हेलो दोस्तो! क्या आप जानते है की Bing news PubHub क्या है? और Bing news (PubHub) me अपना blog (website) kaise submit karein? यदि नही जानते तो में आपको आज पूरी डिटेल में बताने जा रहा हु Bing news Pubhub या Bing Publisher के बारे में, तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े और आप यह समझ पाएंगे की Bing news में आप भी अपना blog या website कैसे आसानी से submit कर सकते है
Bing news PubHub kya hai?
Bing News जिसको की Bing PubHub के नाम से भी जाना जाता है Microsoft का news publisher platform है जैसे की आपने हमारी पिछली पोस्ट में Google news kya hai? के बारे में पढ़ा है उसी प्रकार से ही Bing Pubhub भी एक news publisher center platform होता है जिसमे आप अपना blog या website को सबमिट करके अपनी site पर traffic बढ़ा सकते है यह पर हम आपको पूरा process बताने जा रहे है की कैसे आप अपने blog को bing news पर submit कर सकते है
शुरू करने से पहले –
bing news पर blog या website को submit करने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है सबसे पहले तो जो आपकी वेबसाइट है वो bing webmaster guidelines के हिसाब से बनी होनी चाहिए, आईये जानते है यदि अप वेबसाइट को bing या yahoo news list में submit करना चाहते है उसके लिए क्या requirement होती है –
- आपको सबसे पहले अपनी website या blog को Bing webmaster tool पर submit कर देना चाहिए
- यदि आप पहले ही अपनी वेबसाइट को bing webmaster पर सबमिट कर चुके है तो यह सुनिश्चित कर ले की यह webmaster द्वारा verified होनी चाहिए
- आपको वही Email id इस्तेमाल करनी चाहिए जो की आप bing webmaster के लिए इस्तेमाल करते है इससे आपका blog या वेबसाइट automatically वेरीफाई हो जाता है
- यदि आपका blog पर news content अपडेट होता है तो ही आप bing में इसको सबमिट करे अन्यथा यह approve नही होगा
- आपके blog या वेबसाइट पर डेली आर्टिकल लिखना चाहिए यदि इसपर update नही होता है तो इसे bing द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा
- आपके blog पर article या content की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और इसपर केवल authorized content ही होना चाहिए कोई भी फेक news आदि यदि अपडेट होती है तो इसके bing द्वारा approve नही किया जाता है
- आपके blog पोस्ट में grammer आदि का mistakes नही होना चाहिए और sentence के structure पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए
इसके अलावा website या blog ओनर को ये भी ensure कर लेना चाहिए की bing news में सबमिट करते समय सारी जानकारी जैसे की blog का नाम, ओनर का नाम और ईमेल आदि सही भरी होनी चाहिए और वेबसाइट या blog पर जो भी news या आर्टिकल publish हो रहा हो उसकी पूरी जिम्मेदारी blog ओनर की ही होगी इसमें bing या माइक्रोसॉफ्ट किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नही लेता है
Bing news me अपना blog kaise submit karein?
अपने blog या वेबसाइट को bing news पर सबमिट करने के लिए साडी जानकारी स्टेप by स्टेप बताई गयी है जिससे की आप आसानी से समझ पाएंगे
Step 1 : Bing news PubHub की website पर जाये
सबसे पहले आपको bing news के publisher hub यानि की bing pubhub की site पर जाना होगा इसके लिए आपको google या bing search engine में जाकर bing news pubhub type करना होगा
Step 2 : microsoft या google account से login करे
bing pubhub की site पर जाने के बाद आपको सबसे पहले get started के लिंक पर क्लिक करके अपने microsoft या google अकाउंट से लॉग इन करना होता है याद रहे की आपको उसी email id acount का इस्तेमाल करना है जो की आप bing webmaster के लिए इस्तेमाल करते है इससे आपकी वेबसाइट या blog automatically वेरीफाई हो जाता है
Step 3 : Bing news पर सबमिट के लिए request करे
जब आप लॉग इन कर लेंगे तो आपके सामने website की list आ जाएगी जिसे आपने पहले ही bing webmaster में सबमिट कर चुके है यदि आपकी site bing webmaster में नही ऐड है तो आपको ‘add and verify ownership of news site in Bing Webmaster Tools’ का आप्शन show करेगा
अब आपको request के button पर क्लिक करना होगा जिस वेबसाइट को आप bing news में सबमिट करना चाहते है
Step 4 : Site Information की जानकारी भरे
अब आपको अपनी site की इनफार्मेशन fill करनी होती है जैसा की आप इमेज में देख सकते है –
- सबसे पहले website का नाम भरे
- URL पहले से ही भरा रहता है
- अपने site की language और country सेलेक्ट करें
- इसके बाद ऑडियंस सेलेक्ट करना होता है जिसमे आपको local, reginal, national और global आदि का आप्शन मिलता है
- अब आपको publication type सेलेक्ट करना होता है इसमें यदि आपका blog है तो blog वाला आप्शन सेलेक्ट कर दें
Step 5 : News Section की जानकारी भरे
यह पर आपको अपनी वेबसाइट के news सेक्शन का डिटेल्स भरना होता है यदि आपका news का ही वेबसाइट है तो आपको अपना url भरना होता है और news का category सेलेक्ट करना होता है
RSS Link details – इसके बाद आपको अपने blog का rss लिंक ऐड करना होता है और feed की category सेलेक्ट करना होता है
यह पर यह ध्यान देना चाहिए की यदि आपका blog wordpress पर है तो आपको अपने url के बाद “/feed” जोड़ना होता है जैसे –
या फिर यदि आपका blog Blogspot (blogger) पर है तो आपको blog के url के बाद “/feeds/posts/default” add करना है जैसे –
http://hindiindia.co.in/feeds/posts/default
Sitemap Link – अब आपको अपने blog का sitemap का लिंक ऐड करना होता है जैसे –
http://hindiindia.co.in/sitemap.xml
Step 6 : Add Business Contact Information
अंत में आपको अपना contact detail भरना होता है इसमें आप अपने बिज़नस का नाम, contact person का नाम और ईमेल id भरना होता है जो आपके blog को हैंडल करता है
इतना सब डिटेल भरने के बाद आपको agree and submit के button पर क्लिक करके सबमिट कर देना होता है जिसके बाद आपका blog review के लिए चला जाता है और कुछ दिन बाद अगर सब कुछ अच्छा रहा तो आपको bing news से अप्रूवल मिल जाता है
Conclusion
दोस्तो उम्मीद है आपको यह लेख Bing news PubHub me अपना blog या website kaise submit karein? अच्छा लगा होगा और आप अपने blog को bing news पर अच्छे से बिना कोई परेशानी सबमिट कर पाएंगे, आपको यह भी बताने में ख़ुशी हो रही है की bing news में अपना blog कैसे submit करे? जानने के बाद आपको तीन तरह से फायदा होता है क्यों की आपका blog बस bing news में सबमिट होते है yahoo और MSN news में भी अपने आप ही submit हो जाता है जिससे की आपके blog को अलग अलग प्लेटफार्म से ट्रैफिक मिलने लगेगा और आपका blog रैंक कर पायेगा
bing news pubhub में blog को सबमिट करने से ट्रैफिक तो आता ही है साथ में यह blog के SEO में भी मदत करता है और आपके blog की एक अलग प्रकार की अथॉरिटी बन जाती है जो की आपके blog की रैंकिंग को भी improve करता है
यदि आपको लगता है की यह लेख किसी और के भी काम आ सकता है तो इसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरुर से जरुर शेयर करे धन्यवाद्!
nice brother
Great Article. A1office provide best online pdf editor .