Who is Elon Musk? | एलोन मस्क कौन है?

 Who is Elon Musk? | एलोन मस्क कौन है?

 
elon musk
visibilitypost.com

दोस्तो आज की डेट में एलोन मस्क को कौन नही जनता, जिसको फोर्ब्स की सूचि में सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा मिला हुआ है वास्तव में वो सख्स कौन है आज हम इसकी डिटेल में जानकारी देने जा रहे है जिससे की आप को भी मोटिवेशन मिलेगा और आप भी लाइफ में कुछ कर गुजरने को इच्छुक हो जायेंगे

 

तो आइये जानते है एलोन मस्क कौन है? दोस्तो इनका पूरा नाम एलोन रीव मस्क है इनके पिता दक्षिण अफ्रीका और माता अमेरिका के रहने वाले है एलोन मुश्क न सिर्फ बहुत जादा अमीर व्यक्ति है बल्कि वह कई प्रतिभाओ के धनि भी है 

 

सायद यही कारन है की उन्हें फोर्ब्स पत्रिका में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति का दर्ज़ा मिला हुआ है एलोन मुश्क कई साड़ी कंपनियों के संस्थापक या सह संस्थापक भी है जैसे –

 

A. स्पेसएक्स

B. टेस्ला

C. ओपन एआई

D. नुरालिंक

E. द बोरिंग कंपनी

F. एक्सडॉटकॉम ( अभी के समय में पेपैल )

 

असली प्रतिभा के धनि एलन मस्क

 

अभी हाल ही में उन्होंने अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में पहला स्थान बनाया है उनकी प्रतिभा जग जाहिर है एलोन मुश्क को रिस्क टेकर भी कहा जाता है और उनोने अपनी कंपनी स्पेसएक्स के माध्यम से मंगल गृह पर लोगो को बसने का लक्ष्य जाहिर किया है

 

एलोन मस्क न सिर्फ एक व्यापारी, निवेशक, इंजिनियर या अविष्कारक है बल्कि वह इनोवेशन के भी मास्टर कहे जाते है कहा जाता है की उन्होंने द बोरिंग कंपनी की सुरुआत बस यह सोच के की थी की उन्हें चलती सड़क पर ट्रैफिक पसनद नही था इससे जाहिर होता है की वह समस्याओ को अवसर में कैसे बदलना है भालीभाती जानते है

 

एलन मस्क भविष्य के अवसरों को पहचानने में बहुत ही माहिर है यह इस बात से साबित होता है की उन्होंने भविष्य में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक कारो को अपनी कंपनी टेस्ला से एक अलग ही पहचान दिलाई है

 

बचपन से ही प्रतिभाशाली व्यक्तित्व

 

दोस्तो यह कोई एकाएक चमत्कार नही की एलन मस्क इतने प्रतिभावान है बल्कि वो तो बचपन से ही अपने प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के लोए जाने जाते है छोटी सी उम्र में जब बच्चे विदेओगामे खेला करते है उन्होंने computer प्रोग्रामिंग या कोडिंग की नॉलेज लेकर ब्लास्टर नमक गेम बना लिया था

 

एलक मस्क का अधिकतर समय किताबे पढने में गुजरता है दोस्तो यह भी कहा जाता है की उन्होंने ने खेद ही किताबे पढ़कर एरोनोटिक्स इंजिनियर का ज्ञान प्राप्त किया और एक ऐरोनोतिकल कंपनी स्पेसएक्स का अविष्कार कर डाला

 

बचपन से ही व्यापर में उनकी रूचि थी अपना पहला गेम बनाकर उन्होंने ने उसको मात्र 500 डॉलर्स में बेच दिया था व्यापर की सुरुआत उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र से ही कर दी थी यह तक की उन्होंने अपने दोस्त का किराये पर लिया हुआ घर व्यापर के तौर पर नाइट क्लब के रूप में इस्तेमाल करना चालू कर दिया था

 

अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने ने एक कंपनी स्टार्ट की जिसका नाम ज़िप-2 दिया जिसको बाद में उन्होंने कॉम्पैक कंपनी को बेचा

 

उन्होंने एक्सडॉटकॉम नमक कंपनी की स्थाआना की जो आगे चलकर पेपाल नाम से प्रसिद्द हुई 


Avatar of Amit Rai

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch