50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity

नमस्कार दोस्तो! कहा जाता है की दुनिया बदलनी है तो पहले खुद को बदलो, और खुद को बदलना है तो सकारात्मक(Positive) होना पड़ेगा. जी हां जब आपके अन्दर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है तो आप जो चाहे वो पा सकते है और जो चाहे वह कर सकते है, आज हम आपके लिए Positive Thoughts in Hindi लेकर आये है और उम्मीद करते है की आपके जीवन(Life) में सकारात्मकता(Positivity) जरुर आएगी.

Advertisement

यह कहा गया है की आप जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है या यूँ कहे की आप जैसा चाहते है या जो सोचते है उसे आप को पाने से कोई नही रोक सकता. सकारात्मक विचार(Positive Thoughts) आपके जीवन(Life) में महत्वपूर्ण स्थान रखते है और यह आपके सफलता में पूर्ण योगदान देते है.

हमारा मन ही हमारे जीवन का दर्पण है आप जो सोचते है वही आप है अर्थात आप जैसा बनना चाहते है वैसे ही सोच रखनी होती है यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक विचारो को शामिल कर लेते है तो आपको बड़ी से बड़ी सफलता(Success) आसानी से प्राप्त हो सकती है.

Advertisement

आज हम इस लेख के माध्यम से सकारात्मक विचारो(Positive Thoughts, Quotes) का संकलन प्रस्तुत करने जा रहे है और यह आशा करते है की आपको जीवन में सफलता का मार्ग सुनिश्चित करने में आपकी कुछ मदत कर पायें.

Positive Thoughts in Hindi

1. Positive Thoughts in Hindi About Life

Positive Thoughts in Hindi
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 1

जिस प्रकार हरेक सिक्के के दो पहलू होते है, उसी प्रकार शुख और दुःख भी जीवन का हिस्सा है.
हमें जीवन का मूल्य और उद्धेश्य को समझना होता है जो सकारात्मक विचारों से संभव है.


आप वो सब कुछ पाने के हक़दार है, जो आप सोचने की हिम्मत रखते है.

Advertisement

जो असफल होने का साहस रखता है, वही सही मायने में सफलता पाने का हक़दार होता है.


जीवन में वही इन्सान सुखी होता है, जो दुखी होने पर भी घबराता नही है.


Positive Thoughts in Hindi 2
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 2

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़े तो संकोच मत करना
यदि पाने वाली वस्तु आपके जीवन में अधिक मूल्यवान हो.

Advertisement

जीवन में जो भी मिला है, उसी में खुश रहना चाहिए.


जो धन से गरीब है उसको धन प्राप्त करने में समय लग सकता है
मगर जो मन से गरीब है, वह सदा गरीब ही रहेगा.


जिस दिन से मन को बेवकूफ बनाना सीख जाओगे, उस दिन से मुश्कुराना सीख जाओगे.

Advertisement

Positive Thoughts in Hindi about life 3
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 3

खुशिया वही खोजता है, जो अन्दर से दुखी होता है.
किसी की ख़ुशी का कारण बनें, बजाये किसी को दुःख देने के.


किसी की बुराई करोगे तो छोटे बन जाओगे
तारीफ करके खुद को बड़ा बनाना सीखो.


हां मै गम रखता हूँ, क्यों की मै दोस्त कम रखता हूँ.

Advertisement

Positive Thoughts in Hindi about life 4
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 4

दुनिया में कुछ भी बिना किसी कारण के नही है, जैसे जल, अग्नि और वायु का काम हमें जीवन देना है, वैसे ही आपके जीवन का भी कोई कारण है.


हमेशा वही करो जो आपके अंतरात्मा को सही लगे.


खुद की तुलना किसी और से करना उसी प्रकार है जैसे की चाय और कॉफ़ी की तुलना करना
दोनों के स्वाद प्रकार और मूल्य में बहुत अंतर है, भले कप में एक जैसे लगे.

Advertisement

2. Positive Thoughts in Hindi Success

Positive Thoughts in Hindi success 5
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 5

लोग कहते है जीवन में पीछे मुड़कर नही देखना चाहिए मै कहता हु
सफलता चाहते हो तो यह देखो, की आप पिछली जिन्दगी से बेहतर हो या नही.


अपने इमान का सौदा करके सफलता मिले तो यह किसी काम की नही.


सफलता की ख़ासियत है, यह उन्हें मिलती है जिनमे काबिलियत होती है

Advertisement

Positive Thoughts in Hindi success 6
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 6

सफलता के लिए वक़्त लगता है, यह एक दिन में नही मिलती,
पर कोशिश करने वालो को एक दिन जरुर मिलती है.


जो अपने काम से प्यार करता है, उसके लिए सफलता छोटी चीज़ है.


जीवन में चाहे जितनी कठिन परिस्थिति हो, सफल व्यक्ति के कदम नही डगमगाते है.

Advertisement

सफलता एक बार किये गए प्रयास से नही, बल्कि सतत प्रयासों का मिश्रण है.


कोई काम शुरू करने का सही समय नही होता, जितनी जल्दी शुरुआत होगी सफलता में उतना कम समय लगेगा.


सफलता का ज्ञान सब देते है, कैसे बने कोई नही बताता.

Advertisement

ईमानदारी बहुत महंगा शौख है हर कोई इसको रखना सबके बस की बात नही.


गलत को गलत और सही को सही कहने का साहस न हो
तो कुछ पाने की ख्वाहिश रखना छोड़ दो.


3. Positive Thinking Quotes in hindi

positive thinking quotes in hindi 7
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 7

कभी जिन्दगी में हतास होना, तो प्रकृति(Nature) से पूछना
उसके पास तुम्हारे सभी सवालों के जवाब है.

Advertisement

चिन्ता नकारात्मक सोच का जनक है, और सभी बीमारियों की जड़ भी है.


हमेशा दुसरो के हिसाब से जीते आये हो, खुश रहना है तो कभी खुद के हिसाब से जियो.


आपकी सभी समस्याओ का जवाब आपके पास है, कभी खुद से पूछ के देखो जवाब मिल जायेगा.

Advertisement

कभी-कभी ख़ामोशी ही हमारा सबसे बड़ा हथियार होता है.


positive thinking quotes in hindi 8
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 8

जब तक हार न जाओ हार मत मानना, क्यों की हार कर जो जीत जाये वही सिकंदर कहलाता है.


समय के साथ हर चीज़ बदल जाती है, खुद को भी बदलना सीख लो.

Advertisement

भोजन जितना धीमे पकता है, उसका स्वाद उतना अधिक होता है.
शुरुआत जितना धीमे होगी, सफलता उतना लम्बी टिकेगी.


positive thinking quotes in hindi 9
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 9

वक़्त की एक अच्छी बात यह है
यह कितना भी बुरा या अच्छा हो, बदलता जरूर है.


कामयाब लोग खुद के फैसले लेने में विश्वास रखते है
चाहे वह गलत ही क्यूं न हो, यूज़ सही करने का साहस रखते है.

Advertisement

बराबरी केवल अच्छाइयो की नही, बुरइयो की भी होनी चाहिए.


जीतने का मजा तभी है, जब सब आपकी हार का तमाशा देखने आये हों.


4. Positive Thoughts in Hindi for Students

दुनिया में किसी भी परीक्षा में कॉम्पीटिशन इतना बढ़ गया है की छात्रों को जल्दी सफलता(Success) नही मिल पाती ऐसे में हताशा और निराशा से बचने के लिए सभी छात्रों को सकारात्मक सोच(Positive Thinking) रखना बहुत आवश्यक है.

Advertisement

ज्ञान हमारे जीवन के अंधकार को मिटाता है.


आप चाहे किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण कर रहे हों, ये Positive Thoughts in Hindi for Students उन सभी छात्रों के लिए है जिन्हें अपने जीवन में सफलता की कामना है.

positive thinking quotes in hindi 10
50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity 10

अधूरी शिक्षा और अधुरा ज्ञान आपको बर्बाद कर सकते है.

Advertisement

छोटी सी झोपडी में भी अच्छी शिक्षा और परवरिश मिल जाए, तो बड़े से बड़ा महल खड़ा किया जा सकता है.


गणित के सवाल भी तब तक ही मुश्किल लगते है, जब तक उन्हें सही से समझ ना लिया जाये.


जो आपके वश में नही यूज़ सोचकर समय बर्बाद करने से बेहतर है, जो आपके हाथ में है उसे सही कर लिए जाए.

Advertisement

शिक्षक आपको रास्ता दिखा सकता है, चलना आपको अकेले ही पड़ता है.


ज्ञान एक ऐसी मूल्यवान वस्तु है, जिसे आपसे कोई चुरा नही सकता.


अभी और इसी वक़्त से शुरू हो जाओ, क्युकी पढने का और कुछ करने का सही वक़्त नही होता.

Advertisement

सकारात्मक सोच एक जलते दिए की तरह है, जो अपने चारो तरफ सदा प्रकाश फैलता है.


जितना आप खुद को समझते है, आप उससे कहीं जादा बेहतर और बुद्धिमान है.


यह भी देखें-

Advertisement

अंत में

दोस्तो हमें उम्मीद है की यह पर दिए हुए 50+ Best Positive Thoughts in hindi आपको पसन्द आये होंगे. यदि आपके कोई सुझाव अथवा सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें.

हमारे फेसबुक पेज को like करें.

Advertisement

Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

1 thought on “50+ Best Positive Thoughts in Hindi About Life, Success and Positivity”

  1. Your Content is amazing and I am glad to read them. Thanks for sharing the Blog.this blog is very helpful information for every one.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch