सपने में शेर देखना, स्वप्नफल | sapne me sher dekhna, 5+ meanings

दोस्तो सपने सभी को आते है आप चाहे या न चाहे इन्हें कोई रोक नही सकता है, आम तौर पे लोग सपनो पर ध्यान न देकर सुबह उठते ही अपनी दिनचर्या में लग जाते है किसी के पास इतना समय नही की वो सपनो के मतलब के पीछे अपना दिमाग लगाये, लेकिन आज हम आपको सपने में शेर देखना (sapne me sher dekhna) का क्या मतलब होता है बताने वाले है.

Advertisement
सपने में शेर देखना, स्वप्नफल | sapne me sher dekhna, 5+ meanings

सपने में शेर देखना (sapne me sher dekhna) का मतलब

दोस्तो जैसा की आप जानते है शेर को ‘जंगल का राजा‘ की उपाधि दी गयी है और यह कहना गलत नही होगा की की एक छोटा सा शेर एक बहुत विशाल जंगल को अपने इशारो पर चलाता है वो चाहे बड़े से बड़ा या छोटे से छोटा जानवर हो शेर सबका बाप होता है और सभी जानवर शेर के आदेश से ही जंगल में काम करते है.

दोस्तो शेर एक नेता (Leader) की तरह पुरे जंगल को चलता है शेर एक शक्तिशाली, बुद्धिमान, आकर्षक जानवर होता है और इसीलिए इसके सपने में आने का प्रभाव भी बहुत शक्तिशाली माना जाता है.

Advertisement

सपने में शेर को देखने का मतलब होता है की बहुत जल्द आप अपने शत्रुओ पर हावी होने वाले है और आपके रुके हुए काम भी सही होने वाले है आप अपने बल और बुद्धि से आपके रास्ते में आने वाले किसी भी समस्या का समाधान कर सकते है.

यदि आप किसी रोजगार या नौकरी पेशा है तो शेर में सपने में शेर (sapne me sher dekhna) के आने का मतलब हो सकता है की आपको अपने रोजगार में बरकत मिले और आप एक अच्छे औदे पर पहुच सकते है.

आप शारीरिक रूप से ताकतवर होंगे और आप को किसी भी शारीरिक कष्ट या बीमारी से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है.

Advertisement

यह भी पढ़े :

1. सपने में शेर से डरने का मतलब | sapne me sher se darne ka matlab

दोस्तो आप ने ये जरुर सुना होगा “शेर बुड्ढा जरुर हुआ है लेकिन शिकार करना नही भुला है” जी हा शेर का भी कुछ ऐसा ही अभिव्रति होती है, कहने का मतलब है की यदि आप को सपने में शेर देखकर दर लग रहा है इसका मतलब की वर्तमान में आप किसी समाश्या से परेशान है और बहुत ही जल्द उस समस्या पर काबू भी पा लेंगे.

2. सपने में शेर का बच्चा देखना | sapne me sher ka baccha dekhna

दोस्तो बच्चे घर में खुशिया लाते है और सपने में शेर के बच्चे को यदि कोई गर्भवती महिला देखती है तो यह काफी शुभ संकेत होता है यह इस बात का संकेत होता है की आने वाली संतान शेर की तरह बलशाली, तेज़-तर्रार, चालाक-चतुर और हष्ट-पुष्ट होने वाली है वही यदि कोई व्यक्ति यह सपना देखे तो इसका मतलब होता है की बहुत जल्द उसके घर में खुशिया आने वालो है और उसके सारे दुःख दर्द दूर होने वाले है दरिद्रता दूर होने वाली है.

Advertisement

3. सपने में शेर से बचना | sapne me sher se bachna

दोस्तो सपने में शेर को देखकर बचना या बचने की कोशिश करना या फिर शेर को देखकर डरना, इन सबका का फल लगभग एक ही जैसा होता है और बहुत जल्द ही आप ऐसी किसी भी समस्या से छुटकारा पा लेंगे जिससे आपको वर्तमान में परेशानी का सामना करना पद रहा है.

4. सपने में शेर का अटैक करना या हमला करना | sapne me sher ka hamla karna

दोस्तो आपने ने जरुर सुना होगा एक कहावत “अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मरना” जी हा सपने में शेर का हमला करना भी कुछ इसी तरह का संकेत देता है और यह इस बात का संकेत होता है की आप किसी न किसी तरीके से अपने आप को ही नुकशान पंहुचा रहे है या भविष्य में पंहुचा सकते है इसीलिए आपको बहुत सचेत रहने की जरुरत है.

इसका दूसरा मतलब यह भी हो सकता है की कोई शत्रु भी आपको नुकशान पंहुचा सकता है और आपको आपने आस पास के लोगो से बहुत जादा सचेत रहने की जरुरत है आप बस अपने कार्य कुशल तरीके से करते है तथा किसी प्रकार के विवाद में फसने से बचे, यह निश्चित है की आपको भविष्य में ऐसे किसी भी संकट से छुटकारा मिल जायेगा.

Advertisement

5. सपने में शेर से लड़ना का मतलब | sapne me sher se ladna ka matlab

दोस्तो शेर से लड़ने का साहस केवल बब्बर शेर ही कर सकता है और यह किसी आम जानवर या व्यक्ति के बस की बात नही होती, ठीक उसी प्रकार यदि आप सपने में शेर से लड़ने का सहस जूता पाते है, इसका मतलब की आप भविष्य में आने वाली किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या से जूझने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

चाहे किसी भी प्रकार की समस्या हो आप शत्रु आदि से परेशान हो या फिर गरीभी से ग्रस्त हो आप अपने हर समस्या का समाधान निकलने में सक्षम है और भविष्य उज्जवल और उर्जावान रहने वाला है.

6. सपने मे शेर को मारना | sapne me sher ko marna

दोस्तो सपने में शेर को मरना या शेर का शिकार करना एक ही बात होती है और इसका मतलब भी शुभ मन जाता है, शेर का शिकार करना आपको बहुत बड़े क़ानूनी लाभ पंहुचा सकता है और कोर्ट कचहरी से भी छुटकारा मिलने वाला है यदि आप किसी बुरी आदत या बीमारी से ग्रस्त है तो आपको इससे भी छुटकारा मिल सकता है.

Advertisement


Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

1 thought on “सपने में शेर देखना, स्वप्नफल | sapne me sher dekhna, 5+ meanings”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch