मुद्रास्फीति किसे कहते हैं? Inflation Meaning in Hindi
Inflation Meaning in Hindi: दोस्तो बता दें की महंगाई दर का बढ़ना अथवा रोजमर्रा की इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओ की कीमतों में उछाल आने को ही मुद्रास्फीति अथवा अंग्रेजी में Inflation कहते है आज हम इस लेख के माध्यम से यह जानेंगे की मुद्रास्फीति का क्या कारण होता है, इससे आम-जन के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और सरकार द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के क्या उपाय किये जाते है.