नमस्कार दोस्तो! कहा जाता है की दुनिया बदलनी है तो पहले खुद को बदलो, और खुद को बदलना है तो सकारात्मक(Positive) होना पड़ेगा. जी हां जब आपके अन्दर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है तो आप जो चाहे वो पा सकते है और जो चाहे वह कर सकते है, आज हम आपके लिए Positive Thoughts in Hindi लेकर आये है और उम्मीद करते है की आपके जीवन(Life) में सकारात्मकता(Positivity) जरुर आएगी.
यह कहा गया है की आप जैसा सोचते है वैसे ही बन जाते है या यूँ कहे की आप जैसा चाहते है या जो सोचते है उसे आप को पाने से कोई नही रोक सकता. सकारात्मक विचार(Positive Thoughts) आपके जीवन(Life) में महत्वपूर्ण स्थान रखते है और यह आपके सफलता में पूर्ण योगदान देते है.
हमारा मन ही हमारे जीवन का दर्पण है आप जो सोचते है वही आप है अर्थात आप जैसा बनना चाहते है वैसे ही सोच रखनी होती है यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक विचारो को शामिल कर लेते है तो आपको बड़ी से बड़ी सफलता(Success) आसानी से प्राप्त हो सकती है.
आज हम इस लेख के माध्यम से सकारात्मक विचारो(Positive Thoughts, Quotes) का संकलन प्रस्तुत करने जा रहे है और यह आशा करते है की आपको जीवन में सफलता का मार्ग सुनिश्चित करने में आपकी कुछ मदत कर पायें.
Positive Thoughts in Hindi
1. Positive Thoughts in Hindi About Life

जिस प्रकार हरेक सिक्के के दो पहलू होते है, उसी प्रकार शुख और दुःख भी जीवन का हिस्सा है.
हमें जीवन का मूल्य और उद्धेश्य को समझना होता है जो सकारात्मक विचारों से संभव है.
आप वो सब कुछ पाने के हक़दार है, जो आप सोचने की हिम्मत रखते है.
जो असफल होने का साहस रखता है, वही सही मायने में सफलता पाने का हक़दार होता है.
जीवन में वही इन्सान सुखी होता है, जो दुखी होने पर भी घबराता नही है.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़े तो संकोच मत करना
यदि पाने वाली वस्तु आपके जीवन में अधिक मूल्यवान हो.
जीवन में जो भी मिला है, उसी में खुश रहना चाहिए.
जो धन से गरीब है उसको धन प्राप्त करने में समय लग सकता है
मगर जो मन से गरीब है, वह सदा गरीब ही रहेगा.
जिस दिन से मन को बेवकूफ बनाना सीख जाओगे, उस दिन से मुश्कुराना सीख जाओगे.

खुशिया वही खोजता है, जो अन्दर से दुखी होता है.
किसी की ख़ुशी का कारण बनें, बजाये किसी को दुःख देने के.
किसी की बुराई करोगे तो छोटे बन जाओगे
तारीफ करके खुद को बड़ा बनाना सीखो.
हां मै गम रखता हूँ, क्यों की मै दोस्त कम रखता हूँ.

दुनिया में कुछ भी बिना किसी कारण के नही है, जैसे जल, अग्नि और वायु का काम हमें जीवन देना है, वैसे ही आपके जीवन का भी कोई कारण है.
हमेशा वही करो जो आपके अंतरात्मा को सही लगे.
खुद की तुलना किसी और से करना उसी प्रकार है जैसे की चाय और कॉफ़ी की तुलना करना
दोनों के स्वाद प्रकार और मूल्य में बहुत अंतर है, भले कप में एक जैसे लगे.
2. Positive Thoughts in Hindi Success

लोग कहते है जीवन में पीछे मुड़कर नही देखना चाहिए मै कहता हु
सफलता चाहते हो तो यह देखो, की आप पिछली जिन्दगी से बेहतर हो या नही.
अपने इमान का सौदा करके सफलता मिले तो यह किसी काम की नही.
सफलता की ख़ासियत है, यह उन्हें मिलती है जिनमे काबिलियत होती है

सफलता के लिए वक़्त लगता है, यह एक दिन में नही मिलती,
पर कोशिश करने वालो को एक दिन जरुर मिलती है.
जो अपने काम से प्यार करता है, उसके लिए सफलता छोटी चीज़ है.
जीवन में चाहे जितनी कठिन परिस्थिति हो, सफल व्यक्ति के कदम नही डगमगाते है.
सफलता एक बार किये गए प्रयास से नही, बल्कि सतत प्रयासों का मिश्रण है.
कोई काम शुरू करने का सही समय नही होता, जितनी जल्दी शुरुआत होगी सफलता में उतना कम समय लगेगा.
सफलता का ज्ञान सब देते है, कैसे बने कोई नही बताता.
ईमानदारी बहुत महंगा शौख है हर कोई इसको रखना सबके बस की बात नही.
गलत को गलत और सही को सही कहने का साहस न हो
तो कुछ पाने की ख्वाहिश रखना छोड़ दो.
3. Positive Thinking Quotes in hindi

कभी जिन्दगी में हतास होना, तो प्रकृति(Nature) से पूछना
उसके पास तुम्हारे सभी सवालों के जवाब है.
चिन्ता नकारात्मक सोच का जनक है, और सभी बीमारियों की जड़ भी है.
हमेशा दुसरो के हिसाब से जीते आये हो, खुश रहना है तो कभी खुद के हिसाब से जियो.
आपकी सभी समस्याओ का जवाब आपके पास है, कभी खुद से पूछ के देखो जवाब मिल जायेगा.
कभी-कभी ख़ामोशी ही हमारा सबसे बड़ा हथियार होता है.

जब तक हार न जाओ हार मत मानना, क्यों की हार कर जो जीत जाये वही सिकंदर कहलाता है.
समय के साथ हर चीज़ बदल जाती है, खुद को भी बदलना सीख लो.
भोजन जितना धीमे पकता है, उसका स्वाद उतना अधिक होता है.
शुरुआत जितना धीमे होगी, सफलता उतना लम्बी टिकेगी.

वक़्त की एक अच्छी बात यह है
यह कितना भी बुरा या अच्छा हो, बदलता जरूर है.
कामयाब लोग खुद के फैसले लेने में विश्वास रखते है
चाहे वह गलत ही क्यूं न हो, यूज़ सही करने का साहस रखते है.
बराबरी केवल अच्छाइयो की नही, बुरइयो की भी होनी चाहिए.
जीतने का मजा तभी है, जब सब आपकी हार का तमाशा देखने आये हों.
4. Positive Thoughts in Hindi for Students
दुनिया में किसी भी परीक्षा में कॉम्पीटिशन इतना बढ़ गया है की छात्रों को जल्दी सफलता(Success) नही मिल पाती ऐसे में हताशा और निराशा से बचने के लिए सभी छात्रों को सकारात्मक सोच(Positive Thinking) रखना बहुत आवश्यक है.
ज्ञान हमारे जीवन के अंधकार को मिटाता है.
आप चाहे किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण कर रहे हों, ये Positive Thoughts in Hindi for Students उन सभी छात्रों के लिए है जिन्हें अपने जीवन में सफलता की कामना है.

अधूरी शिक्षा और अधुरा ज्ञान आपको बर्बाद कर सकते है.
छोटी सी झोपडी में भी अच्छी शिक्षा और परवरिश मिल जाए, तो बड़े से बड़ा महल खड़ा किया जा सकता है.
गणित के सवाल भी तब तक ही मुश्किल लगते है, जब तक उन्हें सही से समझ ना लिया जाये.
जो आपके वश में नही यूज़ सोचकर समय बर्बाद करने से बेहतर है, जो आपके हाथ में है उसे सही कर लिए जाए.
शिक्षक आपको रास्ता दिखा सकता है, चलना आपको अकेले ही पड़ता है.
ज्ञान एक ऐसी मूल्यवान वस्तु है, जिसे आपसे कोई चुरा नही सकता.
अभी और इसी वक़्त से शुरू हो जाओ, क्युकी पढने का और कुछ करने का सही वक़्त नही होता.
सकारात्मक सोच एक जलते दिए की तरह है, जो अपने चारो तरफ सदा प्रकाश फैलता है.
जितना आप खुद को समझते है, आप उससे कहीं जादा बेहतर और बुद्धिमान है.
यह भी देखें-
- Attitude Quotes in Hindi
- Two Line Quotes in Hindi
- Nature Quotes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi
- Mahatma Gandhi Quotes in Hindi
अंत में
दोस्तो हमें उम्मीद है की यह पर दिए हुए 50+ Best Positive Thoughts in hindi आपको पसन्द आये होंगे. यदि आपके कोई सुझाव अथवा सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें.
हमारे फेसबुक पेज को like करें.
Your Content is amazing and I am glad to read them. Thanks for sharing the Blog.this blog is very helpful information for every one.