Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्री माँ के नौ रूपों के हिसाब से पहने कपडे, होंगे चमत्कारिक फायदे

Shardiya Navratri 2022: नवरात्री पर्व शुरू हो चूका है जगह जगह माँ की पूजा अर्चना धूमधाम से की जा रही है नवरात्री पर्व हिन्दू धर्म में बहुत ही श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है यह एक पावन त्यौहार है जिसे हिन्दू धर्म में बहुत ही हर्ष और शादगी के साथ मनाया जाता है. वैसे तो बिन मांगे झोलिया भारती है लेकिन इस त्यौहार को हम पूरी श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाये तो यह जरुर शुभ फल देतीं है आज हम बात करेंगे की माँ के उपासना में हर दिन यानी 9 दिनों तक माँ के अलग अलग रूपों के हिसाब स कपडे धारण कर माता की अर्चना करने के चमत्कारिक लाभ के बारे में.

Advertisement
wear-these-9-colors-on-9-days-of-navratri-maa-goddess-will-fulfill-all-your-wishesh | Navratri 2022
pic credit: pixabay

माँ शैलपुत्री की उपासना में लाल या पीला रंग

नवरात्री के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा होती है हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा नवरात्री में माँ के इस रूप की पूजा लाल या पीले रंग के कपडे धारण करके करने से माता अत्यंत प्रसन्न होती है तथा घर में शुख समृद्धि प्रदान करती है लाल रंग तो माँ की पूजा के लिए होता ही है पहले दिन लाल रंग धारण करने से मनोकामना पूर्ण होती है माता की पूजा में रंगों का विशेष महत्व है.

माता ब्रह्मचारिणी

यह माता का दूसरा रूप है यह रूप अत्यंत शुभ फल देने वाला है इनके एक हाथ में कमंडल तो दुसरे हाथ में माला धारण किये हुए है माता ब्रह्मचारिणी की पूजा हरे रंग का वस्त्र धारण करके करनी चाहिए माता को हरा रंग पसंद है हरे रंग का वस्र धारण कर माता की उपासना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है उनके जीवन में शुख, शांति, विकाश, सद्भावना एवं उर्जा का संचार होता है.

Advertisement

माता का तीसरा रूप चंद्रघान्टा

माता चंद्रघान्टा के मस्तक पर अर्धचन्द्र शुशोभित है यह माता के तीसरे दिन का स्वरुप है इस दिन भूरे या ग्रे रंग के वस्त्र पहन कर जो भी इनकी आराधना करता है उनके जीवन में बुराइयों का नाश होता है, सकारात्मकता बढती है एवं घर में शुख शांति का वाश होता है.

माँ कुष्टमांडा

यह माता का नवरात्री के चौथे दिन का स्वरूप है माँ को नारंगी रंग पसंद है इसीलिए इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र धारण कर पुरे विधि विधान से माता की इस स्वरुप की पूजा करनी चाहिए इससे माता प्रसन्न होकर अपने भक्तो के जीवन में प्रसन्नता लाती है एवं घर में भी हशी ख़ुशी का माहौल बना रहता है साथ ही सकारात्मक भाव का संचार भी बना रहता है माता का यह स्वरुप अत्यंत कल्याण करी है.

माता का पांचवा स्वरुप स्कन्दमाता

माता के इस स्वरुप की पूजा नवरात्री के पाचवे दिन होती है जैसा की माता कार्तिकेय को अपने गोद में लिय हुए विराजमान है इसीलिए इनकी पूजा अर्चना सफ़ेद रंग के वस्त्र धरना कर करनी चाहिए माता का यह स्वरुप अत्यंत शुभ फल देने वाला होता है सफ़ेद रंग जीवन के कष्ट को दूर कर जीवन में शांति, एकाग्रता और पवित्रता के सतज सकारात्मकता का संचार करता है.

Advertisement

माँ कात्यायनी

नवरात्री में पूजा जाने वाला माता का यह छठा रूप है इन्होने महिषासुर का संहार किया था इसीलिए इन्हें युद्ध की देवी भी कहा जाता है इनकी पूजा में लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए यह रंग शत्रुओ का नाश करने वाला होता है यह जीवन में क्रोध और नकारात्मकता को नष्ट कर जीवन में नयी चेतना और सकारात्मक विचारो का संचार करता है माँ का यह स्वरुप अपने भक्तो को विशेष फल प्रदान करता है.

माँ कालरात्रि, नवरात्री का सातवा दिन

नवरात्री के सातवे दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाती है माता का स्वरुप जिस प्रकार से क्रोधित एवं भयानक है इन्होने राक्षस का संहार करने के लिए यह स्वरुप लिया था जिससे इनको काली माता भी पुकारते है इनको नीला रंग पसंद है इनकी पूजा में नीले वस्त्र धारण करने चाहिए.

महागौरी आठवा दिन

नवरात्री के अस्ठ्मी तिथि को इनकी पूजा होती है माता का यह स्वरुप शांत, सुन्दर एवं मृदुल है इनकी पूजा में गुलाबी वस्त्र धारण करने चाहिए माँ का यह स्वरुप आशीर्वाद प्रदान करने वाला होता है यह वर मुद्रा में विराजमान होतीं है जो भी व्यक्ति माँ के इस स्वरुप की पूजा करता है इसके जीवन में सभी दुःख मिट जाते है एवं जीवन में नयी खुशियाँ शुख, शांति, आशा एवं समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है.

Advertisement

माँ सिद्धिदात्री

यह माँ का अंतिम स्वरुप है जो नवरात्री के नवे दिन पूजा जाता है माँ की पूजा में बैंगनी रंग धारण कर इनकी आराधना की जाती है यह सम्पूर्ण सिद्धियों को धारण कर अपने भक्तो की हर मनोकामना को पूर्ण करतीं हैं एवं उनमे दर को पराजित कर निर्भय एवं निडर बनती हैं तथा आत्मा विश्वास और नयी उर्जा का संचार करती है.

इस प्रकार माता के 9 रूपों की पूजा हर दिन अलग अलग वस्त्रो को धारण कर, करने से माता का विशेष फल मिलता है माता प्रसन्न होकर जीवन के हर बाधा को दूर कर नयी उर्जा एवं शुख शांति का वरदान देती है माँ की विशेष आराधना करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते है. जय माता दी.

Shardiya Navratri 2022 date: शारदीय नवरात्री कब है? जाने दुर्गा माँ के 9 रूपों के बारे में, 9 दिन किन किन स्वरूपों की होती है उपासना

Advertisement

Avatar of Priya Singh

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch