Welcome to another post on the IRFC share price target, here we will discuss the IRFC share price target 2022, 2023, 2025, and 2030 Prediction. I will provide you with a brief description of IRFC share price after 1 year, 5 years, and 8 years. I hope you will like this post and if you like please join our telegram channel for the latest updates about Personal finance and the Indian Stock Market.

IRFC Share Price Overview
Indian Railway Finance Corporation (IRFC) भारतीय रेलवे को वित्तीय सहायता प्रदान कर आवश्यक संसाधन जुटाने और नए विकास कार्यक्रमों हेतु वित्त सहायता प्रदान करती है इसपर रेल मंत्रालय, भारत सरकार का पूरा स्वामित्व है और यह भारतीय रेलवे को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पूंजी बाज़ार अथवा स्टॉक मार्केट तथा अन्य प्रकार के सरकारी बांड, बैंक आदि द्वारा वित्तीय संसाधन एकत्रित करती है.
IRFC की शुरुआत 1986 में हुयी थी तथा अगले वर्ष से ही यह स्टॉक मार्केट से पैसे जुटाने लगी थी कंपनी ने पिछले ही वर्ष अपने इनिशियल पब्लिक ओफ्फेरिंग(IPO) के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी खुद को लिस्ट कर लिया था.
Company Name | Indian Railway Finance Corporation |
Share/Stock Price | 21.30 (as on 20-Oct-2022) |
Founded | 12 Dec 1986 |
Official website | https://www.irfc.co.in |
CMD | Amitabh Banerjee |
Revenue | 13823.45 crore (2020) |
HeadQuarter | New Delhi, India |
Total Assets | 206,603.60 crore |
Market Cap | 27,835 crore |
52 Week High/Low | 26.40/19.30 |
IRFC Share Price Target
IRFC ने जबसे स्टॉक मार्केट में कदम रखे है यह शेयर काफी जादा चर्चा में रहा है पैनी स्टॉक होने के चलते निवेशको ने इसमें भरी मात्रा में निवेश कर रखा है हलाकि काफी ठीक ठाक फंडामेंटल्स और फाइनेंसियल होने के बावजूद भी शेयर के मूल्य उस अनुपात में बढ़ते नज़र नही आ रहे और यह शेयर अपने वास्तविक मूल्य से भी निचे गिरता हुआ प्रतीत हो रहा है मगर इन सभी चिन्ताओ के बावजूद निवेशको को बहुत अधिक निराश होने की आवश्यकता नही है.
IRFC जो की भारतीय रेलवे के सभी नए प्रोजेक्ट्स को फण्ड करती है और भारतीय सरकार द्वारा भी भारतीय रेलवे के ऊपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और बहुत से नए प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत होने जा रही है भारतीय रेलवे को और अधिक हाईटेक और तेज गति से चलने वाली नयी ट्रेने भी बहुत जल्द दिखाई पद सकती है.
IRFC अपने निवेशको को फ़िलहाल मुनाफा नही दे प् रहा मगर यह रेगुलर बेसिस पर देविदेंत प्रोवाइड परता रहता है हलाकि कंपनी में प्रमोटर्स का शेयर लगभग 86% है जिसमे अभी OFS अथवा Open For Sale आना बाकी है जिसके बाद यह उम्मीद लगायी जा रही है की कंपनी के स्टॉक्स तेज गति से भागना शुरू कर देंगे.
Year | Target Price (INR) |
2022 | 25 |
2023 | 30 |
2024 | 35 |
2025 | 40 |
2026 | 45 |
2027 | 50 |
2030 | 60 |
2035 | 90 |
2050 | 250 |
IRFC Share price target 2022
IRFC share price target 2022 कितना होगा इस बात का अंदाज़ा निवेशको के सेंटिमेट से लगाना गलत नही होगा, जिस प्रकार के हालत बन रहे है उससे तो यही कहा जा सकता है की 25 रूपये के आसपास तक इसका शेयर प्राइस जा सकता है.
Year | IRFC share price target |
2022 | 25 INR |
IRFC share price target 2023
2023 में IRFC share price target 2023 बढ़ने की उमीद जताई जा रही है चुकी अभी भी कंपनी में प्रमोटर का शेयर 86% से अधिक है जो की 75% से कम हो सकता है अगर OFS को लाया जाये और यह इसी वर्ष किसी भी समय लय जा सकता है तो इसके शेयर प्राइस में में इजाफा के पुरे संकेत नज़र आ रहे है.
Year | IRFC share price target |
2023 | 30 INR |
IRFC share price target 2025
IRFC share price target 2025 तक 40 रूपये तक जाने की सम्भावना जातयो जा सकती है जो की इसके वर्तमान मूल्य का लगभग दोगुना तक हो सकता है.
Year | IRFC share price target |
2025 | 40 INR |
IRFC share price target 2030
IRFC share price target 2030 is 60 INR जो की लगभग तीन गुना है वर्तमान मूल्य का.
Year | IRFC share price target |
2030 | 60 INR |
क्या IRFC के शेयर में निवेश करना उचित विकल्प है?
चुकी IRFC पूरी तरह से एक सरकारी सस्था है और जब तक इसमें प्रमोटर का प्रतिशत कम नही होता और प्राइवेट प्लेयर्स इसमें प्रतिभाग नही करते इसके मूल्य में इजाफा होना कठिन है इसीलिए कुछ समय इंतज़ार करके इन्वेस्ट करना उचित प्रतीत होता हो.
IRFC share price target 2050 कितना होगा?
जैसा की इस लेख के माध्यम से बताया गया है IRFC share price target 2050 लगभग 200 से 250 तक जा सकता है.