हिन्दी भाषी लोगो के लिए निबंध लेखन बहुत ही मुख्य विषय के रूप में मन जाता है एक अच्छा निबंध एक अच्छे लेखन कला का प्रतिक होता है छात्रों के लिए निबंध लेखन हिन्दी विषय का एक महत्व पूर्ण अंग होता है तथा किसी भी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयो पर निबंध लेखन की कला परीक्षोपयोगी होती है.
एक अच्छा निबंध सरल भाषा में क्रमबद्ध तरीके से लिखा जाता है जिससे की पढने वाले को विषय की महत्ता का समझ आ सके, इसी को ध्यान में रखकर हमने आपको कई ऐसे प्रकार के निबंध को हमारे वेबसाइट पर प्रकाशित किया है जिससे की आपको विषय को आसानी से समझा जा सके तथा एक बार पढ़कर ही आपको सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो सके.
निबंध क्या है?

निबंध एक ऐसी लेखन विद्या है जिससे की किसी भी भाषा की सही समझ को आसानी से दर्शाया जा सकता है निबंध लेखन में किसी विषय का महत्व बहुत ही सरल शब्दों में समझाया जाता है इसमें किसी विषय के महत्ता को क्रमबद्ध तरीके से वर्णित किया जाता है.
एक शुद्ध और सरल निबंध की कुछ महत्वपूर्ण विशेताये होती है –
- निबंध के विभिन्न हिस्से शीर्षकों (Titles) में विभाजित होने चाहिए
- वाक्यों की पुनरावृति नही होनी चाहिए
- यह सरल भाषा में क्रमबद्ध तरीके से लिखा गया हो
एक अच्छे निबंध में हिन्दी के नियमबद्ध तरीके के लेखन कला को दर्शाता है एक अच्छा निबंध विषय वस्तु पर आधारित तथा विषय पर केन्द्रित रहता है तथा यह विषय की सही जानकारी के साथ ही भाषा का वृहत ज्ञान को भी दर्शाता है.
हम अपनी वेबसाइट पर आपको इसी प्रकार के कुछ अच्छे निबंधो का संकलन कर रहे है जो सभी प्रकार के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे तथा किसी भी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के लिए आप अच्छा सा निबंध लेखन कर पाएंगे.
निबंध लेखन का महत्व
निबंध लेखन हमारे विचारो की अभिव्यक्ति और भाषा के अच्छे प्रयोग को दर्शाता है तथा एक अच्छा निबंध उसी को मन जाता है जिसमे की सरल और शुद्ध भाषा का प्रयोग किया गया हो, निबंध लेखन किसी भाषा के सही ज्ञान और उसका सही उपयोग को भी दर्शाता है.
विभिन्न विषयो पर निबंध
निबंध के विषय | |
---|---|
इन्टरनेट पर निबंध | मेरी पसन्द पर निबंध |
गाय पर निबंध | माँ पर निबंध |
दीपावली पर निबंध | मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध |
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | ऑनलाइन पढाई पर निबंध |
समय के सदुपयोग पर निबंध | इन्टरनेट की उपयोगिता पर निबंध |
टेक्नोलॉजी पर निबंध | पर्यावरण पर निबंध |
कोरोना वायरस पर निबंध | मोबाइल फ़ोन के दुस्प्रभाव से बच्चो को कैसे बचायें? |
1 thought on “हिन्दी निबंध | Essay in Hindi | Hindi Nibandh”