दुरी बनाकर थोडा खुद के लिए भी समय निकलना चाहिए.

नियमित स्वास्थ जांच करायें

एक स्वस्थ जीवन की कामना वही कर सकता है जो समय समय पर अपना नियमित जांच करता हो इससे पता चलता रहता है की कोई शारीरिक खतरा तो नही, दिल को स्वस्थ रखने के लिए मधुमेह(सुगर) और ब्लड प्रेसर की जांच हमेशा करते रहें.

पर्याप्त नीन्द लें

एक सामान्य मनुष्य को 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए इससे हृदयाघात का खतरा काफी कम रहता है आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में देर रात तक जागना और देर तक सोना एक ऐसी समस्या बन चुका है जिसकी वजह से दिल की बीमारियों का खातर बढ़ गया है सोने से 2 घंटे पहले खाना खाना और समय पर सोना ह्रदय के लिए लाभकारी होता है.

Advertisement

पैदल चलें

ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए घूमना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है घूमना फिरना हर मायने में स्वस्थ के लिए लाभकारी होता है कुछ लोग वाक पर जाते है कुछ साइकिलिंग करते है आप भी अपनी सुविधा के अनुसार बेहतर विकल्प चुन सकते है.

धुम्रपान से बचें

धुम्रपान करना हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदेय होता है इससे कई प्रकार की बीमारिया जैसे कैंसर, फेफड़े की बीमारी आड़ होने का खतरा रहता है समय समय पर सर्कार द्वारा भी धुम्रपान ना करने और इससे बचने के लिए कई प्रकार के कैम्पेन भी चलाये जाते है ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए भी धुम्रपान से दुरी बनाकर रखनी चाहिए.

हमेशा खुश रहे और सकारात्मक सोचें

एक स्वस्थ ह्रदय के लिए स्वस्थ दिनचर्या के साथ-साथ यह भी जरुरी है की खुश रहे, हमेशा खुश रहने वाला व्यक्ति कई प्रकार के रोगों से बच सकता है खुश रहने से ह्रदय की बीमारिया होने का खतरा कम रहता है.

Advertisement

सम्बंधित:

Disclaimer: यह पर बताये गए तरीके सामान्य जानकारी पर आधारित है कृपया किसी भी प्रकार की समस्या क लिए किसी एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.

Advertisement

Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch