2 Line Quotes in Hindi: दोस्तो कभी कभी हमें जीवन में जब हम उदास(Sad) होते है या फिर नकारात्मक ख्याल(Negative Thoughts) हमारे मन में आते है, हमें जरुरत होती है कुछ नया सोचने और नया करने की, ऐसे में ये two Line Quotes in Hindi या 2 Line Status in Hindi हमारे लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करते है और कुछ करने के लिए नया उत्साह हमारे मन में जगाते है.
Two Line Quotes in Hindi | Two Line Status in Hindi
दोस्तो हमारे द्वारा आपको यहा पर Two Line Quotes in Hindi दिए जा रहे है और हमको यह पूर्ण विश्वास है की आपको ये Quotes पसन्द आयेंगे और आपके जीवन में मूल्यवान साबित होंगे.
2 लाइन के कोट्स या स्टेटस से हमें मूल्यवान विचारों को कम शब्दों में समझने में मदत मिलती है साथ ही हमारे Facebook Page को like करना न भूले.

“इश्वर पर विश्वास है तो हो जायेगा,
खुद पर विश्वास है तो कर लोगे”
“पूरा संसार मनुष्य के अंतर्मन का दर्पण है,
वह जैसा सोचता है वैसे इसको बना देता है”
“जिसके अन्दर दर और संका ने जगह बना लिया
उसका हारना तय है”
“समय सबके लिए समान है
सही दिशा में लगाया जाये तो सफलता मिलती है”
यह भी देखें – motivational quotes in hindi
“अपने सपनो को हलके में न लें
यही आपके जीने की वजह है”
“आप जो चाहे वो कर सकते है
इस बात पर कोई संदेह नही होना चाहिए”
“सबसे बेहतर होना जरुरी नही
अपने कल से बेहतर बनिए”
“खुद को विश्वास दिलाये आप कर सकते है
आपको कोई रोक नही सकता”
“अपने मन में दोहराइए ‘आने वाला समय बेहतर होगा’
और फिर कमाल देखिये”
यह भी देखें – Nature Quotes in Hindi
Two Line Quotes in Hindi on Life
दोस्तो हम सभी क जीवन में कई उतार चढ़ाव आते रहते है और जीवन में शुख और दुःख सदा बना रहता है ऐसे समय में हमें उदास नही बल्कि उत्साहित रहने की जरुरत होती है ऐसे में किसी भी प्रकार की प्रेरणा जैसे की Two Line Quotes in Hindi on Life अगर मिल जाये तो हम पुनः उसी जोश और उत्साह के साथ अपने काम में लग जाते है और अपने दुखो को भुलाकर एक ख़ुशी का अनुभव करते है.
“जब तक आप कोशिश नही करेंगे
आप कैसे कह सकते है की हार जायेंगे”
“जब तक यह हो नही जाता
असंभव सा लगता है”
“कोई काम यदि कठिन है
इसका मतलब यह नही की वह असंभव है”
“गुजरे हुए कल के बारे में सोचते रहोगे
तो आने वाला कल भी खो दोगे”
“दुसरे क्या सोचते है यह जितना कम सोचोगे
उतना ही खुश रहोगे”
“लोहा गरम हो तो हथौड़ा मारो
और नही है तो इंतज़ार मत करो”
“एक बार हार जाने पर लड़ाई ख़त्म नही होती
जितने के लिए लगातार लड़ना होता है”
“अगर इतने में ही खुश हो
तो इतना ही मिलेगा”
Two Line Quotes in Hindi on Love
दोस्तो प्यार (Love) करने वालो के लिए Two line quotes in hindi on love का बहुत अधिक महत्व होता है क्यों की अपने दिल का हाल दो लाइनों में व्यक्त करना कम शब्दों में गहरी बातों को बताने के जैसा होता है ऐसे में कई बार हमें Two line quotes in hindi on love की जरुरत होती है और हम आपके लिए ऐसे ही quotes लेकर आये है.
“गर यकीं न हो तुजे हमारे प्यार पे, पूछ लेना आसमान से
ये दिल धड़कता है बस हमारा तेरे नाम से”
“अपने प्यार का इज़हार उसके इस तरह किया
जोड़ लिया मेरा नाम अपने नाम के आगे”
“तेरे मेरे प्यार का बस इतना हिसाब है
मुलकात हो न हो प्यार बेहिसाब है”
“अपने दिल में तुमारी हजारो यादे रखता हु
मई तुम्हे तुमसे भी जादा प्यार करता हु”
यह भी देखें- Positive Thoughts in Hindi
“मेरी यादो को छुपा लेना कुछ इस तरह अपने दिल में
पुच ले कोई तो बताना जिन्दगी है मेरी”
“गुस्सा भी तुमारा इतना प्यारा लगता है
की हर समय तुम्हे तंग करने का मन करता है”
“तेरा प्यार इस कदर बस गया है मेरी नजरो में
की तेरे बिना ये दुनिया धुंधली लगती है”
1 thought on “Two Line Quotes in Hindi, 2 Line Status in Hindi on Love, Life, Attitude, Sad with images”