25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life

25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life

“एक सकारात्मक नजरिया निर्माण को जन्म देता है वहीं नकारात्मक नजरिया विनाश को”

इस लेख में हम New Attitude Quotes on Attitude in hindi, Status & Attitude Shayari से जुड़े कुछ सुविचार और मनोभाव को जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे की हमारा Attitude किस प्रकार का होना चाहिए जीवन में सफल होने के लिए.

एट्टीटूड(Attitude) यानी हमारा रवैया यह दर्शाता है की किसी व्यक्ति अथवा परिस्थिति के सापेक्ष हमारा व्यव्हार कैसा है. अक्सर यह देखा जाता है की जो लोग अपने जीवन में सकारात्मक मनोभाव रखते है उन्हें जीवन में किसी भी काम में सफलता जरुर मिलती है.

यहा पर हम आपके लिए कुछ Attitude Quotes & Thoughts लेकर आये है जो आपके Attitude अथवा आपके मनोभाव को विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में प्रकट करता है.

Attitude Status in hindi

Attitude status in hindi
25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life 1

तू खुद को जानता है तुझे खुद पर विश्वास है तो तू कर लेगा,
ये दुनिया डरने वालों की नही, करने वालों को याद रखती है.

Attitude Status in hindi 2
25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life 2

कुछ नया करने की सोचेगा तो सोचते रह जायेगा,
पहले शुरू कर, सीख, और फिर यूज़ नए तरीके से कर.

हम हसकर बात कर लें तो हमें अपना आशिक़ मत समझ बैठना,
तुमारे जैसे रोज मिल जाते है राहों में.

मेरी ख़ामोशी को कमजोरी समझने की भूल मत करना,
हम तुम जैसो के मुह नही लगा करते.

Attitude quotes in hindi
25+ New Thoughts, Status, Quotes on Attitude in Hindi that will change your life 3

हथियार तो हम शौक के लिए रखते है,
खौफ के लिए हमारा नाम ही काफी है.

ईमानदार हूँ और अकेला भी हूँ,
तेरी तरह किसी का दल्ला नही हूँ.

Attitude Shayari in hindi

जीवन से बढकर कुछ भी नहीं
हो चाहे जैसी परिस्थिती
चाहे कुछ भी न बस में रहे
यह जीवन है तुझे जीना है

जीवन से बढ़कर क्या है यहां
इंसान क्यू इतना घबरा रहा
हो चाहे जैसी परेशानी
यह जीवन है तुझे जीना है
हर दर्दे ज़ख्म को पीना है

संघर्ष यहां हर मोड़ पे है
यहा कोई नहीं तेरा रखवाला
तू खुद का रखवाला बन जा
जो आए संकट कोई तो
तू अपना मसीहा खुद बन जा

तुझे हार नहीं बरदाश्त तो सुन
तू खुद का बाजीगर बन जा
खुद से ही खुद को जीत ले तू
अपने मन का तू सिकंदर बन जा ।

Follow me on YourQuotes.

Attitude Quotes in Hindi | Quotes on Attitude in hindi

Perfection आपकी काबिलियत से नही,
बल्कि Attitude हासिल होता है.

बारूद के ढेर पर बैठ के आग से खेलोगे,
तो जलकर खाक हो जाओगे.

जो लोग तुमे निचा दिखाने की कोशिश कर रहे है,
वह तुम्हे बता रहे है की तुम उनसे ऊपर हो.

Positive Attitude: एक दिन में नही होगा,
पर एक दिन जरुर होगा.

मुझे समझना बच्चो का खेल नही,
पहले थोड़े और बड़े हो जाओ.

मै अभी इतना अमीर नही हर चीज़ खरीद सकूँ,
और इतना गरीब भी नही की चंद सिक्को में बिक जाऊ.

अत्यधिक सोच हमें नकारात्मक बना देती है.

हम उस शहर के शहंशाह है,
जहां दिलों के टूटे मकान पाए जाते है.

मेरे कपड़ो से मेरी औकात का पता मत लगा लेना,
अक्सर कमल कीचड़ में खिला करते है.

Attitude Thoughts in hindi

खुश रहना है तो एक बात याद रखना,
उम्मीद खुद से रखना औरो से नही.

जरुरी नही हर काम का श्रेय मिले,
कुछ नेक कार्य ऊपर वाले की गवाही में भी करने चाहिए.

जीवन में सफलता सिर्फ कठिन परिश्रम से नही,
सकारात्मक रवैये से भी मिलती है.

ऐसा जीवन किस काम का,
की मरने के बाद कोई याद न रखे.

नेक दिल की दुवायें कभी खली नही जाती,
बस सही वक़्त पर कबूल होती है.

बड़ी से बड़ी बीमारी भी,
सकारात्मक विचारो की मुरीद होती है.

तुम अपने हक के लिए लड़ नही सकते,
तो उसे पाने की ख्वाहिश भी मत रखना
.

दो पैसे अधिक आ जाये तो औकात मत दिखने लगना,
जीने के लिए पैसे नही गरीब का अनाज काम आता है.

आजकल के युवाओमें Attitude को लेकर बहुत अलग धारणा रहती है और वह मानते है की Attitude उनको दुसरो से अलग बनाता है और शायद यह सही भी है आपने भी अक्सर यह देखा और महसूस किया होगा सफल लोगो का Attitude हमेशा Positive(सकारात्मक) रहता है अर्थात वह किसी भी समस्या का समाधान सोचते है न की समस्या को सोचकर परेशान होते है.

हर किसी के जीवन में किसी परिस्थिति को देखने के अक्सर दो नज़रिए होते है-

  • सकारात्मक नजरिया (Positive Attitude) और दूसरा
  • नकारात्मक (Negative Attitude)

एक नजरिया किसी भी परेशानी में अवसर खोज लेता है तो दूसरा किसी भी अवसर में परेशानी.

हरेक व्यक्ति का जीवन जीने का अपना खुद का एक नजरिया(Attitude) होता है और हर कोई किसी भी घटना, संबंधो और व्यव्हार के प्रति अलग प्रकार से React करता है

Positive Attitude Story:

एक बार एक राजा युद्ध में हार कर अपना सारा राजपाठ हार गया था अब उसमे इतनी हिम्मत नही बची थी की वह फिर से युद्ध के बारे में सोच भी सके, एक दिन वह एक पेड़ के निचे निराश होकर बैठा था और कुछ सोच रहा था तभी एक चीटी दिखाई दी.

चीटी अपने वजन से भारी कोई वस्तु लेकर बार बार पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी पर वह अपने कार्य में सफल नही हो पा रही थी लेकिन उसने हिम्मत नही हारी और अपना प्रयास जारी रखा और मात्र कुछ प्रयासों में ही वह ऐसा करने में सफल रही.

राजा को चीटी के इस जज्बे ने बहुत प्रभावित किया, राजा ने एक बार फिर से अपनी सेना को एकत्रित किया और अपने हारे हुए राज्य पर हमला कर दिया और अपना राज्य फिर से जीत लिया.

जानते है वह यह सब कैसे कर पाया, क्युकी राजा सकारात्मक रवैया(Positive Attitude) अपनाया अर्थात वह अपने हारने के गम में नही डूबा रहा बल्कि एक चीटी से प्रेरणा लेकर अपना प्रयास जारी रखा और सफल रहा.

ऐसे ही जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए हमें अपना नजरिया हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए और किसी भी समस्या को अवसर की तरह देखना चाहिए न की उससे परेशान होकर हार मान लेनी चाहिए.

यह भी देखें-


Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch