The Gray Man Trailer: देशी बॉलीवुड से विदेशी हॉलीवुड में शामिल हो चुके है धनुष,आ रही है इनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रेलर हुआ लांच
मगलवार 24-मई-2022 को Netflix youtube चैनल पर धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म The Gray Man का Traler रिलीज़ हो चूका है ट्रेलर देख कर लगता है यह एक धाशु एक्शन फिम होने वाली हैइस फिल्म में धनुष के साथ क्रिश एवांश, रयान गोसलिंग, रेगे जीन पेगे और एना दे अरमास भी नजर आ रहे है बताया जा रहा है की यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर लांच होने वाली है.