Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 and 2050 Prediction

Welcome to another article on Share Price Prediction, here we will discuss the Bikaji Foods Share Price Target for the upcoming years 2023, 2024, 2025, 2030, and 2050 Prediction. As we all know the Bikaji Foods IPO recently debuted in the Stock market with a slight premium of around 7% to its retail investors as well as Angel and Corporate investors, In this article we are going to discuss Bikaji Foods Share Price Target Prediction for the next upcoming years for short term and long term investors.

Advertisement

About Bikaji Foods

Bikaji Foods International Ltd भारत की fast moving consumer goods(FMCG) क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक जाना माना ब्रांड है भारत के अलावा विदेशो में भी यह अच्छी खासी पहचान बना चूका है कंपनी का मुख्य व्यवसाय भारतीय स्नैक्स और मिठाइयाँ(sweets) बनाने और ट्रांसपोर्टेशन का है कंपनी के फाउंडर शिव रतन अगरवाल है जो की गंगाबिशन अगरवाल के पोते(grandson) है जिन्होंने हल्दीराम कंपनी को एस्ताब्लिश किया है.

Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 and 2050 Prediction
Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 and 2050 Prediction 1

Bikaji की शुरुआत असली भारतीय स्नैक्स के स्वाद को देश विदेश तक पहुचने के उद्देश्य से 1986 में Shivdeep Food Products के नाम से हुयी थी जिसे 1993 में बदलकर बीकाजी कर दिया गया. कंपनी ने शुरुआती बर्षो से ही अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में अपने प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया था कंपनी ने अमिताभ बच्चा को 2019 में अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था.

Advertisement
CompanyBikaji Foods International Ltd
FounderShiv Ratan Agarwal
HeadquarterBikaner, Rajsthan
Share Price314.80 INR (as on 18-Nov-2022)
Market Cap7,921 Cr.
Official Websitehttps://www.bikaji.com

Bikaji Foods Share Price Target

अभी हाल ही में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट में अपना आईपीओ लांच किया है जिसने निवेशको को थोडा ही सही पर लाभ प्रदान किया है पर चुकी ऐसा अक्सर देखने को मिलता है की आईपीओ के आने के बाद बहुत सारे निवेशक अपना प्रॉफिट बुक कर लेते है जिसके कारन शेयर प्राइस डाउन हो जाते है एक्सपर्ट्स का मानना है की Bikaji Foods Share Price Target आने वाले समय में लॉन्ग टर्म निवेशको के लिए अच्छा लाभ प्रदान करने की क्षमता रखता है.

बीकाजी (Bikaji) अपने FMCG प्रोडक्ट्स के लिए एक जाना माना ब्रांड है और इस प्रकार के स्टॉक्स में नुकसान की सम्भावना कम देखने को ही मिलती है हलाकि यह कंपनी के मैनेजमेंट और सप्लाई चैन पर भी निर्भर करता है चुकी अभी कुछ समय के लिए इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मल सकती है मगर आने वाले समय में ही यह अच्छा रिटर्न देने की भी क्षमता रखता है आज हम इस लेख के माध्यम से Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 and 2050 Prediction के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है इसीलिए यह पूरा लेख अवश्य पढ़ें.

Bikaji Foods Share Price Target 2023

दोस्तो बता दें की कुछ अनुभवी सर्टिफाइड निवेशको का मानना है की आने वाले कुछ समय के लिए बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर मूल्यों में गिरावट अ सकती है लेकिन यह कोई घबराने की बात नही है क्युकी दुनिया के एक सबसे बड़े निवेशक का कहना है की जब मार्केट गिरे तभी उसमे निवेश करने से मुनाफा प्राप्त होता है. जी है आने वाले वर्ष 2023 में Bikaji Foods Share Price Target 2023 में इसके शेयर प्राइस 400 INR की गड़ना की जा रही है.

Advertisement
YearShare Price Target
2023400 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2024

कंपनी हाल ही में आईपीओ के जरिये जुटाए हुए पैसो से अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स की संख्या को बढ़ने पर विचार कर रही है चुकी बढ़ते हुए फ़ूड प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बढ़ने और कंपनी को और बड़ा बनाने की दिशा में यह कदम कारगर साबित हो सकता है. हाई मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के साथ ही कंपनी के पास एक मजबूत सप्लाई चैन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी मौजूद है जो आने वाले समय में कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंसियल ग्रोथ की दिशा में एक अच्छा कदम साबित हो सकता है और इसके शेयर मूल्यों में वृद्धि के पुरे संकेत मिल रहे है Bikaji Foods Share Price Target 2024 के लिए इसके शेयर प्राइस 500 INR देखन को मिल सकते है.

YearShare price Target
2024500 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2025

Bikaji Foods International के पास 2000 से भी अधिक का डिस्ट्रीब्यूशन network मौजूद है साथ ही कंपनी के पास जो कर्ज है वह इसके कैश इन हैण्ड से काफी कम है अर्थात कंपनी के पास अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए अच्छा खासा काश मौजूद है जिसका उपयोग कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ने के लिए करने वाली है जो की एक अच्छा संकेत मालूम देता है.

साथ ही कंपनी के साल दर साल ग्रोथ को देखते हुए Bikaji Foods Share Price Target 2025 लगभग 600 INR तक जा सकता है.

Advertisement
YearShare Price Target
2025600 INR

Bikaji Foods Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 and 2050 Prediction

YearBikaji Foods Share Price Target
2023400 INR
2024500 INR
2025600 INR
2030750 INR
20501000 INR

Related Posts

Advertisement

Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch