दोस्तो सबसे पहले में आपको बता दू की Bootable pendrive क्यों बनाया जाता है? जब भी हमारे computer या लैपटॉप की विंडोज currupt या ख़राब हो जाती है तो हमें फिर से विंडोज इनस्टॉल करने की जरुरत होती है जिससे की हम अपने computer या laptop को फिर से सुचारू रूप से चलने के लिए तैयार कर सकें
विंडोज हमारे computer का वह पार्ट होता है जो की application सॉफ्टवेर को रन करता है, दोस्तो application सॉफ्टवेर वही सॉफ्टवेर होते है जिनको हम अपने काम करने के लिओये इस्तेमाल करते है जैसे की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट इत्यादि
Bootable Pendrive / Flash Drive बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक pendrive / flash ड्राइव की जरुरत पड़ती है दोस्तो pendrive / flash drive एक स्टोरेज देवीचे होती है जिसमे हम कोई भी डाटा या जानकारी स्टोर कर सकते है ठीक इसी प्रकार से हमारे विंडोज सॉफ्टवेर का डाटा भी एक बूताब्ले pendrive में स्टोर हो जाता है और हम जिस computer / laptop को फॉर्मेट करना चाहते है उस डाटा की मदत से कर सकते है
बूटेबल pendrive बनाने के तरीके | ways to make pendrive bootable for windows/Linux/Mac installation
पहले के समय में जब हमारा computer या laptop की विंडोज सॉफ्टवेर currupt हो जाता था तो उसको इनस्टॉल करने के लिए या फिर नयी विंडोज इनस्टॉल करने के लिए हम CD / DVD का इन्स्तेमल करते थे, CD / DVD का इस्तेमाल आज के समय में बिलकुल न के बराबर हो चूका है, और जादातर pendrive या flash drive के इस्तेमाल से ही विंडोज इनस्टॉल किया जाता है विंडोज सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना पहले के ज़माने में बहुत कठिन मन जाता था लेकिन आजकल के समय में यह बेहद ही आसन हो चूका है और कोई भी आसानी से अपने computer या laptop को format कर सकता है
हम आपको आज bootable pendrive या flash drive कैसे बनाये हिन्दी में ? की जानकारी देने जा रहे है
bootable pendrive / flash drive बनाने के मुख्यतः दो तरीके होते है :-
1. software (Rufus) के इस्तेमाल से pendrive / flash drive bootable कैसे बनाये ?
2. Command Prompt ( Manual तरीके से) pendrive / flash drive bootable कैसे बनाये ?
software के इस्तेमाल से pendrive / flash drive bootable कैसे बनाये ?
दोस्तो सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके pendrive / flash drive को बहुत ही आसानी से bootable बनाया जा सकता है और यह कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है क्यों की इसमें हमें कोई technical knowledge की जरुरत नही होती है आपको bootable pendrive बनाने के लिए एक pendrive और windows/Linux/Mac operating system की ISO फाइल होना चाहिए आईये स्टेप by स्टेप जानते है की pendrive / flash drive को RUFUS (सॉफ्टवेर) की मदत से bootable कैसे बनाते है –
![]() |
- Rufus को इस्तेमाल करने की लिये हमें सबसे पहले rufus.ie की वेबसाइट प् जाना होगा, या फिर आप यही से निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके rufus सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते है क्लिक here तो download rufus software
- rufus सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद आपको downloaded EXE file को दो बार लिक कर के रन करन होत है अपको software को अपने computer में install करने की कोई जरुरत नही होती है
- software को run करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके computer या laptop की USB port में एक pendrive या flash drive लगी हुई होनी चाहिए
- rufus software को ओपन करते ही आपको वह device सेलेक्ट करना होगा जिसको bootable बनाना चाहते है तो आपको inserted pendrive / flash drive सेलेक्ट करना होगा
- device सेलेक्ट करने के बाद आपको boot सेलेक्ट करने का आप्शन दिखेगा जिसमे आपको windows/Mac/Linux या फिर कोई और जो अप्प अपने computer में install करना चाहते है की ISO File सेलेक्ट करना होगा
- उसके बाद आपको format आप्शन में File System को FAT32 या NTFS जो भी आपका देवीचे support करता है सेलेक्ट करके और cluster साइज़ को डिफ़ॉल्ट setting पर रख कर start button पर क्लिक करना होगा
- थोडा समय की loading के बाद आप पाएंगे की आपका pendrive / flash drive अब bootable बन गया है तथा device को ओपन करने के बाद आपको operating सिस्टम की फाईले दिख जायेंगी
Command Prompt ( Manual तरीके से) से pendrive / flash drive bootable कैसे बनाये ?
command prompt का उपयोग करके भी pendrive/ flash drive को bootable बनाया जा सकता है इस तरीके को मैन्युअल तरीका भी कहते है यह तरीका पहले तरीके के मुकाबले थोडा सा कठिन लग सकता है क्यों की इसमें आपको कुछ कमांड याद करने पद सकते है जिसको आप चाहे तो अपने पास लिख कर रख सकते है ताकि भविष्य में यदि कभी जरुरत पड़े तो उसका उपयोग किया जा सके
आईये अब स्टेप by स्टेप जानते है की कमांड प्रांप्ट के इस्तेमाल के pendrive bootable कैसे बनाये हिन्दी में –
- सबसे पहले आपको अपनी pendrive या फलश drive अपने computer सिस्टम के USB port में insert करना होता है
- उसके बाद आपको अपने computer के search menu में जाकर cmd type करना होता है और command prompt आपके सामने खुलकर आ जायेगा इस पर right click करके इसको run as administrator कर लीजिये
- command prompt ओपन करने के बाद आपको डिस्क का पार्टीशन करना होता है इसके लिए आपको “diskpart” कमांड type करना होगा
- इसके बाद आपको “list disk” कमांड type करना होगा जो की आपके सिस्टम से attach सभी drives को दिखायेगा आपको अपने pendrive का नंबर नोट कर लेना चाहिए
-
- इसके बाद आपको “select disk ‘X'” कमांड का इस्तेमाल करके अपनी USB flash drive को सेलेक्ट करना होगा यह पर ‘X’ का मतलब आपका disk नंबर होगा जैसे की ऊपर की इमेज में disk 1 मेरा USB flash drive है
- फिर आपको “clean” कमांड type करके disk पर मौजूद सभी डाटा को डिलीट करना होता है
- अब आपको अपनी USB flash drive को प्राइमरी पार्टीशन बनाना होता है जिसके लिओये आपको “create partition primary” कमांड type करना होगा
- जैसा की अपने ऊपर USB drive को primary partition बनाया है अब आपको इसे सेलेक्ट करना होगा इसके लिओये आपको “select partition 1” कमांड type करना होगा
- अब USB drive पर बने हुए partition को format करना होता है जिसके लिए “format fs=ntfs quick” कमांड type करना होगा यदि आपका USB drive ‘NTFS’ फाइल format को नही समझता तो आप इसकी जगह ‘FAT32’ type कर सकते है
- disk को format करने के बाद आपको disk को एक्टिव करने के लिए “active” कमांड type करना होगा और फिर “exit” कमांड type करके बहार आ जाना होगा अब आपका USB flash drive bootable बन चूका है
- ऊपर की सभी स्टेप्स करने के बाद आपको अपने operating system की ISO या Image फाइल को अपने USB flash drive पर save करना होगा
इस प्रकार आपका pendrive या flash drive bootable बन जायेगा अब आपको इसे अपने computer या laptop के USB port में जिसको भी आप format या नयी windows सिस्टम इनस्टॉल करना कहते है में लगाकर boot आप्शन में अपने flash drive या pendrive को boot प्रायोरिटी सेलेक्ट करके सिस्टम को रीस्टार्ट कर देना होगा
आपका सिस्टम automatically boot होकर नयी विंडोज सिस्टम का इंस्टालेशन start कर देगा
Conclusion
ऊपर दी हुई जानकारी आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके हमें जरुर बताये और यदि कोई भी डाउट हो तो कमेंट में उसे पुचकार जरुर क्लियर कर ले अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी और किसी के लिए उपयोगी हो सकती है मुझे उम्मीद है की ऊपर दी हुई जानकारी आपको कम्पलीट लगी होगी जिसको आपको कही फिर से search करने की जरुरत नही पड़ेगी कृपया यह जानकारी सही लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करे ( जैसे Facebook, Instagram, twitter इत्यादि)