एप्पल कंपनी के मालिक का नाम क्या है? | एप्पल किस देश की कंपनी है?

दोस्तो एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है एप्पल कंपनी बहुत से टेक्नोलॉजी गैजेट्स और डिवाइस बनती है जिसमे से सबसे प्रसिद्द इसका I-Phone है जिसके दुनिया के सभी देशो में इस्तेमाल किया जाता है आप अक्सर न्यूज़ में एप्पल कंपनी और इसके प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ते होंगे लेकिन क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की है की एप्पल कंपनी के मालिक का नाम क्या है और एप्पल किस देश की कंपनी है जी हा दोस्तो ऐसे सवाल आपके मन में भी जरुर आते होंगे तो आज हम आप को इसे बारे में बताने वाले है.

Advertisement
एप्पल कंपनी के मालिक का नाम क्या है
एप्पल कंपनी के मालिक का नाम क्या है? | एप्पल किस देश की कंपनी है? 1

एप्पल कंपनी मालिक नाम

एप्पल कंपनी को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियाक और रोनाल्ड वेन ने 1976 में स्थापित किया था उन्होंने इस कंपनी को पर्सनल कंप्यूटर बनाने और उसकी बिक्री करने के लिए किया था बाद में इसको एप्पल कंप्यूटर के नाम से जाना गया और बाद में स्टीव जॉब्स ही इस कम्पनी के मुख्य अधिकारी बनें कुछ विवाद होने के कारन विज्नियक ने कंपनी को छोड़ दिया था हालांकि कुछ समय बाद स्टीव जॉब्स ने भी विवाद के चलते एप्पल कम्पनी से इस्तीफा दे दिया और आगे चलकर एक नयी कंपनी नेक्स्ट की स्थापना की, 05 अक्टूबर 2011 को स्टीव जॉब्स की कैंसर के चलते मृत्यु हो गयी थी.

एप्पल कंपनी में इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम ‘मकिन्तोस’ और इसके ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस(GUI) के डिजाईन और डेवलपमेंट में स्टीव जॉब्स का बहुत बड़ा हाथ है स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद टीम कूक को कंपनी के उत्तराधिकारी का कार्यभार सौंपा गया था तब से लेकर आजतक टीम कूक ही कंपनी का कार्यभार CEO के पद पर संभल रहे है कम्पनी के शेयर धारको में भी टीम कूक सबसे ज्यादा शेयर्स के मालिक है.

Advertisement

एप्पल किस देश की कंपनी है

एप्पल कंपनी अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर कुपर्तिनो कैलिफ़ोर्निया में स्थित है जो की संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) में स्थित है इस हिसाब से यह कहा जा सकता है की एप्पल कम्पनी अमेरिका देश की कंपनी है एप्पल कंपनी कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटरसॉफ्टवेर , इलेक्ट्रॉनिक्स , ऑनलाइन सेवा आदि के क्षेत्रो में कार्य करती है

कहा जाता है की एप्पल कंपनी को शुरुआत में एक गैराज में शुरू किया गया था और इसका सबसे पहला उत्पाद एक कंप्यूटर था जिसे वोजनियक द्वारा अपने हाथों से बनाया गया था कंपनी को कंप्यूटर बनाने के क्षेत्र में सफलता तब मिली जब कंपनी ने मकिन्तोस नमक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर को बनाया उसके बनने के बाद कम्पनी के कोम्पुतेरो की बिक्री में तेज़ी आयी.

2007 में जब स्टीव जॉब्स ने एप्पल कंप्यूटर का नाम बदल कर केवल एप्पल कर दिया और कुछ नए उत्पादों की भी घोषणा की जैसे की एप्पल Iphone और एप्पल टीवी इसके अलावा कम्पनी के ipad, ipod आदि ऐसे प्रोडक्ट्स को लांच किया जिनसे कम्पनी में उपभोक्ताओ की रूचि बढ़ी, एप्पल का iphone smartphone की दुनिया में क्रांति लाने वाला प्रोडक्ट था जिसके प्रसिद्धि एक बहुराष्ट्रीय उत्पाद के र्रोप में हुयी और अज भी दुनिया भर में इसके iphone और macbook (कंप्यूटर) इस्तेमाल किये जाते है.

Advertisement

एप्पल कम्पनी के बारे में

एप्पल कंपनी का पूरा नाम एप्पल इंक०
एप्पल कंपनी का मुख्यालयकुपर्तिनो, USA
एप्पल कंपनी के उत्पादकंप्यूटर हार्डवेयर , सॉफ्टवेर, इलेक्ट्रॉनिक, क्लाउड कंप्यूटिंग , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
एप्पल कंपनी की स्थापना1 अप्रैल 1976, कुपर्तिनो में
एप्पल कंपनी के संस्थापकटीम कूक, स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेन
एप्पल कंपनी के कुल कर्मचारी1,47,000
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.apple.com

यह भी देखे:-

तालिबान का मतलब

रात का पर्यायवाची शब्द

Advertisement

Avatar of editorial team Hindi India

हिन्दी इंडिया वेबसाइट पर हिन्दी में जानकारी के लिए निरंतर विजिट करते रहे यह पर आपको टेक, ब्लॉग्गिंग, शायरी, कोट्स, भारत के त्यौहार आदि के बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch