Kamaal R Khan (KRK) कौन है? KRK Biography Hindi, Latest News, Profession, Business

अपने बेधड़क त्वीट्स और फिल्म समीक्षा के लिए सुर्खियों में रहने वाले कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान (KRK) हाल ही में बड़ी मुश्किलों में फसे हुए थे उन्हें एक पुराने मामले में पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था लेकिन अब वो जमानत पर बाहर हो गए है दरअसल उन्हें एक पुराने विवादित ट्वीट के मामले में जेल हुयी थी जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी, फ़िलहाल वो जेल से बाहर आ गए है और आते ही कई सारे नए ट्वीट भी किये. आज हम जानेंगे की केआरके कौन है वो क्या करते है और उनका क्या बिज़नस है और उनके सुर्खियों में रहने का क्या राज है.

Advertisement

Kamaal R Khan (KRK) कौन है? | KRK Biography Hindi

KRK का पूरा नाम ‘मोहम्मद रशीद मोहम्मद इकबाल कमाल’ है इनका जन्म 1 जनवरी 1975 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देओबंद नमक स्थान पर हुआ था KRK एक बिजनेसमैन होने के साथ ही एक कॉमेडियन, अभिनेता, फिल्म निर्माता और लेखक भी है केआरके न कई बॉलीवुड हिंदी फिल्मो की कहानिया लिखी है उन्होंने कई बॉलीवुड और भोजपुरी आदि फिल्मो में काम भी किया है और साथ ही 2009 में टीवी सीरियल बिग बॉस में भी नज़र आ चुके है.

Kamaal R Khan (KRK) कौन है? KRK Biography Hindi, Latest News, Profession, Business
Kamaal R Khan (KRK) कौन है? KRK Biography Hindi, Latest News, Profession, Business 1

उनकी फिल्म देशद्रोही(2008) एकलौती फिल्म थी जिसमे केआरके ने लीड अभिनेता की भूमिका निभाई थी इसके अलावा उन्हें सहायक अभिनेता के रूप में ही पसंद किया गया 2014 में आई फिल्म एक विलन में उनकी सहायक अभिनेता के किरदार के लिए काफी पसंद किया गया.

Advertisement
पूरा नामकमाल रशीद खान
जन्म का नाममोहम्मद रशीद मोहम्मद इकबाल कमाल
जन्म1 जनवरी 1975
प्रोफेशनव्यवसायी, अभिनेता, फिल्मनिर्माता,
लेखक, फिल्म समीक्षक
जन्म स्थानदेओबंद, सहारनपुर जिला, उत्तर प्रदेश
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
एजुकेशनग्रेजुएट
फिल्मेदेशद्रोही, एक विलन, सितम, मुन्ना भाई बेरोजगार
ऑफिसियल वेबसाइटkamaalrkhan


Avatar of Priya Singh

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch