स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने हमें भविष्य में होने वाली बातो का संकेत देते है वहीं कुछ का मानना है की सपनो का मतलब मात्र एक अनुमान होता है.
सपने हम सभी को आते है कुछ सपने हमें याद रहते है तो कुछ हम भूल जाते है कुछ सपने हमें ख़ुशी का अनुभव कराते है तो वही कुछ सपने बहुत डरावने भी होते है हम सभी ने कभी ना कभी सपनो और उनके प्रभाव को महसूस किया है.
कुछ सपने होते है जो हमें अच्छा संकेत देते है वही कुछ ऐसे भी होते है जिनके आने या देखने मात्र से ही हमारी रूह कांप उठती है फ़र्ज़ करिए आप सपने में कुछ ऐसा देख रहे है जिससे की आपको सबसे जादा डर लगता है आप कोशिश करते है सपने में डर जाना या उससे दूर भागने की पर आप नही भाग पाते है अब आप बताइए की आप को कैसा फील हो रहा है.
दोस्तो सपने हम मात्र देखते भर ही नही है बल्कि हम इसे महसूस भी कर सकते है कुछ सपने जो हम नींद में देखते है वो अच्छे भी होते है और बुरे भी मगर कुछ ऐसे सपने होते है जिन्हें हम अपनी खुली आँखों से भी देखते है और ये वे सपने होते है जिन्हें हम चाहते है की वे सच हो जाये.
कुछ सामान्य सपने और उनका मतलब
Meaning of Dreams in Hindi – सपनों का मतलब

Meaning of Dreams in Hindi (सपनों का मतलब) : सपने (Dreams) वो है जिन्हें हम बंद आँखों से अपनी नींद में देखते है जिसमे कुछ अच्छे सपने होते है तो कुछ बुरे और कुछ तो इतने खतरनाक होते है की हम भरी नींद में उठ खड़े होते है ये सपने हमारे past (भूतकाल) या future (भविष्य) के बारे में कुछ संकेत करते है ये सपनों के मतलब बताते है की आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है जिन्हें हम सपनो का फल कहते है
सपने हमें कुछ बातो का संकेत (Meaning of Dreams in Hindi) देते है और हमें अलर्ट करते है की आने वाले समय में हमें कैसे अपने आप तो तैयार रखना है जैसे वे हमें भविष्य में आने वाली समस्याओ और बढायो के बारे में संकेत करते है तो कुछ सपने हमें अपने आप को सावधान रहने का संकेत देते है तो चलिए आज हम आपको बताएँगे शुभ और अशुभ सपनो का मतलब और सपनो के संकेतो के बारे में –
A.) शुभ सपने कौन से होते है, शुभ सपनों का मतलब और उनका फल
सुभ सपने वे होते है जो हम सोते समय बंद आँखों से तो देखते है लेकिन उनका फल शुभ होता है इन सपनो को देखने पर हमारे साथ शुभ होने का संकेत मिलता है जैसे की स्वस्थ्य लाभ होना, धन लाभ होना, मान सम्मान में वृद्धि होना, किसी कार्य या परीक्षा में सफलता मिलना आदि प्रकार के संकेत मिलते देते है आयिरे जानते है ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सपनो के बारे में –
a) सपने जिनसे धन की प्राप्ति होती है या धन प्राप्ति संकेत मिलते है
- सपने में अनार खाना या देखना या अनार का रस पीना-
दोस्तो अनार बहुत मीठा और रसीला फल है जिस प्रकार से इस फल को खाने से शारीरिक लाभ की प्राप्ति होती है उसी प्रकार से अनार का सपने में आना, खाना या रस पीने से हमें धन की प्राप्ति होती है
- सपने में आम खाना या देखना –
आम को फलो का राजा भी कहा जाता है यह बहुत मीठा और रसभरा फल होता है जिसको हम खाते भी है और इसका जूस बनाकर पिटे भी है सपने में आम देखने से धन की प्राप्ति तो होती ही है साथ में आम खाते हुए देखने से संतान सुख की ओरोती के भी संकेत मिलते है
- सपने में अप्सरा देखना –
सपने में अप्सरा देखना एक शुभ संकेत मन गया है और स्वप्न विज्ञान यह कहता है की इससे हमें शुभ फल प्राप्त होता है और हमारे धन में वृद्धि होती है
- सपने में अर्थी, लाश, सव आदि देखना –
दोस्तो आप को यह बड़ा अटपटा सा लगे और आप ये सोचे की कौन होगा जो सपने में अर्थी, लाश, सव आदि देखना चाहेगा मगर दोस्तो आपको बता दें की सपने में यदि आपके सामने से अर्थी गुजरती हुयी दिखाई दे तो यह एक शुभ संकेत माना गया है
दोस्तो अगर एक सामान्य मनुष्य सव यात्रा या लाश को देखता है तो इससे उसकी धन प्राप्ति के संकेत मिलते है और यूज़ धन का लाभ होता है वही यदि कोई बीमार व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो इसका मतलब हुआ की जल्द ही वह ठीक होने वाला है और उसके कष्ट दूर होने वाले है
- सपने में ऊंट, गाय, हाथी, कछुआ, हिरन देखना
दोस्तो सपने में कछुआ, ऊंट, गाय, हाथी, हिरन आदि देखना बहुत शुभ मन जाता है इनका सपने में आना भी धन की प्राप्ति के संकेत देता है वही कछुआ को सपने में देखने से आवश्यकता से आशिक धन की प्राप्ति होती है तो हिरन को सपने में देखने से रुके हुए कार्य में सफलता, शीघ्र विवाह और धन की प्राप्ति होती है
सपने में शेर देखना | sapne me sher dekhna
अन्य सपने जिनसे धन की प्राप्ति होती है या धन प्राप्ति संकेत मिलते है
- सपने में आग जलाकर भोजन बनाना शुभ होता है और इससे नौकरी में तरक्की और धन प्राप्ति के संकेत मिलते है
- जबकि सिर्फ आग देखने से धन की प्राप्ति तो होती है मगर वह सही तरीके से नही होती
- दोस्तो सपने में आवारागर्दी या गुंडागर्दी करना भी धन प्राप्ति के संकेत देता है
- सपने में घर देखना या बहुमंजिला ईमारत देखना मन सम्मान बढ़ने और धन लाभ के संकेत देता है
- सपने में चींटी देखने से धन प्राप्ति का योग मन जाता है
- दोस्तो सपने में पखाना करना, पखाना खाना या देखना बहुत अधिक शुभ मन जाता है और इससे अधिक धन की प्राप्ति होती है वही शरीर में पखाना लग्न भी धन वृद्धि के संकेत देता है
- सपने में सांप, बिच्छू या कोई डरावना जिव जंतु देखना भी धन मिलने का संकेत देता है वही सांप को मरना मरना या पकड़ना दुश्मन पर विजय का संकेत देता है
- सपने में तुलसी देखना – सुभ संकेत होता है
b) शुभ सपने जिनसे मान सम्मान में वृद्धि हो, उज्जवल भविष्य, प्रतियोगिता में विजय, मनोकामना का पूर्ण होना आदि
- सपने में अंग दान करना
दोस्तो यदि सपने में आपके द्वारा अपने शारीर का कोई अंग दान में दिया जा रहा है तो इसका मतलब है की आपका भविष्य बहुत उज्जवल होने वाला है और आप पुरस्कृत होने वाले है
- आंवला देखना या खाना
सपने में आंवला का फल खला या देखना बहुत शुभ मन जाता है और यह इस बात का संकेत मन जाता है की जल्द ही आपकी कोई बहुत बड़ी मनोकामना पूर्ण होने वाली है
- सपने में आत्महत्या या ख़ुदकुशी करना या देखना
यदि आपने नींद में ये देख लिया हो की आप ख़ुदकुशी कर रहे है और दर जाये तो मई आपको ये बता दू की इसमें परेशां होने की कोई जरुरत नही है और उल्टा आपको खुश होने की जरुरत है क्युकी आत्महत्या करना लम्बी उम्र होने का एक संकेत है
- सपने में भगवान राम के दर्शन होना
भगवान राम जो की पुरुषोत्तम राम के नाम से जाने जाते है असत्य पे सत्य के विजय के प्रतिक भी है और भगवान राम को सपने में देखने मात्र से ही आपको किसी कार्य में सफलता पाने से कोई नही रोक सकता
अन्य शुभ सपने जिनसे मान सम्मान में वृद्धि हो, उज्जवल भविष्य, प्रतियोगिता में विजय, मनोकामना का पूर्ण होना आदि
- सपने में देवी देवता देखना शुख संपत्ति और धन वृद्धि के संकेत है
- सपने में चन्द्रमा देखने का मतलब यह है की आपको सम्मान की प्राप्ति होने वाली है
- सपने में चींटी को मरना शुभ होता है और इससे तुरंत सफलता की प्राप्ति होती है
- कलश दिखे तो समझ जाये की आपको सफलता मिलने वाली है
- कुंवा देखने पर सम्मान में वृद्धि होती है
- अगर सपने में खोपड़ी दिख जाये तो समझिये आपको बौधिक कार्यो में सफलता हासिल होने वाली है
- सपने में लोहे का घर देखना, घुंघरू की आवाज सुनना या कला घोडा देखना शुभ मन जाता है तथा इससे मान सम्मान में वृद्धि होती है
- सपने में जलेबी खाना या तबला बजाना दोनों का मतलब लगभग सामान ही होता है तथा जीवन शुख सुविधा पूर्वक गुजरेगा यही इसका संकेत होता है
B) अशुभ सपने कौन से होते है, अशुभ सपनों का मतलब और उनका फल
दोस्तो आप जानना चाहते है की अशुभ सपने कौन से होते है और हमें इनसे क्या नुकसान होने के संकेत मिलते है तो आपको यह पर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी अशुभ संकेत कुछ इस प्रकार के होते है –
अशुभ समाचार मिलने का संकेत
- शारीरिक चोट लगाना या शारीरिक कष्ट होने का संकेत (दुर्घटना, बीमारी आदि)
- परिवार में सम्पत्ति आदि के लिए कलेश उत्पन्न होना
- व्यापार में हानि होना
- मन हानि और असफलता मिलने का संकेत
- मृत्यु तुल्य कष्ट या मृत्यु होने का संकेत मिलता आदि
- सपने में जलती हुई अंगीठी देखना या अंगारों पे चलना
दोस्तो यदि सपने में आपको जलती हुई अंगीठी दिक्झायी दे या आप अंगारों पे चल रहे हो तो समझ ले की आपको अशुभ समाचार मिल सकता है या फिर आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है
- सपने में अंगुली काटना या अंगूठा चुसना
अंगुली काटना या अंगूठा सपने में चूसन इस बात का संकेत होता है की आपको पारिवारिक कलेश आदि का सामना करना पद सकता है यह किसी भी कारन वश हो सकता है या संपत्ति को लेकर भी विवाद खड़ा हो सकता है
- सपने में अजगर दिखाई देना
दोस्तो सपने में अजगर दिखाई देना शुभ और अशुभ दोनों ही फल देता है और यह अलग अलग लोगो के लिए अलग होता है यह सपने के माहौल के ऊपर भी निर्भर करता है अगर आप सपने में अजगर देखते है तो यह शुभ संकेत होता है और यदि आपको अजगर स्वतः ही दिखाई पद जाये तो यह व्यापर में हानि होने का भी संकेत देता है
- अस्त्र शस्त्र देखना या इससे स्वयं को कटा देखना
दोस्तो सपने में यदि आपको अस्त्र शस्त्र दिखाई दे तो ये भी एक अशुभ सपना मन जाता है और एक शुभ संकेत देता है तथा यह देखने से हमें मुक़दमे में हार का संकेत प्राप्त होता है तहत यदि इससे अगर स्वयं को कटा हुआ देखा जाये तो इसका मतलब होता है की जल्द कोई कष्ट होने वाला है
- सपने में अँधा व्यक्ति दिखाई देना
सपने में अँधा व्यक्ति दिखाई देने का अर्थ है की आपको अपने कार्य में कोई बाधा या रुकावट हो सकता है यदि अँधेरा दिखाई दे तो इसका मतलब हुआ की कोई विपत्ति आने के संकेत है
- सपने में आकाश से गिरना
दोस्तो अपने में कहावत सुनी होगी “आसमान से गिरे खजूर में लटके” ठीक इसी प्रकार आसमान से गिरते हुए सपने में अपने आप को देखने का तात्पर्य भी इसी प्रकार से होता है और इस बात का संकेत देता है की आप किसी संकट में फसने वाले है
कुछ अन्य अशुभ सपने, अशुभ सपनों का मतलब और उनका फल
- सपने में रुका हुआ आरा मशीन देखने का मतलब होता है जल्द ही कोई नया संकट आने वाला है चलता हुआ आरा मशीन संकट शीघ्र समाप्त होने का संकेत देता है
- सपने में इक्का देखना गृह कलेश का संकेत देता है इसके अलावा यह अतिथि आने की सुचना भी देता है
- सपने में इन्द्रधनुष देखने से धन हानि के साथ संकट भी बढ़ता है
- सपने में इश्तहार पढना का तात्पर्य है की आपके साथ धोका हो सकता है या आपके घर चोरी हो सकती है
- सपने में उल्लू देखना दुखो का संकेत है तथा इससे धन हानि होने का संकेत भी मिलता है
- दोस्तो सपने में ऊंट देखने से धन का लाभ होता है जबकि ऊंट की सवारी करना रोग ग्रस्त होने का संकेत देता है
- सपने में कटा सिर देखना – सर्मिन्दा होना
- कटोरा देखना – बनता हुआ काम बिगड़ सकता है
- कर्जा लेना – बिज़नस में घटा होना
- सपने में कसरत करना – बीमारी आ सकती है
- ऊँचे स्थान से कूदना – असफलता की प्राप्ति होना
- हीरा देखना – धन वृद्धि हो सकती है मगर संघर्ष बहुत करना पड़ सकता है
Video: सपनो का असली मतलब | Real meaning of Dreams
अंत में
दोस्तो उम्मीद है उपरोक्त दी हुई जानकारी आपको पसन्द आई होगी और आपके बहुत काम आएगी अब आपको Meaning of Dreams in Hindi (सपनों का मतलब हिन्दी में और सपनो के फल) क्या होता है समझ में आ गया होगा, यदि आपको हमारा यह लेख पसन्द आया तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने के साथ ही कमेंट सेक्शन में हमें जरुर बताये की आपको इस लेख के बारे में क्या अच्छा लगा , और यदि आपके कोई सुझाव या सिकायत है तो कमेंट करके हमें बताये
(Disclaimer: इस लेख में बताई गयी जानकारी सामान्य मान्यताओ पर आधारित है तथा hindiindia.co.in इनकी पुष्टि नहीं करता, किसी तथ्य पर अमल करने से पहले सम्बंधित विशेषज्ञ से अवश्य कंसल्ट करें)