Online Business Ideas: 2023 इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online business ideas) के बारे में आपको बताने जा रहे है जो की भारत के 2023 में 10 सर्वोच्च बिज़नस के सुझाव हो सकते है, 

Advertisement

दोस्तो आज की डेट में कौन अपना बिज़नस नही करना चाहता है, जी हा हर कोई अपना खुद का एक काम सुरु सरना चाहता है जिससे वो एक रेगुलर इनकम का सोर्स बना सके यहा तक की जो लोग नौकरी के पेशे में है वो लोग भी अपना खुद का एक ऐसा काम डालने का सोच रहे है जिससे की एक साइड by साइड इनकम का सोर्स बन सके, दोस्तो करोना महामारी के बाद सभी को यह अंदेशा हो गया है की हमारे पास एक से अधिक कमी के साधन होने बहुत ही आवश्यक है।

बहुत से लोगो का यह भी मानना होता है की कोई व्यापर सुरु करने के लिए उनको अधिक पैसो की आवश्यकता होती है पर हम आपको कुछ एसे कम निवेश में Online Business Ideas-ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में भी बताएँगे जिनको आप 2021 बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है।

Advertisement

दोस्तो ऑनलाइन बिज़नस तो हर कोई शुरू करना चाहता है पर हर किसी के पास एक सक्सेसफुल बिज़नस शुरू करने की सही रणनीति और जानकारी हर किसी के पास नही होती है।

हम आपको यहा पर जो भी सुझाव देने जा रहे है उनको आपक सोच समझ कर अच्छी रणनीति के साथ शुरू करेंगे तो भविष्य में जरुर ही लाभ करी साबित होंगे. और आप आने वाले समय में एक सक्सेसफुल बिज़नस मेन बन सकते है।

Online Business Ideas:

online Business Ideas
online Business Ideas

Online Business Ideas: दोस्तो आपको बता दे की आप 2022 में नया व्यापर करने की सोच रहे है तो उससे पहले कुछ बाते जान लेना आपके लिए अच्छा रहेगा-

Advertisement
  • 2022 बहुत सरे छोटे व्यापर आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते है और जिसे आप अपने घर से भी बिना कोई झंझट कर सकते है
  • दोस्तो बिज़नस वही चुने जो आपको लगत है की आप को उसके बारे में थोडा बहुत आईडिया पहले से होना चाहिए
  • कोई भी व्यापर तभी संभव है जब बाज़ार में उस वस्तु की डिमांड हो जिसे आप बेचने जा रहे है
  • यह लेख ऐसे सभी लोगो के लोए है जो 2022 में अपना बेहतरीन व्यापर सुरु करना चाहते है तो कृपया इसे ध्यान से पढ़े और किसी संका की स्थिति हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

दोस्तो कोरोना वायरस ने 2020 के बाद लोगो के जीने का तरीका बदल दिया है लोग बाग द्वारा जिन वस्तुओ और सेवाओ का उपयोग करते थे आज वो कोम्प्लेतेली चंगे हो चुके है पहले दुकान और रेस्टुरेंट का बिज़नस करके जो लोग सफलता पा लेते थे वो आज की डेट में ऑनलाइन प्रोडक्ट डिलीवरी और खाने की वस्तुओ की डिलीवरी ऑनलाइन करने की तरफ जादा ध्यान दे रहे है क्यों की आजकल लोग ऑनलाइन सेवाओ का उपयोग करना जादा पसन्द करते है लोगो को घर बैठे है अपनी जरुरत की चीजो और सेवाओ का आनंद लेना जादा प्रेफर किया जा रहा है

तो चलिए सुरु करते है आपको बताना What is the best online business to start in 2022? या आप 2022 में कौन से वो बिज़नस है जो स्टार्ट कर सकते है –

Advertisement

 1. ONLINE PRODUCT SELLING BUSINESS ( ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने का व्यापार ) – online business ideas

हम सब जानते है की कोरोना कल से ही लोगो ने घर से निकलना कम कर दिया है और लोगो को फिजिकली दुकान पर या मॉल में जाकर सामान खरीदने से जादा अच्छा ये लगता है की वो घर बैठे ही अपना सामान ऑनलाइन मंगवा ले, ऐसे में ONLINE PRODUCT SELLING का BUSINESS आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है दोस्तो अगर आपके पास पहले से कोई बिज़नस है तो आप इसको बड़े ही आसानी से सुरु कर सकते है और अगर आप नई सुरुआत करने का सिच रहे है तो भी आपको थोड़ी बहुत रिसर्च के बाद आप उरु कर सकते है आईये जानते है की इस बिज़नस के लिओये आपको क्या चीजो की आवश्यकता होती है –

  •   GST NUMBER (GSTIN) – दोस्तो कोई भी ऑनलाइन बिज़नस करने के लिए आपके पास एक GST नंबर की जरुरत होती है जिसको आप किसी C.A. से आसानी से बनवा सकते है अपने बिज़नस के जरुरत के हिसाब से,
  •  PRODUCT – आप क्या प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते है ये आपको पहले से ही पता होना चाहिए और आपको एक ऐसे प्रोडक्ट से start करना चाहिए जिसकी कीमत या लगत बहुत कम हो, जैसे की आप स्टार्टिंग में मोबाइल फ़ोन की जगह मोबाइल बेक कवर, USB CABLE, EAR फ़ोन आदि सस्ती चीजो से सुरुआत कर सकते है,
  •  ONLINE PLATFORM की समझ –आप ONLINE बिज़नस दो तरह से start कर सकते है पहला तो आपके पास आपकी खुद की वेबसाइट/ऑनलाइन प्लेटफार्म हो या फिर आप पहले से एश्ताब्लिस्ट प्लेटफार्म जैसे की AMAZON, FLIPKART आदि, को यूज़ करके भी आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन sell कर सकते है इसके लिए आपको इन प्लेटफार्म की थोड़ी बहुत समझ की भी और technical नॉलेज की भी आवश्यकता पड़ेगी और आप धीरे धीरे उसुअल हो जायेंगे फिर आप आसानी से साड़ी चीजे कर ले जायेंगे,
  • INVESTMENT – ऑनलाइन बिज़नस के लिए आपको कम से कम 20000 – 50000 तक का इन्वेस्टमेंट लगेगा जो की एक बिज़नस start करने के लिए आवश्यक धनराशी है
  • कमाई – दोस्तो कोई भी बिज़नस आपको सुरुआत से ही पैसा नही देने लगेगा बल्कि इसके लिए कुछ समय देना होता है लगभग 2 – 3 महीने आपको ये सोचना होगा की मुझे केवल इन्वेस्टमेंट करना है मुनाफा नही कमाना है और धैर्य बनाये रखना होता है तभी आप भविष्य में सक्सेसफुल बन सकते है

2.  SOCIAL MEDIA MARKETING BUSINESS ( सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नस)

दोस्तो सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नस आने वाले समय का एक बेहतरीन व्यपार होने वाला है, जैसे जैसे लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रहे है वैसे वैसे ही ये बिज़नस ग्रो कर रहा है, हम सब आजकल अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पे बिता रहे है या इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है, और इसी कारन यह बिज़नस का स्कोप भी काफी बढ़ गया है और इसे हम most trending business in india भी बोल सकते है आईये जानते है की इस बिज़नस के लिए क्या चीजो की आवश्यकता होती है–

  •   TECHNICAL KNOWLEDGE – दोस्तो अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसको आप ऑनलाइन sell करके अच्छा पैसा बना सकते है तो आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा, इसके लिए आपको google या फेसबुक के जरिये ADD RUN करके उन लोगो तक पंहुचा जा सकता है जिनको उस प्रोडक्ट की वास्तव में जरुरत होती है और आपको इसके लिए काम्पैग्न बनाना सीखना होता है फिर आप आसानी से ये कर सकते है
  • आप YOUTUBE या google पर search करके आसानी से सिख सकते है की कैसे ऑनलाइन काम्पैग्न बनाये जाते है

3.   STOCK MARKET

दोस्तो स्टॉक मार्किट की बात करे तो लोगो का यह मानना है की यह एक जुआ होता है लेकिन कुछ बड़े इन्वेस्टर्स ने इसको गलत साबित करते हुए आज की डेट में करोणों रुपये स्टॉक मार्किट से बना लिए है

Advertisement

अगर आपने राकेश झुन्झुन वाला का नाम सुना होगा तो आपको पता होगा की कैसे उन्होंने 5000 रुपये से सुरुआत करके आज की डेट में हजारो करोडो रुपयियो के मालिक है,

लेकिन मई आपको इसकी सलाह नही देता हु की आप भी स्टॉक मार्किट खेल के पैसा कमाए बल्कि यदि आपको स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट करना है तो आपको इसकी अच्छी समझ होनी चाहिए

कोई भी कंपनी आपको स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह स्लोगन जरुर बताती है की ‘STOCK MARKET INVESTMENT IS SUBJECT TO MARKET RISK’ इसीलिए आप अगर स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको इसकी अच्छे से ट्रेनिंग लेने के बाद ही करना चाहिए.

Advertisement

4.   FREELANCING BUSINESS

FREELANCING एक ऐसा बिज़नस या जॉब है जिसे आज की डेट में दुनिया में बहुत से लोग अपनी नौकरी के साथ करके लाखो रुपये कम रहे है, जी है इसको आप साइड बिज़नस की तरह भी कर सकते है लेकिन ये बिज़नस उन्ही लोगो के लिए है जिनके पास पहले से ही कोई स्किल है जिसको बेचकर के वो पैसा कम सकते है जैसे वेबसाइट डेवलपमेंट, APP डेवलपमेंट, LOGO डिजाईन आदि

  • SKILL – इसके लिए पहले आपको कोई स्किल सीखना पड़ता है  जैसा की ऊपर आपको बताया गया है मेरा मानना है की हर किसी के पास कोई न कोई स्किल जरुर होती है आपको जरुरत होती है तो उसको पहचानने की और जो भी अपने स्किल को पहचान लेता है वो आने वाले समय में बहुत पैसे कमाता है
  • PLATFORM – वैसे तो आपको बहुत सरे प्लेटफार्म मिल जायेंगे जहा प आप अपनी स्किल को बेच सकते है लेकिन में कुछ महत्वपूर्ण प्लेटफार्म आपको यहा बाताने जा रहा हु – FREELANCER.COM, UPWORK, FIVERR आदि कुछ ऐसे मुख्या प्लेटफार्म है जिनपे जाकर आप अपनी स्किल के हिसाब से अपने आपको रजिस्टर कर सकते है
  • INVESTMENT – इस बिज़नस के लिए जो मैं जरुरत होती है वह है एक laptop या computer और internet
  • कमाई – इस बिज़नस  में कमाई बहुत है और आप जितना मेहनत करते हो उतना कम सकते हो

5.    CONTENT WRITING (BLOGGING)

content राइटिंग या blogging आजकल बहुत प्रचलित है लाखो लोग दुनिया में blog बनाकर लाखो करोडो रुपये कम रहे है, लेकिन एक कड़वा सच ये भी है की इसमें लाखो में से एक दो ही सफल होते हैऔर इसमें सफलता का सबसे बड़ा राज यह है की आपको हार नही माननी चाहिए.

ऐसा में इसलिए बता रहा हु क्यों की मैंने भी आज से पहले कई सरे blog बनाये है लेकिन मुझे भी सफलता इस्ति आसानी से नही मिली.

Advertisement

इसीलिए आपको blogging की सुरुआत करने से पहले यह सोच के करना चाहिए की आप blogging से पैसे कमाने के लिए नही कर रहे है, और इसकी सुरुआत यह सोच के करे की यह आपका passion है और आपको यह करना अच्छा लगता है और जब आपका blog पोपुलर हो जाये फिर ही आप इससे कमाने के बारे में सोचे.

blogging से कई तरीको से आप पैसे कम सकते है जो इस प्रकार है –

  • GOOGLE ADS – जब आपका blog या वेबसाइट पोपुलर हो जाती है तो इसपर काफी यूजर डेली विजिट करते है और google ADS एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लोग्स पर एड्स दिखा सकते है और google आपको ऐड दिखने और ऐड पर क्लिक करने के पैसे देता है इसके लिए आपको google ADSENSE के लिए अप्लाई करना होता है
  • AFFILIATE – आप अपनी वेबसाइट या blog पर किसी ऐसे प्रोडक्ट को recommend करके पैसे कम सकते है जिसके बारे में आप लिख रहे हो या जो उससे रिलेटेड हो, जैसे की यदि आप फैशन के बारे में लिखते है तो आप t-shirts का एफिलिएट लिंक अपनी वेबसाइट पर दे सकते है और जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है

6.       SEO EXPERT

दोस्तो SEO EXPERT एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपके गिरते हुए ऑनलाइन बिज़नस को उचाईयो तक लेकर जाता है जैसे जैसे ऑनलाइन का चलन बढ़ रहा है ऐसे व्यक्ति की जरुरत बढती जा रही है जो आपके बिज़नस को ऑनलाइन प्रमोट करके ग्राहकों को आपके पास ले आये और आपके प्रोडक्ट को sell करवा सके,

Advertisement

SEO EXPERT आपके वेबसाइट को google में रैंक करने के लिओये जिम्मेदार होता है ताकि जब कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ search करे तो आपको search में ऊपर पाकर आपकी वेबसाइट पर जाये और आपका प्रोडक्ट खरीद सके.

यह एक बहुत ही कम लगत वाला बिज़नस है और आप इसको चाहे तो अपने घर से ही कर सकते है या फिर आपको एक छोटा सा ऑफिस खोल सकते है जहा 4-5 लोगो की टीम के साथ आसानी से यह काम कर साकेत है

यह बिज़नस पूरी तरह से ऑनलाइन होता है और आपको फिजिकली कुछ नही करना होता है इस कारन इसमें इन्वेस्टमेंट भी लगभग न के ही बराबर होता है

Advertisement

आपको इसके लिए एक प्रोफेशनल टीम की जरुरत होती है जो अलग अलग स्किल के महारथी होते है जैसे, content राइटर, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, ADS एक्सपर्ट आदि

7.    YOUTUBE VIDEOS

आप अगर कैमरा के सामने बोलने पर अच्छे है और आपको लगता है की आप लोगो को एंटरटेन कर सकते है या कुछ सिखा सकते है तो आपको यौतुबे पर अपना अकाउंट और अपना चैनल जरुर बनाना चाहिए.

दोस्तो JIO के आ जाने के बाद से और DATA उसेस का रेट कम हो जाने के बाद ऑनलाइन VIDEOS देखने वालो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है और इसके साथ ही बहुत से नए YOUTUBER को भी सक्सेस मिली है

Advertisement

YOUTUBE पर आप सुब्क्रिबेर्स को बढाकर जो लोग आपकी VEDIO को हर बार देखते है आप अच्छा खासा पैसा कम सकते है

इसके लिए आपको बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही होती है आपको बस एक कैमरा की जरुरत होती है या फिर आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी अच्छी तरीके से VIDEOS बनाकर उसे YOUTUBE पर अपलोड करके पैसा कम सकते है

इससे कमाई भी आपको उसी तरीके से होती है जैसा की आपको blog या WEBSITE से होती है जी है जैसे की – GOOGLE ADS, AFFILIATE MARKETING आदि

Advertisement

इन्वेस्टमेंट की बात करे तो वो लगभग न के बराबर ही है और एक बार आपका यौतुबे चैनल पोपुलर हो जाने के बाद आपको पैसो की कमी नही रहती है

8.    ONLINE TEACHING

दोस्तो जैसे जैसे internet की दुनिया बढ़ रही है लोग ण्ळीण प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना भी बढ़ने लगा है और आजकल news से लेकर एंटरटेनमेंट अदि के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेने लगे है

वैसे ही आप देख सकते है की एजुकेशन भी पूरी तरह से ऑनलाइन होने के कगार पर है, जी हा आप एक एक्साम्प्ले के तौर पर यह समझ सकते है की कैसे KHAN ACADEMY जो एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है 2006 में सुरु हुआ आऔर आज आसमान की बुलंदियों को छु रहा है जी हा KHAN ACADEMY का फेन बेस आज की डेट में इतना बढ़ गया है की वो चाहे तो करोडो रुपये कम सकते है और कम भी रहे है

Advertisement

अगर आपको भी किसी सब्जेक्ट की अच्छी समझ है और आपको लगता है की आप इसको ऑनलाइन किसी को पढ़ा या समझा सकते है तो आपको भी ये बिज़नस जरुर start करना चाहिए क्युकी इसका आने वाले समय में बहुत जादा स्कोप है

9.    ONLINE COURSE CREATER

 दोस्तो अगर आपको लगता है की हर समय उपस्थित रहकर पढ़ना एक मुश्किल काम है और आप अपने हिसाब से course तो तैयार करके ऑनलाइन sell करना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा विकल है की आप ऑनलाइन COURSES तैयार करके उनके ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आसानी से sell कर सकते है

इसके लिए आपके पास बहुत से प्लेटफार्म अवेलेबल है जिनका इस्तेमाल कर सकते है जैसे की – udemy, COURSERA आदि कुछ मुख्या प्लेटफार्म है जिनपे बहुत से लोग विश्वास करते है और अच्छा CUSTOMER बसे है

Advertisement

10.   HOSTEL OWNER ( AIRBNB )

दोस्तो क्या आपको पता है की आप अपने घर, मकान, गेराज यहा तक की एक छोटे से रूम को भी एक होस्टल या होटल के रूप में बदल सकते है और यही नही आपके इस छोटे से होस्टल में लोग देश विदेश से आकर ठहर सकते है

जी हा ऐसा ही एक प्लेटफार्म है AIRBNB जो यह सुविधा प्रदान करता है की आप अपने छोटे से घर को भी एक डेस्टिनेशन होटल से रूप में बदल सके और दुनिया के कोने कोने से लोग आकर वहा पर ठहर सके

AIRBNB पे जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और अगर आपका घर भी किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर है या आपको लगता है की आपके आस पास घुमने वाली जगहे है जहा पर विदेशी लोग आना जाना पसन्द करते है तो आपको यह जरुर ट्राई करना चाहिए

Advertisement

आजकल वे टूरिस्ट जो दुनिया घुमने के सौखीन है ऐसे जगहों की तलाश में रहते है जो की एक अच्छे बजट में हो और किसी डेस्टिनेशन के आसपास हो, इसके चलते यह बिज़नस आपके लिए काफी बेनेफिसिअल साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: –

Advertisement

Avatar of Priya Singh

3 thoughts on “Online Business Ideas: 2023 इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके”

  1. I do accept as true with all of the ideas you have presented to your post.
    They are really convincing and will definitely work.

    Nonetheless, the posts are too quick for
    novices. Could you please lengthen them a bit from next time?
    Thanks for the post.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

iQOO Z6 Lite 5G Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लांच Redmi 11 Prime a Budget 5G phone in India NASA’s Artemis-1 Rocket Launch JIO Phone 5G Launch