जीवन परिचय
Gandhi Jayanti 2022: गांधी जी के बारे में 10 रोचक बातें जो आपको जरूर जानना चाहिए
Gandhi jayanti 2022: दोस्तो देश के राष्ट्रपिता का दर्जा प्राप्त हमारे बापू महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के महान क्रांतिकारी नेताओ में से एक है इनकी अहिंसा और बिना मार काट वाली राजनीती के सभी कायल थे गांधी जी के विचार और उनकी नीतिया अधिकतर महान क्रांतिकारियों के लिए तो कल्पना मात्र ही थी और इसपर विश्वास करना की इन नीतियों के तहत देश को आजादी दिलाई जा यह एक सुनहरा सपना जैसा लगता था.