Welcome to another post on HCL Tech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 & 2050. here we will discuss the stock share price target in upcoming years as well as we also discuss the fundamental and technical analysis of the stock and how the stock is going to perform in the coming years. if you want to learn the complete details read the complete post.
दोस्तो भारत में IT सेक्टर के स्टॉक्स में आने वाले समय में आची खासी बढ़त देखने की उम्मीद की जा रही है एक्सपर्ट्स का मानना है की अगली साल में आईटी स्टॉक के शेयर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है और इस वजह से HCL Tech share price में भी बढ़ोत्तरी के पुरे आसार बने हुए है. आज हम आपको HCL tech शेयर से जुडी पूरी एनालिसिस बतायेंगे और यह भी जानेंगे की आने वाले समय में यह स्टॉक कितना ऊपर जा सकता है.
About HCL Tech Share price Target
HCL Tech भारत की एक मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर की कंपनी है जिसका मुख्यालय नॉएडा में स्थित है कंपनी ने सन 1991 में आईटी सॉफ्टवेर के क्षेत्र में कदम रखा था आज की डेट में 50 से अधिक देशो में कंपनी के कार्यालय एवं 2 लाख से भी अधिक एम्प्लोई इसमें कार्य करते है.

Company | HCL Technologies (HCL Tech) |
Industry | IT, Consulting, Outsourcing |
Founder | Shiv Nadar |
Head Quarter | Noida, U.P., India |
Revenue | 85K Crore (Approx) |
Market Cap | 279K Crore (Approx) |
HCL Tech Share price | 1030 Rs. (as on 16 Dec 2022) |
Official Website | www.hcltech.com |
HCL Tech Share Price Target 2023
वर्ष 2023 में आईटी सेक्टर की कंपनियों में ग्रोथ दिखने के आसार नज़र आ रहे है चुकी एचसीएल टेक भारत की एक लीडिंग आईटी सेक्टर की कंपनी है इस कारण एचसीएल टेक भी इस ग्रोथ के क्रम में बढ़ोतरी दिखा सकती है आईटी सेक्टर के साथ ही कंपनी ने आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान बना रखी है और जैसे जैसे कंपनी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है इसके वर्ष 2023 में शेयर प्राइस 1300 रूपये या उससे अधिक देखि जा सकती है.
Year | Share price target |
2023 | 1300+ Rs. |
HCL Tech Share Price Target 2024
कंपनी ने हाल ही में भारत में लागू की जाने वाली 5G टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग में चल रहे cloud इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी में भी काम करना शुरू कर दिया है या यूँ कहें की काफी समय से कर भी रही है कंपनी के पास देश दुनिया से भी ढेरो प्रोजेक्ट्स मिले हुए है ऐसे में कंपनी के स्टॉक प्राइस में बढ़ोतरी के पुरे अनुमान लगाये जा सकते है 2024 में HCL Tech share price 2024 लगभग 1500 रूपये के आसपास हो सकता है.
year | Share Price Target |
2024 | 1500 Rs. |
HCL Tech Share Price Target 2025
HCL Tech कंपनी के पिछले कुछ वर्षो का ट्रेंड देखे तो पता चलता है की कंपनी ने लगभग 150% प्रतिशत की ग्रोथ अपने इन्वेस्टर्स को दिया है और आने वालो 5 वर्षो में भी कंपनी से अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकते है HCL Tech Share Price Target 2025 में लगभग 1700 रूपये के आसपास देखि जा सकती है.
Year | Share Price Target |
2025 | 1700 Rs. |
HCL Tech Share Price Target 2030
HCL Technologies को फ़िलहाल भारत की शीर्ष 5 आईटी कंपनियों में स्थान मिला हुआ है और जिस प्रकार से कंपनी अपने कार्य क्षेत्र को धीरे धीरे बाधा रही है बहुत ही जल्द यह शीर्ष 2 की श्रेणी में भी आने की उम्मीद लगायी जा सकती है जिसके बाद कंपनी के शेयर प्राइस में दमदार बढ़ोतरी देखि जा सकती है.
Year | Share price target |
2030 | 2000 Rs. |
Related Posts–
- Rivian Stock Price Target 2022, 2023, 2025, 2030, 2050 Prediction
- IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Prediction
- ITC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Buy or Sell?
Conclusion
चुकी कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी तक जो संकेत प्राप्त हो रहे है वह सकारात्मक प्रतीत हो रहे है हलाकि किसी भी कम्पनी के शेयर मूल्यों में उतार चढाव निवेशको की भावनाओ पर भी निर्भर करता है यह पर बताया गया HCL Tech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 & 2050 पूरी तरीके से हमारे एनालिसिस पर आधारित है और बताये गये टारगेट ही प्राप्त हो यह हमेशा संभव नही होता अतः किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से कंसल्ट अवश्य कर लें.