दोस्तों MBA की डिग्री एक जॉब में अच्छी पोजीशन हासिल करने के लिए बहुत आवश्यक होती है भारत में MBA College और MBA Students कि तादात तेजी से बध रही है ऐसे मे यदि देखा जाये तो एक Best MBA college सभी को मिल पान बहुत मुशकिल होत जा रह है Online MBA खस तौर पर उन लोगो के लिये अधिक जरुरत बनता जा रहा है जो लोग अभी किसी जॉब मे पहले से हि कार्यरत है ऐसे मे यदि आप भी अपने काम के सथ सथ Online MBA करने कि सोच रहे है तो यहा पर हम आपको Best Online MBA College, Fees Structure और इसकी मनयता के बारे मे जानना चहते है तो यहा पर आपको इससे जुदे सभि सवालो के जवाब मिलने वले है
Online MBA क्या है?

एक साधारण MBA course की तरह ही Online MBA भी एक तरह का पध्यक्रम course है जो 2 वर्षो का होता है इस पध्यक्रम में कॉलेज से MBA करने वालो और Online MBA करने वालो में फर्क सिर्फ इतना होता है की एक रेगुलर MBA करने के लिए हमें कॉलेज जाना पड़ता है वहीं Online MBA करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नही पड़ती है आप घर बैठे ही इसके लिए आवेदन एवं ऑनलाइन के माध्यम से ही पढाई भी पूरी कर सकते है.
Online MBA जादातर उन प्रोफेशनल के लिए होता है जो रेगुलर तरीके से MBA करने में सक्षम नही है अथवा जॉब करते है अथवा किसी प्रकार के व्यवसाय में है और अपनी एकेडेमिक नॉलेज और जानकारी को बढ़ाना चहते है अथवा अपनी जॉब में प्रमोशन के अवसर देख रहे है.
Online MBA की मान्यता
चुकी Online MBA एक व्यावसायिक पध्यक्रम है एवं इसमें किताबी ज्ञान से अधिक प्रैक्टिकल नॉलेज को अधिक वरीयता दी जाती है एवं एक तरह से देखा जाये तो रेगुलर पध्यक्रम के मान्यता अधिक होती है एवं जादातर जगह पर रेगुलर course को ही अधिक मान्यता दी जाती है मगर यदि आप एक वर्किंग प्रोफेशनल है तो आपले लिए Online MBA ही एक मात्र रास्ता है जिससे आप अपने प्रोफेशनल में प्रमोशन के अवसर प्राप्त कर सकते है.
हलाकि यदि आप वर्किंग में नही है तो आप को यही सलग दी जाती है की आप ऑनलाइन Online MBA की बजाये रेगुलर तरीके से ही MBA की पढाई करें. एवं Online MBA की वरीयता उन्ही को मिलती है जो पहले से ही कार्यरत है.
Online MBA के लिए योग्यता
वैसे तो Online MBA करने के लिए किसि ख़ास प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नही पड़ती है यह पर हमने आपको न्यूनतम योग्यता जो किसि भी परीक्षार्थी को ऑनलाइन के माध्यम से Online MBA करने के लिए आवश्यक है की जानकारी देने की कोशिस की है-
- आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है चुकी Online MBA एक पोस्ट ग्रेजुएशन स्टार का पध्यक्रम है जिसके लिए न्यूनतम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है.
- आपके पास आवश्यक POI(proof of identity) & POA(proof of address) होना चाहिए.
- Online MBA के लिए आप अपने जानकारी के हिसाब से किसी ऐसे कॉलेज का चुनाव कर सकते है जो भारत में Online MBA का course कराता हो, अन्यथा आप MBA के एंट्रेंस एग्जाम देकर भी रैंकिंग के हिसाब से कॉलेज चुन सकते है.