दोस्तो हम सभी के जीवन में घर का क्या महत्व होता है ये शायद किसी को बताने की जरुरत नही है हम चाहे पूरी दुनिया ही क्यों न घूम लें या कितने ही अच्छे होटलों या रिसॉर्ट्स में रह लें लेकिन हमें जो सुकून घर पर मिलता है वो और कही नही मिलता, घर चाहे असल जिन्दगी में हो या सपने में घर देखना दोनों का ही अपना अलग महत्व होता है और इसकी अहमियत से भी हम भली भांति वाकिफ है.
घर वह जगह है जहा पर हम पले बढ़े होते है जहा हमारा पूरा बचपन बीतता है और जहा पर रहकर ही हमारी प्रारंभिक पढाई लिखाई पूरी होती है, घर से एक अपना अलग सा ही लगाव रहता है वहा से हमारी जिन्दगी की कई महत्वपूर्ण यादे जुडी होती है जिनको हम पूरी जिन्दगी भी नही भुला पाते है तो आइये जानते है की सपने में घर देखने का क्या मतलब होता है.(meaning of dreams in hindi)
सपने में घर देखने का मतलब, शुभ या अशुभ

दोस्तो सपने में हमें घर कई प्रकार से दिखाई दे सकते है जैसे की सपने में कोई बहु मंजिला ईमारत देखना, सपने में सजा हुआ घर देखना, सपने में खँडहर देखना, सपने में अपना घर देखना, सपने में दुसरे का घर देखना, सपने में पुराना घर देखना, सपने में घर बनते हुए देखना आदि.
सपने में घर देखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है तथा सपने में हमें घर कई प्रकार से दिखाई दे सकता है और उन्ही परिस्थितियों के आधार पर स्वप्न शास्त्र यह तय करता है की वह सपना आप के लिए शुभ है या अशुभ.
1. सपने में अपना पैतृक या पारिवारिक घर देखना
दोस्तो सपने में अपना पैतृक घर देखना एक प्रकार का शुभ संकेत देता है और यह इस बात का संकेत देता है की हमारा आने वाला जीवन शुख शान्ति भरा और खुशहाल होने वाला है | इसीलिए यदि आपको सपने में आपका पुराना पैतृक घर दिखाई दे जो की आपकी पहले की पीढियों ने बनाया होता है वह एक प्रकार से हमारे लिए शुभ प्रतीत होता है.
2. सपने में बहुमंजिला ईमारत देखना
सपने में कोई बहुमंजिला ईमारत देखना या फिर कोई बिल्डिंग देखना जो काफी बड़ी और संपन्न हो हमारे जीवन के लिए एक शुभ संकेत देता है और यह माना जाता है की सपने में बड़ी ईमारत देखना हमारे धन और वैभव को बढ़ता और और हमारे मान और प्रतिस्था को भी बढ़ता है इसीलिए ऐसा सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े –