Welcome to another post on the share price target by Hindi India. Here we will discuss IEX Share Price Target 2022, 2023, 2025, and 2030. before we go into much detail let’s discuss the fundamentals, technical, and company.

About IEX Share Price
IEX(Indian Energy Exchange) जैसा की नाम से ही समझ सकते है की यह एक प्रकार की उर्जा(पॉवर) ट्रेडिंग एक्सचेंज कंपनी है कंपनी ने 27 जून 2008 को अपना काम शुरू किया था यह भारत में बिजली व्यापर को बढ़ावा देने के मकसद से केन्द्रीय विद्युत् नियामक आयोग द्वारा एस्ताब्लिश किया गया है.
दोस्तो पिछले कुछ समय से IEX के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जिसका मुख्या कारण एनालिस्ट के द्वारा यह बताया जा रहा है की पिछले कुछ समय में पॉवर ट्रेडिंग के अनुपात में गिरावट देखने को मिली है जो की कुछ समय के लिए ऐसे ही बनी रह सकती है.
Company Name | Indian Energy Exchange(IEX) |
Share Price | 144.00 |
Founded | 2008 |
Official Website | https://www.iexindia.com/ |
CEO | Satya Narayan Goyal |
Revenue | |
Headquarter | New Delhi, India |
Total Asset | – |
Market Cap | 12,945Cr |
52 Week High/Low | 303.80/133.85 |
IEX share price target 2022
IEX share price target 2022 की बात करें तो इस वर्ष इस शेयर के भाव काफी तेज़ी से निचे की तरफ गिरे है मगर इसका यह मतलब बिलकुल भी नही निकल सकते की IEX के शेयर्स के फंडामेंटल्स ठीक नही है बलि यह गिरावट मात्र कुछ क्षणों के लिए हो सकती है और IEX शेयर के भाव तेज़ी से बढ़ सकते है. 2022 में इसके शेयर 100 रूपये तक गिर सकते है.
Year | IEX share Price Target |
2022 | 100/- |
IEX share price target 2023
IEX share price target 2023 में बढ़ते हुए नज़र आ सकते है दरअसल कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है की शेयर के प्राइस में गिरावट की एक मुख्या वजह यह है की हाल के समय में पॉवर स्टॉक्स की ट्रेडिंग में कमी आई है जो की लगभग 13प्रतिशत के आसपास की है जिसकी वजह से IEX share price निचे की तरफ ही गिरते जा रहे है मगर यह स्टॉक/शेयर बाज़ार में अपनी खुद की मोनोपोली रखता है और इसके कॉम्पिटिटर भी मार्केट में बहुत कम है. आने वाले वर्ष में इसका मूल्य 200 रूपये के पार जा सकता है.
Year | IEX share price target |
2023 | 200/- |
IEX share price target 2024
भारत एक ऐसा देश है जहा पर शर्दियो में गर्मियों की अपेक्षा कम उर्जा की खपत देखि जाती है वही पश्चिमी देशो में इसका बिलकुल विपरीत है यह भी एक बड़ी वजह ह सकती है IEX share price के डाउन होने की. साथ ही बता दें की जिस प्रकार से यह स्टॉक मार्केट में एक्लौतो पॉवर ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रदान करता है इसके मूल्य में वृद्धि होने की पूर्ण सम्भावना है. IEX share price target 2024 में यह स्टॉक 300 के भी पार चला जायेगा ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है.
Year | IEX share price target |
2024 | 300/- |
IEX share price target 2025
हाल ही में कंपनी ने कई रणनीतिक बदलाव किये है जो की सकारात्मक संकेत दे रहे है और आने वाले समय में लम्बे समय के लिए IEX share में निवेश करने पर मुनाफा अधिक कमाने के भी संकेत मिल रहे है साथ ही बता दे की कंपनी कई नयी योजनायो पर भी काम कर रही है जो की कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
हलाकि यह एक सरकारी कंपनी है इसीलिए इसके नियमावली में थोड़े बहुत बदलाव में मार्केट प्राइस पर बहुत बड़ा बदलाव ल सकते है और इसके शेयर के मूल्य घाट और बढ़ सकते है हलाकि कंपनी के मार्केट कैप, कैश फ्लो, पीई रेश्यो आदि देखने पर जो संकेत मिल रहे है वह पूरी तरह से सकारात्मक मालूम पड़ते है.
Year | IEX Share price target |
2025 | 500/- |
IEX Share Price Target 2022, 2023, 2025 and 2030
Year | IEX share price target |
2022 | 100/- |
2023 | 200/- |
2024 | 300/- |
2025 | 500/- |
2030 | 600/- |
2050 | 1000/- |
Conclusion
चुकी कंपनी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी तक जो संकेत प्राप्त हो रहे है वह सकारात्मक प्रतीत हो रहे है हलाकि किसी भी कम्पनी के शेयर मूल्यों में उतार चढाव निवेशको की भावनाओ पर भी निर्भर करता है यह पर बताया गया IEX Share Price Target 2022, 2023, 2025 and 2030 पूरी तरीके से हमारे एनालिसिस पर आधारित है और बताये गये टारगेट ही प्राप्त हो यह हमेशा संभव नही होता अतः किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से कंसल्ट अवश्य कर लें.
Related Posts–