दोस्तो वैसे तो आप सभी पहले से ही जानते होंगे Blog क्या होता है और blogging kaise kare? हर कोई नया Blogger जब अपना Blog बनाने की सोचता है तो वह यह जानना जरुर चाहता है की आखिर ये blogging होता क्या है और वह Blogging से पैसे कैसे कम सकता है और यदि आपका पहले से ही Blog है तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर चल रहा होगा की Blogging का Future क्या है (Future of Blogging in Hindi).

Blog क्या होता है और Blogging kaise kare?
Blog क्या होता है? (What is Blog in Hindi)
Blog एक वेबसाइट की तरह ही होता है जिसे एक Blogger द्वारा समय समय पर नयी जानकारी publish करके अपडेट किया जाता है यह पर एक Blogger अपने रूचि के हिसाब से किसी भी एक टॉपिक पर समय समय पर लेख डालता है.
Blog एक informal website की तरह काम करता है जैसे की बहुत लोगो को अपने इंटरेस्ट को डायरी में लिखना अच्छा लगता है वैसे ही कुछ लोग अपने blog पर भी अपनी रूचि के हिसाब से लिखते है
Blogging क्या होता है
Blogging वह प्रक्रिया है जिसमे की एक Blogger अपने Blog पर आर्टिकल लिखता है, समय समय पर उसमे जानकारी को अपडेट करता है और blog का SEO करता है
शुरुआती दौर में जब blog आया था तब अधिकतर लोग सिर्फ निजी रूचि पर ही लिखा करते थे मगर समय के साथ यह रूचि एक प्रोफेशनल interest में समीचीन हो गयी और आज अधिकतर blogger पैसे कमाने के मकसद से blogging करते है
आईये जानते है Types of Blogging के बारे में –
Personal Blogging (निजी ब्लॉग्गिंग)
इस प्रकार के blog में एक blogger अपना कोई निजी रूचि के ऊपर लोगो के साथ जानकारी साझा करता करता है इस तरह के blog का मकसद पैसा कमाना नही बल्कि लोगो तक अपनी रूचि को फैलाना और ऑनलाइन अपनी एक authority बनाना होता है
आजकल personal blogging के जरिए भी google ads की मदत से पैसे कमाए जा सकते है
Professional Blogging (व्यावसायिक ब्लॉग्गिंग)
इस प्रकार की blogging आम तौर पर किसी कंपनी या संस्था या फिर एक Individual Professional Blogger द्वारा की जाती है जो अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को लोगो तक ऑनलाइन के माध्यम से पहुचाना चाहते है
एक Professional Blogger के जीवन यापन का एक मात्र साधन internet होता है जिसके माध्यम से वह पैसे बनता है
Blogger कौन होता है?
Blogger हमारे आपके जैसे ही एक आम आदमी होता है जो की internet के माध्यम से अपना जीवन यापन करता है वह एक Blog को पूरी तरह से व्यवस्थित रखता है और उसपे जानकारी को regularly अपडेट करता रहता है
यह भी पढ़े – top hindi bloggers in india
Blog कैसे बनाते है? (How to create a Blog)
दोस्तो free में अपना Blog बनाने के google एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है blogger.com जिसपर आप बहुत ही आसानी से मात्र अपने Gmail id से ही अपना blog बना सकते है आइये blog बनाने के लिए step by step process जानते है –
• सबसे पहले आपको google search में जाकर “blogger” type करना है

• पहले लिंक पर क्लिक करके blogger प्लेटफार्म को ओपन करना है, यह पर आपको अपने gmail id से लॉग इन करना रहता है
• लॉग इन करने के बाद आप blogger के डैशबोर्ड पर आ जायेंगे यह upper-left साइड में create new blog का button मिल जायेगा
• यहा क्लिक करने के बाद आपके blog create करने का process start हो जायेगा
• अब आपको अपने blog का title या नाम और उसका url address भरना होता है
• बस इतना ही भरने के बाद आपको save के button पर क्लिक करना होता है और आपका blog तैयार हो गया, अब आप चाहे तो इसपर पोस्ट/ आर्टिकल लिख सकते है
Blog और Website मे क्या Difference है?
आज की डेट में blog और वेबसाइट में differentiate कर पाना बहुत ही मुस्किल है क्यों की इस समय कंपनियों द्वारा वेबसाइट और blog को एक साथ merge कर दिया गया है
Blog | website |
---|---|
blog को निजी और प्रोफेशनल दोनों के लिए यूज़ किया जा सकता है | वेबसाइट आम तौर पर किसी कंपनी या संस्था द्वारा यूज़ किया जाता है |
इसपर रोजाना नयी जानकारी (dynamic content) अपडेट किया जाता है | इसपर static content अपडेट किया जाता है |
समय समय पर ताज़ा जानकारी के हिसाब से अपडेट किया जाता है | जरुरत के हिसाब से content बदला जा सकता है और यह रेगुलर नही किया जाता |
इसपर blogger अपनी रूचि के टॉपिक पर आर्टिकल बनता है | कंपनी के प्रोडक्ट या service की जानकारी अपडेट की जाती है |
content writing पर अधिक ध्यान दिया जाता है | प्रोडक्ट, सर्विस, या टूल(सॉफ्टवेर) पर ध्यान दिया जाता है |
सभी blog एक वेबसाइट की तरह होते है | सभी वेबसाइट, blog नही होते है |
इसमें blog post बनाये जाते है | इनमे pages बनाये जाते है |
Blogging का future क्या है? (future of Blogging in hindi)
दोस्तो यदि बात करे Blogging के future की तो यह निश्चित तौर पे कुछ बातो पर निर्भर करता है
Blogger और Digital Marketer, Neil Patel के अनुसार 62% लोग जो google पर search करते है उनपर click नही करते, क्यों की google ही उनके सवालों का जवाब दे देता है (Rich Snippet के जरिये)

ऊपर example में आप देख सकते है google, accuweather.com से डाटा पुल करके दिखा रहा है जिससे की हमको उसकी वेबसाइट पर क्लिक करने कि जरुरत नही है
neil patel के अनुसार इससे यूजर को तो अच्छा experience मिलता है लेकिन वेबसाइट पर क्लिक न आने से उसका revenue नही generate कर पाता
ये तो बस एक उदहारण है इसके अलवा भी कई तरीके है जिससे सारा ट्रैफिक google ही ले जाता है और websites पर ट्रैफिक कम हो गया है और अधिक जानकारी के लिए यह से पढ़े – google-no-clicks
Rand Fishkin के अनुसार
Neil Patel के अलावा Moz के founder Rand Fishkin ने भी future of blogging के बारे में बताते हुए कहा है की बहुत से blogger है जो content और SEO पर google के लिए काम करते है पर google उन्हें उसके लिए कोई revenue नही देता है
उन्होंने कुछ examples के जरिये यह बताने की कोशिश की है जो इस प्रकार है –
• google पर किये गए सभी विडियो search youtube के होते है
• Flights search करने पर google की flights ही मिलती है
• स्पोर्ट्स
• होटल
• प्रसिद्द व्यक्ति
• रोजगार
• इवेंट्स
• best list
उनके अनुसार google पर दो तरह के users होते है – एक जो content बनाते है और दुसरे जो उसे search करते है
जो की आज के समय में केवल एक ही है (जो search करते है)
और अधिक जानकारी के लिए यहा से पढ़े – rand-fishkins-the-future-of-seo-heres-what-we-think
इसके अलावा और भी कई ऐसे reason है जिसने blogging को इफ़ेक्ट किया है –
Video की और लोगो का रुझान
दोस्तो internet जिस प्रकार से लोगो के लिए सस्ता होता जा रहा है लोग google पर search करके पढने के बजाये विडियो देखना अधिक पसन्द कर रहे है जिसके कारन blog के ट्रैफिक पर बहुत वुरा असर पड़ा है
हरेक search पर google youtube विडियो suggestion देता है जिससे वेबसाइट पर क्लिक न करके लोग विडियो को देखना अधिक पसन्द करते है
सही तरीके से blogging कैसे करे (blogging kaise kare in hindi)
दोस्तो blogging अभी भी पूरी तरीके से ख़त्म नही हुआ है और आने वाले समय में भी blogging को कोई ख़तम नही कर सकता है अगर हम अपने blog पर अच्छे से काम और blog की क्वालिटी का ध्यान रखे तो हम अच्छा ट्रैफिक ल सकते है
इसके लिए यह पर आपको blogging के कुछ टिप्स बताये जा रहे है –
एक ही topic (niche) पर blog बनाये
दोस्तो अधिकतर नए blogger अपने blogging कैरियर की शुरुआत में ये समझ नही पते की उनको किस टॉपिक पर काम करना है और वो तरह तरह के उलटे सीधे blog पोस्ट बनाने में लग जाते है
इससे एक नुकसान तो ये होता है की google उनके blog को समझ नही पता की वो किस बारे में है और उसकी रैंकिंग में कोई सुधर नही हो पाता
ऐसे blog की authority बनने में काफी अधिक समय लग जाता है और blogging में सफलता नही मिल पाती
इसीलिए आपको यही सलाह यह पर दी जाती है की आप किसी एक टॉपिक पर ही blog बनाये जो आपके रूचि के हिसाब से हो ताकि आप कम्पलीट और क्वालिटी पोस्ट तैयार कर सके
सिंगल टॉपिक वाले blog का SEO करना भी आसान होता है
content की क्वालिटी का ध्यान रखे (Write only Unique content)
एक अच्छे blog की खासियत होती है की वह अपने blog पोस्ट Unique रहता है और content की क्वालिटी पर अधिक फोकस होता है
किसी भी blog पोस्ट की क्वालिटी तब अच्छी मानीजाती है जब उसका word count (लेंथ) कम से कम 1000 शब्दों का होता है
आपका blog पोस्ट यूजर को valuable लगना चाहिए और इसे पढ़कर यूज़ फायदा जरुर मिलना चाहिए
हमेशा ऐसा blog लिखे जो पहले से ही internet पर न हो इससे google द्वारा इसे एक फ्रेश content के रूप में देखा जायेगा और आपका blog google पर रैंक करेगा
blog के SEO का ध्यान रखे
एक blog सफल तभी मन जाता है जब उसका SEO अच्छे तरीके से किया गया हो जैसे की –
• blog का title user friendly होना चाहिए क्युकी अधिकतर लोग blog के title को देखकर ही निर्णय कर लेते है की उन्हें blog पढना है या नही
• blog पोस्ट में images, graphics या videos के माध्यम से ऑप्टिमाइज़ होना चाहिए
• keyword का इस्तेमाल पुरे blog में अच्छे से करना चाहिए (जैसे- url में, title में, paragraph में और headings में)
• internal links का जरुरत के हिसाब से अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए
• blog में क्वेश्चन और आंसर का इस्तेमाल करना चाहिए
• meta description में पोस्ट के बारे में अच्छे से संछिप्त विवरण देना चाहिए
• images को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए और इमेज के साथ ‘alt’ टैग का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए
• कोई भी पोस्ट लिखने के बाद इसे अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर और प्रमोट जरुर करना चाहिए
• blog का structure clear और रेस्पोंसिवे होना चाहिए
• वेबसाइट/blog की loading स्पीड अच्छी होनी चाहिए
• blog मोबाइल devices के लिए ऑप्टिमाइज़ होना चाहिए
नियमित (consistent) रूप से content अपडेट करते रहे
दोस्तो अगर आप एक सफल blogger बनना चाहते है तो आपको अपने blog पर consistent रहना पड़ेगा, मतलब की आपको रेगुलर बेसिस पर इसपर पोस्ट लिखने होंगे और उन्हें पब्लिश करने होंगे
इससे google को लगता है की आप blogging को सीरियसली ले रहे है और आपको blogging में रूचि है
Social Media पर blog को प्रमोट करे
दोस्तो कोई भी blog पोस्ट लिखने के अलावा हमें उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करना जरुरी होता है
इसके दो फायदे होते है –
पहला तो यह की आपको यहा से refferal ट्रैफिक आता है और दूसरा आपका पोस्ट जल्दी रैंक होता है
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Twitter, Facebook, Instagram आदि की Domain authority बहुत अधिक होती है और google द्वारा इसे समय समय पर Crawl किया जाता है जब आप यह पर अपना blog शेयर करते है तो आपके blog की indexing तेजी से हो जाती है
Conclusion
दोस्तो उम्मीद है की आपको इस लेख में Blog क्या होता है, blogging क्या है,blogging kaise kare और blogging का future क्या है (future of blogging in hindi) आदि सवालो के जवाब मिल गए होंगे और अब आपको किसी प्रकार कर कोई confusion नहीं रह गया होगा
फिर भी यदि आपको लगता है की यह पर कोई जानकारी कम है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये हम आपके सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
साथ ही यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Facbook, Twitter आदि) पर जरुर शेयर करे, धन्यवाद्!
1 thought on “2023 में Blogging कैसे करें? | Blogging kaise kare 2023 complete guide”