सैमसंग अपने इस खुबसूरत टीवी पर दे रहा है भारी छूट, आपके घर की शोभा में लगाएगा चार चाँद

सैमसंग अपने The Frame QLED 4K TV के नए संस्करण की कीमत घटा दी है और भरी छूट के साथ इकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर बेच रहा है इसका डिजाईन इतना बेहतरीन है की यह आपके घर की दीवार की सोभा तो बढ़ाएगा साथ ही आपके घर के होम थिएटर में भी चार चाँद लगा देगा.

बता दें की सैमसंग यह छूट अपने नए टीवी The Frame 2022 QLED 4K TV पर दे रहा है सैमसंग कंपनी ने श्रम दिवस के अवसर पर अपने इस नए टीवी की कीमत घटा दी है और लगभग 30,000 की छूट के साथ ऑनलाइन इकॉमर्स वेबसाइट पर बेच रहा है यदि आप भी नया टीवी खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

सैमसंग का यह टीवी The Frame 2022 4k पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध करता है जो की फिल्मे देखने के अनुभव को बढ़ा देता है और आपको अपने घर में ही थिएटर का अनुभव मिलता है साथ ही इस नए संस्करण में आपको चमक, रिफ्लेकसन और फिंगरप्रिंट विरोधी गुणों से लैस है जो एक एक क्लियर व्यू प्रोविडे करता है यह अपने पिछले संस्करण जो की 2021 में लांच किया गया था से निश्चित रूप से बेहतर है.

30000 तक की भारी छूट

अगर आप भी एक ब्रांडेड कंपनी की टीवी खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Samsung The Frame 2022 एक अच्छा चुनाव हो सकता है सैमसंग अपने “द फ्रेम” टीवी के किसी भी मॉडल पर भरी छूट दे रहा है जो की 20% से 50% तक की छूट के साथ ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है.

the Frame QLED 4K TV
सैमसंग अपने इस खुबसूरत टीवी पर दे रहा है भारी छूट, आपके घर की शोभा में लगाएगा चार चाँद 1

टीवी की खूबसूरती का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की आप इसे अपने घर की किसी भी दीवार पर एक सीनरी की तरह तंग सकते है जिसपर स्क्रीनसेवर की तरह चित्र का स्लाइड-शो चलता प्रतीत होता है जो की टीवी के अलावा भी आप की शिभा बढ़ाने के काम आता है.

इस टीवी को खास तौर पर इस तरीके से डिजाईन किया गया है की यह आपके घर की दीवार पर टेंगा हुआ एक फ्रेम की तरह दिखाई देगा जो की घर का डेकोरेशन बढ़ने के भी काम आ सकता है टीवी का बहरी फ्रेम आपको अलग अलग रंगों में उपलब्ध हो जाता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते है.

बेहतरीन बनावट के साथ, हाई परफॉरमेंस और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस भी मौजूद

सैमसंग के इस टीवी में क्वांटमडॉट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो की प्राकृत रंगों के साथ एक क्लियर पिक्चर क्वालिटी और कलर कम्पेटिबिलिटी प्रोवाइड करता है इसमें मौजूद करोड़ो की मात्र में कलर डॉट्स ब्रह्माण्ड में मौजूद सभी रंगों के प्राकृत रूप का चित्रण करते है जिससे आपको रियलटाइम वीडियो और इमेज का चित्रण क्लेअरिटी के साथ मिलता है.

साथ ही इसमें मौजूद क्वांटम टेक्नोलॉजी पर आधारित 4K प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस(A.I.) के साथ आपके फिल्मे और विडियो देखने का एक अलग स्तर का अनुभव प्रदान करता है A.I. न केवल आपको एक सुन्दर चित्रण का अनुभव कराता है बल्कि ऑडियो और विडियो को भी आपके लिए बेहतर अनुभव देता है.

4K हाई रेसोलूसन के साथ क्लियर पिक्चर क्वालिटी के साथ ही 16-बिट कलर मैपिंग टेक्नोलॉजी के साथ सैमसंग का ‘द फ्रेम’ आपको वास्तविक कलर और क्लियर पिक्चर क्वालिटी का अनुभव भी कराता है साथ ही यह एक थिन और किसी भी प्रकार से एडजस्ट किया जाने वाला टीवी है जिसे आप हॉरिजॉन्टल अथवा वर्टीकल किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है.

इस टीवी को आसानी के साथ आपके मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है और उसमे मौजूद जरुरी फाइल, इमेज और विडियो को एक्सेस किया जा सकता है दीवार के अलावा इस टीवी के साथ आपको स्टूडियो स्टैंड का भी आप्शन मिल जाता है जिसके माध्यम से इसे घर के किसी भी हिस्से में उचाई के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है.

इस बेहतरीन टीवी और बम्पर छूट का लाभ कैसे लें?

सैमसंग का “द फ्रेम” टीवी सैमसंग की ओफिसिअल वेबसाइट अथवा इ कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध है जिसपर फ़िलहाल अभी लगभग 40% से 50% तक की छूट के साथ श्रम दिवस के अवसर पर मिल रहा है हलाकि यह ऑफर कब तक मिलेगा इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नही हो पाई है अगर आप भी अपने घर पर पड़े पुराने टीवी को अपग्रेड करना चाहते है तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है.

यह भी देखें-


Avatar of Amit Rai

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Join Telegram
iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch