दोस्तो नेशनल टेलीविज़न पर बिग बॉस शो को आते हुए काफी समय हो चूका है और लोग बिग बॉस 16 के विजेता का बेशब्री से इंतेजार कर रहे है लेकिन क्या आप जानना चाहते है की कौन है जो बन सकता है बिग बॉस सीजन 16 का विजेता चलिए बताते है आपको बिग बॉस के घर में ट्रेंडिंग में चल रहे कुछ सितारों के बारे में और हम जानेंगे की क्या अर्चना गौतम इस सीजन की विजेता बन सकती है या नही.
Table of Contents
बिग बॉस 16 का विजेता कौन है?
दोस्तो बिग बॉस 16 पिछले कुछ हफ्ते से नेशनल टेलीविज़न पर सबसे पोपुलर टीवी सीरियल के रूप में कार्य कर रहा है और सबसे अची बात है की लोग इस सीजन को काफी पसन्द भी कर रहे है इसमें कुछ पोपुलर खिलाडी जैसे अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव काफी चर्चा में भी बने रहते है और इस शो में इस बार एक अंतररास्ट्रीय खिलाडी अब्दु रोजेक को भी शामिल किया गया है जिन्हें फ़िलहाल कुछ समय के लिए शो को छोड़कर जाना पड़ा है.

बता दें की इस भर बिग बॉस के घर में शाजिद खान जो की एक जाने मने फिल्म निर्माता है, अपनी एक टीम जिसे मंडली का नाम दिया गया है, के साथ नज़र आ रहे है वही अर्चना गौतम एक इन्दिविसुअल खिलाडी की तरह खेल रही है और काफी जादा चर्चा में भी रहती है वही प्रियंका और अंकित की जोड़ी भी खूब धमाल मचा रही है और सोशल मीडिया पर दर्शको और फैन की माने तो प्रियंका चाहर चौधरी इस सीजन की विजेता बन सकती है.
अपने मुद्दों को सही तरीके से पेश करना
दोस्तो बिग बॉस के घर में अक्सर लडाईया कुछ छोटे बड़े मुद्दों को लेकर होती रहती है जिसमे प्रियंका गौतम को अपने मुद्दे को सही ढंग से बाकी के टीम मेम्बर के सामने पेश करने का जो टैलेंट है वह लोगो के मन को खूब भा रहा है हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस विजेता को लेकर एक एग्जिट पोल भी किया गया जिसमे यह पाया गया की लोग सबसे ज्यादा प्रियंका को पसन्द कर रहे है और वह बिग बॉस सीजन 16 की विजेता बन सकती है.
और कौन-कौन है दावेदार?
हलाकि प्रियंका चाहर चौधरी को लोगो द्वारा पसन्द किया जा रहा है लेकिन विजेता की दौड़ में और भी धुरंधर खिलाडी शामिल है जिसमे शिव और निम्रित का भी नाम आ रहा है और साथ ही बेझिझक अपने मुद्दे रखने वाली और बिंदास लड़ने वाली अर्चना गौतम भी दर्शको के दिलों पर राज़ करने में सफल होती नज़र आ रही है लेकिन बहुत जल्द ही हम सबको पता चल जायेगा की इस बार बिग बॉस सीजन 16 का विजेता आखिर कौन होने वाला है.
इस सीजन को लोगो द्वारा इतना अधिक पसन्द किया जा रहा है की बिग बॉस ने हाल ही में इसको कुछ और हफ्तों के लिए बढ़ने के निर्देश दे दिए है आखिर अपने दर्शको को कौन निराश कर सकता है और जिस चीज़ को दर्शक पसन्द कर रहे हो उसे कुछ अन्य हफ्तों के लिए बढ़ाना एक एकच एकदम मालूम देता है.
हलाकि अब देखना यह है की आखिर इस बार बिग बॉस 16 का विजेता कौन बनता है? आपको क्या लगता है की कौन होगा विजेता आप अपने जवाब कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते है.