Welcome to the another post on stock price prediction here we will discuss about KPIT share price target for the years 2023, 2023, 2025 and 2030. we will also discuss about the recent trends about the stock as well as fundamental and technical analysis. KPIT stocks are currently in trend on internet and people are searching for recent years price prediction for the stock.

About KPIT Technologies Limited
KPIT technologies Limited सॉफ्टवेर और आई.टी. कंसल्टेंसी एवं एम्बेडेड सॉफ्टवेर प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में स्थापित एक मल्टीनेशनल कम्पनी है कम्पनी की स्थापना सन 1990 में इसके संस्थापक रवि पंडित के द्वारा की गयी थी कम्पनी का मुख्यालय पुणे, महारास्ट्र में स्थित है भारत के अलवा कम्पनी के यूरोप, अमेरिका , चीन एवं जापान जैसे विकसित देशो में भी इसके केंद्र स्थित है.
Company | KPIT Technologies Limited |
Share price | 814 (as on 3 Apr’ 23) |
Headquarters | Pune, Maharastra |
Founder | Ravi Pandit (in 1990) |
Arear of Work | Embedded Software & product engineering |
Industry | Automobiles |
Official website | www.kpit.com |
KPIT Tech Fundamental Analysis Hindi
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज हाल ही में चर्चा में चल रही है दरअसल कम्पनी ने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी हौंडा(HONDA) के साथ हाल ही में एक साझेदारी का ऐलान कर दिया है जैसा की आप जानते है केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए एम्बेडेड सॉफ्टवेर सलूशन प्रोवाइड करती है.
आने वाले समय में जिस तरह से ऑटोमोबाइल्स में बाहरी डिजाईन से अधिक इंटरनल सॉफ्टवेर और एन्फोर्तैन्मेंट का इस्तेमाल बढ़ रहा है और आटोमेटिक ड्राइविंग, ड्राईवरलेस ड्राइविंग का क्रेज़ बढ़ रहा है ऐसे में केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के पास ग्रोथ और शेयर प्राइस टारगेट में इनक्रीस के चान्सेसअधिक है.
यहां भी देखें – Vodafone Idea share price Target
KPIT share price Target 2023
केपीआईटी टेक की हाल की खबरों की बात करें तो कम्पनी के शेयर प्राइस में गिरावट आती है और मशहूर शेयर ब्रोकिंग फर्म जे पी मोर्गन द्वारा वर्ष 2023में इसके शेयर प्राइस में और अधिक गिरावट होने की आशंका जताई गई है।
रिपोर्ट जरिए यह बताया जा रहा है की ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गत कम्पनी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा टेक्नोलॉजी ने हाल ही में मार्केट में अपना आईपीओ लाने की बात कही है जिसके कारण ऑटो सेक्टर में कंपीटीशन की आशंका जताई जा रही है और यह अनुमान लगाया जा रहा है की केपीआईटी टेक पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
हाल के वित्तीय वर्ष की बात करें तो केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर प्राइस में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट कनानुमान लगे जा रहा है।
Year | share price Target |
2023 | 750 Rs. |
यह भी देखें – Paytm share price target
KPIT TECH share price Target 2024
केपीआइटी टेक्नोलॉजी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 22 हजार करोड़ रुपए है यह एक ग्रोइंग कंपनी है एवम पिछले 5सालो से होंडा के साथ साझेदारी में काम कर रही है।
ऐसे में कंपनी की फंडामेंटल मजबूत दिख रहे हैं एवम एनुअल शेयर प्राइस ग्रोथ की बात करें तो पिछले पांच वर्षो में लगातार ग्रोथ दिखा रही है जो की लगभग 600 प्रतिशत से भी अधिक है ऐसे में कंपनी अपने किसी भी लॉस को आसानी से रिकवर कर सकती है ऐसा भी अनुमान लगाया जा सकता है।
आने वाले वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कम्पनी के शेयर प्राइस के इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।
year | share price Target |
2024 | 1050 Rs. |
KPIT Share price Target 2025
एक टेक्नोलॉजी कम्पनी के रूप में केपीआइटी ने विश्व एवम भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में खुद को स्थापित किया है कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स के साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में अधिक निवेश करती रहती है।
कंपनी वैसे तो भारत में स्थापित है मगर इसके R&D सेंटर अमेरिका, चीन और जापान आदि देशों में स्थापित किए गए है और केपीआइटी नए इनोवेशन को पेटेंट करने का भी काम करती है वर्तमान में इलेक्टिक वाहनों में एंबेडेड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रही है।
ऐसे में वर्ष 2025 में कंपनी का प्रॉफिट वर्तमान से कही अधिक होने की उम्मीद लगती जा रही है।
Year | Share price Target |
2025 | 1300 Rs. |
KPIT TECH share price Target 2030
रिपोर्ट्स की बात करें तो आधुनिक उपभोक्ता ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों से ज्यादा टेक्नोलॉजी पर जड़ा ध्यान दे रहे है ऐसे में केपीआईटी जो की ऑटो टेक में एक दिग्गज कंपनी है लगातार बुलिश रहने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पिछले 3 वर्षो में कंपनी ने लगभग 80 प्रतिशत से भी अधिक की ग्रोथ दिखाई है और निवेशकों को भारी मुनाफा भी कमाकर दिया है ऐसे में आने वाले वर्षो में कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत ही मिलने है।
इसके अलावा केपीआईटी टेक्नोलॉजी काफी लंबे समय से होंडा कंपनी के साथ साझेदारी काम भी कर रही है ydi company भविष्य में और कंपनियों के साथ साझेदारी करें नई टेक्नोलॉजी इंबेंशंस पर काम करती है तो निश्चित तौर पर एक भारी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
Year | Share Price Target |
2030 | 1500+ Rs. |
डिस्क्लेमर: इस लेख में बताए गए शेयर प्राइस प्रिडिक्शन हमारी व्यक्तिगत गणनाओं पर आधारित है हम किसी प्रकार के क्वालिफाइड निवेश सलाहकार नहीं है अतः किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें।